जिंदगी के ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब हम ढूंढते रहते हैं जवाब मिलता भी है पर तब तक कई और सवाल हमारे सामने खड़े हो जाते हैं
जिंदगी की परिभाषा हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है, कोई कहता है की जिंदगी एक रंगमंच है और हम सब अपना अपना किरदार निभा रहे हैं। तो कोई कहता है जिंदगी एक ट्रेन की तरह है.
zindagi-par-50-best-shayari |
जो समय की पटरी पर तेजी से दौड़ रही है और हमें राह में कई लोग मिलते हैं, उनसे जान पहचान होती है कुछ दूर तक हो साथ भी होते हैं, और फिर वह अपने मंजिल की तरफ हम अपनी मंजिल की तरफ ।
वैसे आदमी की असल मंजिल तो मौत ही है, क्योंकि हम सब मरने के लिए ही जीते जा रहे हैं। लेकिन एक शायर, या कवि जब अपनी कल्पनाओं और एहसासों को शब्द का रूप देता है, तो जिंदगी के कई और रंग दिखाई देते हैं।
आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए बड़े शायरों द्वारा लिखी गई life shayari in hindi लेकर आया हूं। तो चलिए पढ़ते हैं जिंदगी पर कुछ बेहतरीन शायरियां , shayari on life zindagi quotes in hindi, zindgi status in hindi shayari on life | zindagi shayari | zindagi sad shayari | hindi shayari on life | zindagi shayari in hindi | zindagi attitude shayari in hindi | jindagi ki shayari | zindagi par shayari | shayri on life in hindi | zindagi na milegi dobara shayari | zindagi shayari in english | zindagi shayari 2 line
zindagi shayari in hindi | जिंदगी पर शायरी
zindagi sad shayari |
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।Ek Saans Sabke Hisse Se Har Pal Ghat Jaati Hai,
Koi ji leta hai Jindagi Kisi Ki kat Jaati Hai.
कंधे पर बैग आज भी है बस फर्क इतना है , कि पहले किताबें लेकर घूमता था और आज जिम्मेदारियां लेकर घूमता हूं। kandhe per bag Aaj Bhi Hai Bus Fark Itna hai, ki pahle kitabe Lekar ghumta tha aur aaj jimmedariyan Lekar ghumta hun.
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।Dekha Hai Jindagi ko Kuchh itne Kareeb se,
Chehre Tamam Lagne Lage Hain Ajeeb se.
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर।mujhse naraj hai To Chhod De Tanha Mujhko,
Aye Zindagi Mujhe Roj Roj Tamasha na Banaya kar.
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।
maayane zindagi ke badal gaye ab to
kaee apane mere badal gaye ab to,
karate the baat aandhiyon mein saath dene ki
hawa chali aur sab mukar gaye ab to. zindagi sad shayari
यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना,
कोई इत्तेफाक नहीं है,
किसी ने बहुत मेहनत की है
मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए।
yah mera tootana aur toot kar bikhar jaana,
koi ittephaak nahin hai,
kisi ne bahut mehanat ki hai
mujhe is haal tak pahunchaane ke liye.
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता।Badal Jaati Hai Jindagi Ki sacchai use Waqt,
Jab Koi Tumhara, Tumhare Samne Tumhara Nahin Hota.
बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना
तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत
आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे,
बाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत
- आलोक श्रीवास्तव
baazaar ja ke khud ka kabhi daam poochhana
tum jaise har dukaan mein saamaan hain bahut
aawaaz bartanon ki ghar mein dabi rahe,
baahar jo sunane vaale hain shaitaan hain bahut
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।
saste Mein loot Leti Hai yah Duniya Aksar unhen,
jinhe Khud ki kimat ka andaza Nahin Hota...
Shayari on Life | ज़िंदगी शायरी हिंदी में
जिंदगी पर शायरी |
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी हैsirf Saanse hi Chalte Rahane ko hi Jindagi Nahin Kahate,
Aankhon Mein Kuch khwab Aur Dil Mein ummide Hona bhi jaruri hai.
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था
हमीं सो गए दास्तां कहते-कहते
- साकिब लखनवी
zamaana bade shauq se sun raha tha
hameen so gae daastaan kahate-kahate
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल हैyah Jindagi bus sirf Pal Do Pal Hai Hai
jismein Na To Aaj Hai aur na hi kal hai,
jeelo Is Jindagi Ka Har Pal Is Tarah
Jaise bus Yahi Jindagi ka sabse Hasin Pal Hai. zindagi shayari in hindi
आँखों को अश्क का पता न चलता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता
aankhon ko ashk ka pata na chalata
dil ko dard ka ehasaas na hota
kitana haseen hota jindagi ka safar
agar milakar kabhi bichhadana na hota
हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको,
परेशान करते करते जिंदगी भी थक जाएगी।
Hamesha haste rahiye Ek Din aapko,
pareshan Karte Karte Jindagi bhi thak Jayegi.
जितने हरामखोर थे कुर्बों ज़वार में
परधान बनके आ गये अगली कतार में
- अदम गोंडवी
jitane haraamakhor the kurbon zavaar mein
paradhaan banake aa gaye agali kataar mein
कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए
- यूसुफ़ बहजादKuchh Aise Silsile bhi Chale Jindagi ke sath,
kadiyan Mili Jo Unki to janjeer Ban Gaye.
यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
- अदम गोंडवी
yoon khud kee laash apane kaandhe par uthaaye hain
ay shahar ke vaashindon ! ham gaanv se aaye hain
Zindagi Attitude Shayari in Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी
जी लो जिंदगी शायरी |
बदनाम तो बहुत हूं मैं इस जमाने में,
तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया है।Badnaam to bahut Hoon Main Is Jamane mein, Tu Bata tere sunane mein kaun sa kissa Aaya Hai.
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं हैjo Lamha Sath use Jee Bhar Ke Jee lena na,
yah Kambakht Jindagi Bharose Ke Kabil Nahin Hai.
अपने ही घर में मेहमान
बन कर आना जाना हुआ,
जब से शहर में शुरू कमाना हुआ।
Apne Hi Ghar Mein Mehman ban kar aana jana hua,
Jab Se Shahar Mein Shuru Kamana hua.
नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
nainon mein tha raasta, hirday mein tha gaanv
hui na poori yaatra, chhalani ho gaye paanv.
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना
zindagi se apana har dard chhupa lena
khushi na mile to gam gale laga lena
koi agar kahe mohabbat aasaan hoti hai
to use mera toota hua dil dikha dena shayari on life
मुझको उस वैद्य की विद्या पे तरस आता है
भूखे लोगों को जो सेहत की दवा देता है
- नीरज
mujhako us vaidy kee vidya pe taras aata hai
bhookhe logon ko jo sehat kee dava deta hai.
हथेली पर रखकर, नसीब अपना
क्यूँ हर शख्स, मुकद्दर ढूँढ़ता है
अजीब फ़ितरत है, उस समुन्दर की
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूँढ़ता है
hatheli par rakhakar, naseeb apana
kyoon har shakhs, mukaddar dhoondhata hai
ajeeb fitarat hai, us samundar ki
jo takaraane ke liye, patthar dhoondhata hai
Best Zindagi Shayari in Hindi| रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
शिकायतें कम किया कीजिए जनाब
आप जो जिंदगी जी रहे हो
वो जिंदगी भी किसी के लिए सपना है
Shikayaten kam Kiya Kijiye Janab,
Aap Jo Jindagi ji rahe ho,
Vo Jindagi bhi kisi ke liye Sapna hai.
शुक्रिया ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।Shukriya Jindagi Jeene Ka hunar Sikha Diya
Kaise Badalte Hain Log Chand kagaj Ke Tukdon Ne Bata Diya,
Apne pariyon ki pahchan ko Aasan bana diya
Shukriya Aye Jindagi Jeene Ka hunar Sikha Diya.
मंजिलें तो हासिल कर ही लेगें
कभी किसी रोज
ठोकरें कोई जहर तो नहीं
जो खाकर मर जायेगें
manjilen to haasil kar hi legen kabhi kisi roj
thokaren koi jahar to nahin jo khaakar mar jaayegen.
ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है.
khaamoshi se museebat aur bhi sangeen hotee hai,
tadap aye dil tadapane se zara taskeen hotee hai.
चाहे जिधर से भी देखिए बदशक्ल ही लगूंगा,
मैं जिंदगी के जख्मों का ताजा निशान हूं।
Chahe Kidhar per bhi dekhiae badshakl hi lagunga,
main Jindagi ke jakhmon ka taaja Nishan hun... zindagi shayari in english
नज़दीकी अक्सर दूरी का कारन भी बन जाती है
सोच समझकर घुलना-मिलना अपने रिश्तेदारों में
चांद अगर पूरा चमके तो उसके दाग़ खटकते हैं
एक न एक बुराई तय है सारे इज़्ज़तदारों में
- आलोक श्रीवास्तव
nazadeeki aksar doori ka kaaran bhi ban jaati hai,
soch samajhakar ghulana-milana apane rishtedaaron mein,
chaand agar poora chamake to usake daag khatakate hain,
ek na ek burai tay hai saare izzatadaaron mein.
कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी.
kabhi aansoo to kabhi khushi dekhi,
hamane aksar majaboori aur bekasi dekhi,
unakee naaraazagi ko ham kya samajhen,
hamane to khud apani takadeer ki bebasi dekhi.
मशहूर होना पर मगरुर ना होना,
कामयाबी से नशे मे चूर ना होना
मिल जाए सारी कायनात आपको अगर,
इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना.
mashahoor hona par magarur na hona,
kaamayaabi se nashe me chour na hona
mil jaye saari kaayanaat aapako agar,
isake liye apano se kabhi door mat hona.
सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहां
किसी का काश, तो
किसी का .अगर,छूट ही जाता हैSab Kuchh Hasil Nahin Hota Jindagi Mein Yahan,
Kisi Ka Kash to Kisi Ka Agar chhut hi jata hai.
ये सोचना ग़लत है के' तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बेख़बर नहीं.
अब तो ख़ुद अपने ख़ून ने भी साफ़ कह दिया,
मैं आपका रहूंगा मगर उम्र भर नहीं.
- आलोक श्रीवास्तव
ye sochana galat hai ke tum par nazar nahin,
masaroof ham bahut hain magar bekhabar nahin.
ab to khud apane khoon ne bhi saaf kah diya,
main aapaka rahoonga magar umr bhar nahin.
कुछ गलत फैसले जिंदगी का
सही मतलब सिखा देते हैं।
Kuchh galat Faisle Jindagi Ka
Sahi matlab Sikha Dete Hain...
ज़िदगी से तो क्या शिकायत हो
मौत ने भी भुला दिया है हमेंJindagi Se To Kya Shikayat Ho,
Maut Ne Bhi Bhula Diya Hai Hamen. zindagi sad shayari
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम
jeena chaaha to jindagi se door the ham
marana chaaha to jeene ko majaboor the ham
sar jhuka kar kabool kar lee har saja
bas kasoor itana tha ki bekasoor the ham
ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।Jindagi bhi Tawaif Ki Tarah hoti hai,
Kabhi Majboori main Aati Hai Kabhi Mashoori mein.
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है,
और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है।
kuchh baaton ka javaab sirph khaamoshi hoti hai,
aur yakeen maano ye bahut khubasoorat javaab hota hai.
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं,
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।
aaya hee tha khayaal ki aankhen chhalak padi,
aansoo kisi ke yaad ke kitane kareeb hain.
Shayari on Zindagi | जी लो जिंदगी शायरी
zindagi quotes |
गुरुर क्या ही करें ए रब, अपनी जिंदगी पे,
जो पाया है यहां पे, वो जूठन है किसी की..
- मुकेश जोशी
guroor kya hi Karen Aye rab apni Jindagi pe,
Jo Paya Hai Yahan pe vah Jhooth Hai Kisi Ki.
ज़िंदगी की दौड़ मे कच्चा रह गया,
सीखा नही फ़रेब बच्चा रह गया।Jindagi Ki Daud mein Kacche Rah Gaya,
Shikha Nahin Fareb baccha Rahe Gaya.
ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैJindagi Ka falsafa Bhi Kitna Ajeeb hai,
Shamen Katti Nahin aur saal Gujarte Chale Ja Rahe Hain.
कोई सुलह करवा दे जिंदगी की उलझनों से,
बड़ी तलब सी लगी है आज मुस्कुराने की।
Koi sulah Karva De Jindagi Ki uljhano se,
Badi Talab Si lagi hai aaj muskurane ki.
हम तुम मिले न थे तो जुदाई का था मलाल
अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई
- जलील मानकपुरी
ham tum mile na the to judai ka tha malaal
ab ye malaal hai ki tamanna nikal gai. shayari on life
कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दीKuch Is Tarah Fakir Ne Jindagi Ki Misal Di,
Mutthi Mein dhaul li Aur Hawa Mein Uchhal Di.
कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगीKuchh jaruraten Puri to Kuchh Khwahishen Adhuri,
Inhi sawalo ke jawab hai Jindagi.
समझ जाता हूँ मीठे लफ़्ज़ों में छुपे फरेब को,
ज़िन्दगी तुझे समझने लगा हूँ आहिस्ता आहिस्ता.samajh jata hun Mithe Lafzon Mein Chhupe Fareb ko,
Jindagi Tujhe samajhne Laga Hun Ahista Ahista.
फटी जेब सी ज़िन्दगी, सिक्को से दिन लो
आज फिर इक गिर कर गुम हो गया.Fati Jeb Si Jindagi Sikkon se din,
Lo, Aaj Fir Ek Girkar gum ho gaya.
Shayari on Life in Hindi | मेरी जिंदगी शायरी
zindagi status hindi |
बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है..
Bade Honge to Jiyenge Jindagi Apne hisab se,
bachpan ke is Khyal per ab bahut Hansi Aati Hai...
ज़िन्दगी हर हाल में एक मुकाम माँगती है,
किसी का नाम तो किसी से ईमान माँगती है
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे
रूठ जाए तो मौत का सामान माँगती हैंJindagi Har Hal mein Main Ek Mukam mangti hai
Kisi Ka Naam to Kisi Se Iman mangti hai,
Badi Hiffajat se Rakhna padta hai Dost ise
Ruth Jaaye to Maut Ka Saman mangti hai.
मन का कुछ भी नहीं सांस के योग हैं
गम हो या हो खुशी दोनों ही रोग हैं
आप रोती हुई उम्र के साथ हम
जिंदगी से निभाते हुए लोग हैं
man ka kuchh bhi nahin saans ke yog hain
gam ho ya ho khushi donon hi rog hain
aap roti hui umr ke saath ham
jindagi se nibhaate hue log hain
मुस्कुराकर हर जख्म सहने की आदत क्या हो गई,
जिंदगी तो हर सितम मुझ पर ही आजमाने लगी है।
muskurakar Har jakhm sahne ki Aadat kya ho gai,
Jindagi To Har Sitam Mujh per bhi aajmane Lagi Hai.
जिस दिन किताब-ए-इश्क की तक्मील हो गई,
रख देंगे ज़िन्दगी तेरा, बस्ता उठा के हम।Jis Din Kitab-ye-Ishq Ki takmeel Ho Gai,
Rakh Denge Jindagi Tera Basta uthake ham. zindagi shayari
हमने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन
खाक हो जाएंगे हम तुमको खबर होने तक
- ग़ालिब
hamane maana ki tagaaphul na karoge lekin
khaak ho jaenge ham tumako khabar hone tak
- gaalib
ये समय एक अनूठा उपन्यास है
जिसमें अपना अभी होना अनायास है
प्यास का ये सफर है बड़ी दूर का
जबकि घर तो नदी के बहुत पास है
- अमन अक्षरyah Samay Ek anutha upnyas Hai
jismein Apna Bhi hona anayas hai,
Pyaas ka ye safar hai Badi Dur ka
ka jabki ghar to Nadi Ke Bahut Paas Hai.
ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँyah Jindagi Jo Mujhe karzdar Karti Rahi,
Kabhi Akele Mein Mile To hisab karun.
Also Read😍👇
ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने,
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरहJindagi Jisko Tera Pyar Mila vo Jaane,
Ham to nakam hi Rahe chahane Walon Ki Tarah.
ऐसी भी अदालत है जो रूह परखती है
महदूद नहीं रहती वो सिर्फ़ बयानों तक
हर वक़्त फ़िज़ाओं में महसूस करोगे तुम
मैं प्यार का ख़ुशबू हूं, महकूंगा ज़मानों तक.
aisi bhi adaalat hai jo rooh parakhati hai
mahadood nahin rahati vo sirf bayaanon tak
har vaqt fizaon mein mahasoos karoge tum
main pyaar ka khushaboo hoon, mahakoonga zamaanon tak.
छोड़कर साथ जुदा एक रोज हो जानी है
शिकवा क्या मैं करूं तेरे बिछड़ जाने का,
जब एक रोज अपनी ही जिंदगी
बेवफा हो जानी है।
Chhodkar sath Juda Ek Roj Ho Jaani hai
Shikva Kya Main Karun Tere bichhad Jaane ka
jab Ek Roj Apni hi Zindagi bewafa jo jani hai. zindagi shayari in hindi
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
- ग़ालिब
hazaaron khvaahishen aisi ki har khvaahish pe dam nikale
bahut nikale mere aramaan lekin phir bhee kam nikale
क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत... ऐ जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार मेंkya bech kar Ham khariden Fursat aye Jindagi,
Sab Kuchh To girvi pada hai jimmedari ke Bajar mein.
तकदीरें बदल जाती हैं,
जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो;
वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है
‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते.takdeer Badal Jaati Hain Jab
Jindagi Ka Koi maksad Ho,
Varna Jindagi cut hi Jaati Hai
takdeer Koi exam date date.
ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता हैJindagi Ki Rahon Mein Aisa Aksar Hota Hai,
faishla jo Mushkil ho vah hi Behtar Hota Hai.
Best Shayari On Zindagi | जिंदगी का सच शायरी
shayari on life |
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूँ कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता.Shikayaten to bahut Hai Tujhse Aye Jindagi
per chup is Liye hun Ki, jo Diya Tune,
Vo bhi bhuton ko Naseeb Nahin Hota.
तोड़ कर कोई मानक नहीं आए हैं
अपने हिस्से कथानक नहीं आए हैं
जिंदगी ने मुसलसल पुकारा हमें
हम यहां तक अचानक नहीं आए हैं.
- अमन अक्षर
tod kar koi maanak nahin aaye hain
apane hisse kathaanak nahin aae hain
jindagi ne musalasal pukaara hamen
ham yahaan tak achaanak nahin aaye hain.
ज़िन्दगी दरस्त - ए - ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया।
zindagi darast - e - gam thee aur kuchh nahin,
ye mera hee haunsala hai kee daramyaan se guzar gaya.
खुलकर हंसे एक जमाना हो गया
तुझसे मिले थे कभी,
एक फसाना हो गया।Khul kar Hase Ek Jamana Ho Gaya, Tujhse Mile The Kabhi Ek Fasana Ho Gaya.
जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं,
जिंदगी में हालात जो भी हों
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।Jindagi Mein chhanv Hai To Kabhi dhup hai
Aye Jindagi Na Jaane Tere kitne Roop Hain,
Jindagi Mein Halat jo bhi ho
lekin Jindagi Mein Muskurana Nahin Bhula Karte Hain.
चाहा है तुझको तेरे तगाफुल के बावजूद,
ऐ ज़िन्दगी तू भी याद करेगी कभी हमें।Chaha Hai Tujhko Tere Tagaful ke bavjud,
Jindagi Tu Bhi Yad Karegi kabhi hamen. zindagi sad shayari
वही रंजिशें वही हसरतें न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी न गुज़र सकी न खत्म हुई।Vahi Ranjisen, Vahi hasraten na hi Darde Dil Mein Kami Hui,
Hai Ajeeb Si Meri Jindagi Na Gujar Saki na khatm Hui.
Also Read😍👇
Hindi Shayari on Life | जी लो जिंदगी शायरी
zindagi quotes |
एक दिन अपनी खामोशी ही,
सब का हिसाब कर देगी।Ek Din apni Khamoshi hi, Sab Ka hisab Kar Degi.
मौत से कैसा डर. मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है.Maut Se Kaisa Dar minton Ka Khel hai,
Aafat to Jindagi hi varshon Chala karti hai.
ना जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
घर खामोश है, और ऑनलाइन शोर हैNa Jaane Jindagi Ka Ye Kaisa daur Hai,
Ghar Khamosh Hai Aur online Shor Hai.
ऐ मौत कितनी वफ़ा है तुझमें
मैं आज आज़माना चाहता हूँ
जि़न्दगी ने बहुत रूलाया है मुझे
तेरा साथ मिले तो मैं
जिंदगी को रूलाना चाहता हूँ. jindagi ki shayari
कोई आज तक न समझा कि शबाब है तो क्या है
यही उम्र जागने की, यही नींद का ज़माना
- नुसूर वाहिदी
Also Read😍👇
Zindagi ki Sachai Shayari in Hindi | रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का,
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी।gairon se puchti hai Tarika nijat ka,
Apno ki shaajison Se Pareshan Jindagi.
एक जीवन जन्म कितने झेला हुआ.
मुझ में शामिल हुआ तो यह मेला हुआ
अपने हिस्से का सब मुझको जीते गए
मैं अकेला ही था तो अकेला हुआ.Ek Jivan Janm kitne Jhela hua
Mujhme Shamil Hua Tu yah Mela hua,
Apne Hisse ka sab Mujhko jite Gaye
main Akela Hi Tha So Akela hua.
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते आंखों में
कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है
उम्र उलझन हुई कोई हल ना मिला
सौ जन्म तक किए कोई फल ना मिला
यूं तो इतिहास में हम अमर हो गए
हमको जीवन भरा कोई पल ना मिला.
- अमन अक्षर
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।Jo padha hai use Jina hi Nahin Hai Mumkin,
Jindagi Ko Main kitabon Se Alag Rakhta hun. shayri on life in hindi
कभी फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।Kabhi Fursat Mile Jab Bhi to Ranjise Bhula Dena,
Kaun Jaane Sanson Ki Mohlat kahan tak hai.
बस एक नजर है ले-दे के अपने पास,
क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से।bus Ek Najar hi le de ke apne Paas,
Kyon Dekhen Jindagi Ko Kisi Ki Najar se.
Also Read😍👇
Zindagi Attitude Shayari in Hindi | मेरी जिंदगी शायरी
बेहिसाब हसरतों के बीच,
तलाश सब की एक ही है
एक टुकड़ा सुकून का।behisab hasraton Ke bich, Talash Sabki ek hi hai. "Ek tukra sukun ka"
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है.
ये ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन तुम्हारे हक में
और दुसरे दिन तुम्हारे मुखालिफ में,
जिस दिन हक में हो उस दिन गुरुर मत करना
और जिस दिन तुम्हारे मुखालिफ हो उस दिन सब्र करना।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।hajaron Uljhnen Rahon Mein Aur Koshishe behisab,
Isi Ka Naam Hai Jindagi Chalte rahiye Janab.
चूम लेता हूँ हर मुश्किल को अपना मान कर मैं,
क्यूँकि ज़िन्दगी कैसी भी है, है तो मेरी ही। shayari on life
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।Jindagi Mein Aise log bhi Hote Hain,
jinhen Ham paa Nahin Sakte sirf chat sakte hain.
Zindagi Shayari Quotes in Hindi | Jindagi ki Shayari
zindagi status |
बड़ा मुश्किल है जज्बातों को अल्फाजों में लिखना
जैसे पानी पर, पानी से, पानी लिखना।Bada Mushkil Hai jajBaton ko alfazon Mein Likhna, Jaise Pani par, Pani Se, Pani Likhna.
जीत भी मेरी और हार भी मेरी
तलवार भी मेरी और धार भी मेरी,
ज़िन्दगी ये मेरी कुछ यूं सवार है मुझ पर
डूबी भी मेरी और पार भी मेरी।
थोड़ा आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ ज़िंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।Itni Badsaluki Na Kare Aye Jindagi,
Ham kaun sa Yahan Bar Bar Aane Wale Hain.
बारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याही,
ज़िन्दगी फिर से लिखने का..... मन करता है कभी-कभी।
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,
चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।Itni Thokar dene ke liye Shukriya Aye Zindagi,
chalne Ka Na Sahi sambhalne ka hunar to Aa Gaya.
कदम-कदम पे नया इम्तिहान रखती है,
ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है।Kadam Kadam per naya Imtihan rakhti hai,
Jindagi Tu Bhi Mera Kitna Dhyan rakhti hai.
Zindagi Aur Dosti Shayari
zindagi shayari in hindi |
Also Read😍👇
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं...
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं।
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।
अपनी ज़िंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।
ख़्वाबों से मुझको और न बहला सकेगी,
रहने दे ज़िन्दगी, तेरा जादू उतर गया। hindi shayari on life
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती है
वो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
Zindagi Sad Shayari in Hindi | जिंदगी सैड शायरी इन हिंदी
Life is considered a journey in which every human being is a traveler and explores many mysteries. Many poets have also tried to express their life through poetry. Today we are going to tell you some such shayari on life written on life.
ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके
कुछ हक़ीक़त कुछ सपने दिखाए,
कुछ पराये कुछ अपने दिखाए,
मुझे नफ़रत है इन सब से,
ए ज़िन्दगी बता क्या ये सब मेरे रब ने दिखाए। zindagi sad shayari
सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बहतर है
हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
आँखों में आंसू होंठों पे मुस्कान
वाह रे वाह ज़िन्दगी
यही तो है तेरी पहचान
लगता था जिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा,
पर क्या पत्ता था बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा
उम्मीद मत छोड़ना कल का
दिन आज से बेहतर होगा
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला।
जिंदगी में खुश रहने का सबसे
अच्छा तरीका उम्मीद रब से
रखो सब से नहीं. BEST zindagi shayari
अजीब दौर है साहब ,
अच्छो को बुरा मान लिया जाता है
और बुरो को बहुत बड़ा मान लिया जाता है।
दिल को छूने जाने वाली जिंदगी शायरी
zindagi sad shayari |
न जाने क्यू जिंदगी को बेवफ़ा कहते है,
देख आज साथ छोड़ गए सिवाए जिंदगी के
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है
जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा
जिंदगी जोकर सी हो गयी है
जो आता है अपना मनोरंजन
करता और चला जाता है
जिंदगी की सच्चाई शायरी विडियो | Zindagi Shayari Status
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए।
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई।
समझ में नहीं आता जिन्दगी में उलझन है,
या उलझन ही अपनी बन गई जिन्दगी है।
कभी ये फिक्र, कभी वो मुसीबत,
जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है। shayari on life
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में,
पता तो चलता है की कौन
हाथ थामे रहता है और कौन छोड़ देता है
बड़े होंगे तो जिएंगे
जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर
अब बहुत हंसी आती है
नज़रों से दूर सही दिल के बहुत पास है तू,
बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस है तू।
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई,
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई।
Also Read😍👇
Heart Touching Zindagi Shayari
zindagi attitude shayari in hindi |
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते।
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश करता हूँ।
न कोई हमदर्द था, न ही कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला, उसी से सारा दर्द मिला।
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।
याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए।
जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू,
तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है। zindagi sad shayari 2 line
ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है,
दूरियां मज़बूरियां तन्हाईयाँ।
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर।
ये तन्हा सी ज़िन्दगी डराती है मुझे हर शाम,
एहसान है की एक खोखली हिम्मत देता है ये जाम।
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
खूबसूरत जिंदगी शायरी
hindi shayari on life |
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है।
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
मेरी खामोशी को यूं,
इतने गौर से ना पढ़ा करो तुम,
अगर समझ गए,
तो तुम भी खामोश हो जाओगे।
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है।
चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है, है तो अपनी ही।
मिल सके आसानी से, उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा। zindagi shayari in english
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है।
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है,
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है।
कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है।
हमसे मत पूछिए ज़िन्दगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।
ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है,
जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये,
ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
Also Read😍👇
Attitude Shayari On Life in Hindi | Zindagi Par Shayari
shayri on life in hindi |
आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ही कुछ और है,
अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का नशा ही कुछ और है,
वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है,
ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
इतना Attitude न दिखा ज़िंदगी में
तकदीर बदलती रहती है, शीशा तो वहीं रहता है,
पर तस्वीर बदलती रहती है।
मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ।
बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की। shayri on life in hindi
तराशिए ख़ुद को इस जहां में कुछ इस कदर…
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है.
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
कहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते। zindagi par shayari
खूबसूरत जिंदगी शायरी
sher o shayari on zindagi |
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता,
ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते
जितना रूठना हैं रूठ ले पगले एक दिन ऐसा आएगा,
जब में रूठ जाउंगी तो तू रूठना ही भूल जायेगा।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है
शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती
सही को सही और गलत को गलत
बोलने की हिम्मत रखता हूँ,
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ। jindgi ki shayari
ज़मीन पर रह कर आसमान को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते।
मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे
अजीब सी है आदत और गजब की है फितरत मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही सिद्दत से करती हूँ।
मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें
Also Read😍👇
Very Sad Shayari Zindagi in Hindi
Zindagi Shayari 2 Line | जिंदगी पर 2 Line शायरी
zindagi shayari in hindi |
हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको,
हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता।
हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन,
जवानी जोश पर थी, ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे. jindagi ki shayari
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
जीने की तमन्ना तो बहुत है,
पर कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में,
ज़िन्दगी बन कर
हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन,
जवानी जोश पर थी, ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे।
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये,
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये।
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है।
जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों,
तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है।
मुझे ऊँचाइओं पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।
ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी
अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी,
दिलों पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए। zindagi attitude shayari in hindi
फिसलती ही चली गई, एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी
वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम,
सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे।
बदलती जिंदगी शायरी
shayari on zindagi |
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगों की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदों की तरह हम।
इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है
बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है।
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये.
सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग,
उलझा हुआ सा मुझमें कोई दूसरा भी है।
ज़िन्दगी शाम से पहले ही थक जाए,
तो ख्वाब आँखों में है वह किधर जाए. zindagi shayari in hindi
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे,
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।
इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं।
बंद मुट्ठी से जो उड़ जाती है क़िस्मत की परी,
इस हथेली में कोई छेद पुराना होगा।
सब ज़िन्दगी के दौड़ में आगे निकल गए
मैं दूसरों को राह दिखाने में रह गया
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।
Also Read😍👇
Zindagi Attitude Shayari in Hindi
ज़िंदगी शायरी हिंदी में | Zindagi Ki Sachai Shayari
एक हमें आवारा कहना
कोई बड़ा इल्जाम नहीं
दुनिया वाले दिल वालों को
और बहुत कुछ कहते हैं
वो जो मरने पर तुला है
उसने जी कर भी तो देखा होगा
खामोश रहना ही बेहतर है
बात तो वैसे भी कोई नहीं समझता
हर बचपन के कंधे पर
स्कूल का बस्ता नहीं होता
मंजिल का पता नहीं होता
चलने के लिए रस्ता नहीं होता
वक्त की करवटें तेरे फैसलों पर भारी पड़ जाएगी
तुम भी भूलने लगोगे, हमें भी याद कम आएगी
खिलौनों से शुरू होकर
तू कब खिलौना बन गई,
ए जिंदगी… पता ही नहीं चला
एक बहुत पुराने गीत में अभी भी बैठे हैं
मैं और तुम हाथ थामे, दुनिया के बदल जाने से बेखबर
आईना मेरा सबसे अच्छा दोस्त है क्योंकि,
जब मैं रोता हूं तो वह कभी नहीं हंसता
मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का
छिप छिप अश्रु बहाने वालों मोती व्यर्थ लुटाने वालों
कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है
सपना क्या है नयन सेज पर
सोया हुआ आंख का पानी
और टूटना है उसका ज्यों
जागे कच्ची नींद जवानी
गीली उम्र बनाने वालों डूबे बिना नहाने वालों
कुछ पानी के बह जाने से सावन नहीं मरा करता है
गोपालदास नीरज
कभी नियत कभी नियति तय है
कि बिछड़ जाएंगे लोग तुम
अपने आप को बिखरने मत देना
टूटा नहीं हूं मैं बस थका हुआ हूं,
इंतजार करो पहले से बेहतर लौटूंगा
तलाश कीजिए सुकून की
ये जिंदगी के मसले तो कभी हल नहीं होंगे
जिंदगी उस दौर में है
जहां जिंदगी ही पसंद नहीं आ रही है
मेरा मयार नहीं मिलता मैं आवारा नहीं फिरता
मुझे सोच कर खोना मैं दोबारा नहीं मिलता
एक बार सब्र आ जाए तो फिर
मनपसंद चीज भी मन से उतर जाती है
Best Zindagi shayari in Hindi 2024
zindagi ki sachai shayari in hindi |
खुश इसलिए भी रहते हैं
क्योंकि मनाने वाला कोई नहीं
जब मुश्किल समय आए
सब कुछ बेकाबू हो जाए
उनसे थोड़ा और प्रेम करना
जिन से अब तक तुम करते आए
ताउम्र हर कमी हर गम में
हंसने वाला वह मजबूत आदमी
रोया भी तो सिर्फ एक प्रेम भरी थपकी से
तुम किस गुमान में हो मेरी जान
हमने तुमसे भी हसीन चेहरों को ठुकराया है
कभी जो चैन आया हमको
तो बताएंगे, कि कितने बेचैन थे हम
जिस जिंदगी में उत्साह, लक्ष्य और नियम नहीं
उसे जिंदगी जीना नहीं जिंदगी काटना कहते हैं
मुस्कुराना आदत है हमारी
वरना जिंदगी तो हमसे नाराज ही है
कोई छेड़ दे लेकर तुम्हारा नाम जब मुझे
हम भी पुरानी बातें फिर से याद कर लेते हैं
पुराने ख्यालों के लोग हैं हम
हमें उम्र भर के रिश्ते पसंद हैं
कोई हुनर…
कोई राज…
कोई राह…
कोई तो तरीका बताओ
दिल टूटे भी ना…
साथ छूटे भी ना…
कोई रूठे भी ना…
और जिंदगी गुजर जाए
कुछ चीजें मुश्किल होती है
पर उन्हें कर दिखाना जरूरी हो जाता है
इस बहुत बड़े संसार में
हम सबकी अपनी छोटी छोटी दुनिया है
हम सबकी छोटी छोटी दुनिया
परस्पर एक दूसरे के होने से बड़ी बनती है
अपनी ही जिंदगी से अपने
लिए ही कुछ वक्त नहीं
निकाल पा रहे हो
इतनी तेजी से कहां चले जा रहे हो
जब तक जिंदा है तब तक बात कर लिया करो
जब मर जाएंगे तो हम खुद ही शिकायत का मौका नहीं देंगे
जितना समेटो उतनी बिखर जाती है
जिंदगी क्या खूब है रेत हुई जाती है
जिंदगी ने इतना समझदार कर दिया है
कि बस हर कदम पर समझौता करना पड़ता है
चलना है सबको छोड़ यहां
अपने सुख दुख का भार प्रिये
करना है जो कर लो आज उसे
कल पर किसका अधिकार प्रिये
जी लो जिंदगी शायरी
zindagi ki sachai shayari in hindi |
शर्तों में कब बांधा है तुम्हें जिंदगी
ये तो उम्मीद के धागे हैं
कभी तुम नहीं कभी हम नहीं
होशियारी नोंच लेगी सारे ख्वाब
लुत्फ़ जो भी है वो नादानी में है
मुझे मनाओ नहीं मेरा मसाला समझो
खफा नहीं मैं परेशान हूं जमाने से
परेशानियां जिंदगी का हिस्सा है
जिसने अपनी परेशानी पर कदम रखा
वह जीत गया और जिसने
परेशानी को सर पर सवार किया वह टूट गया
जिंदगी जी लो साहब
बाकी एक दिन ऐसा आएगा कि
आपके ही प्रोग्राम में
आपकी गैर हाजिरी होगी
कोशिश करना जनाब कि
आपकी शिकायत कोई
अपने रब से ना करें
कुछ यादें अपने हिस्से का
आंसू मांगने बार-बार आती हैं
संभाले रखना और जाने देना के
बीच का संतुलन ही जिंदगी है
मेरे साथ बिताए हुए पल संभाल कर रखना
ये पल तुम्हें याद तो आएंगे मगर वापस नहीं आएंगे
अपने बलबूते पा सको सब कुछ इतना दम रखो
नहीं तो अपनी ख्वाहिशें थोड़ी कम रखो
नफरत नहीं है किसी से बस
अब कोई अच्छा नहीं लगता
हुनर तो सिर्फ लड़कों के हक़ में आया है
महबूब से बिछड़ कर लड़कियां कहां पागल हुई है
काबिल नहीं थे फिर भी हमने इकरार किया
उम्मीद नहीं थी लौटने की फिर भी इंतजार किया
तुमसे बातें करने का मन है
लेकिन करने को कोई भी बात नहीं है
जैसे पापा नहीं बताते कि
वह परेशान क्यों है
वैसे ही उम्र के बाद बच्चे भी
नहीं बताते कि वो उदास क्यों है
गालियां देना अच्छी बात नहीं
पर हम लड़के हैं ना
हर बात पर रो नहीं सकते
कोई हसरत कोई अरमान नहीं रखते हैं
हम तो मुद्दत से ये सामान नहीं रखते हैं
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे
किसी को रुला कर हंसे तो क्या हंसे
ठीक चौवन के बाद जैसे पचपन होता है
काश जवानी के बाद भी एक बचपन होता
निराशा के भंवर से निकलने का बस यही एक राज है
जिंदगी ना परसों थी न कल होगी जिंदगी तो बस आज है
खुद में इतना खो जाओ कि
जिंदगी में किसी के आने या
चले जाने का मलाल ही ना रहे
Wah bhai ye article to dil ko chu gaya
ReplyDeleteBahut hi behtareen shyari collection
ReplyDeleteTop 60 zindagi shayari in hindi जिंदगी शायरी हिंदी में
ReplyDeleteNice shayari
ReplyDeleteDil ko chune wali shayari
ReplyDeleteGzb shayari collection
ReplyDeleteBest shayari collection bhai
ReplyDeleteMst shayari hai bhai
ReplyDeleteBadhiya shayari collection
ReplyDeleteVery nice collection bhai thanks for sharing
ReplyDeleteWah Bhai
ReplyDeleteBahut hi behtarin shayari
ReplyDeleteNice image shayari
ReplyDeleteZindagi par bahut hi heart touching shayari
ReplyDeletethanks bhai
ReplyDeleteZindagi shayri dil ko chu gai
Great article
ReplyDeleteNice shayari on life
ReplyDeleteWazah bhai gazab shayari on life
ReplyDeleteNice zindagi stats
ReplyDeleteNice zindagi stats bhai
ReplyDeleteMaza
Nice life कोट्स
ReplyDeleteSuper duper Zindagi status
ReplyDeleteBhai puri shaayari ko hinglish me post kariye
ReplyDeleteVery good image shayari
ReplyDeleteVery nice life quotes
ReplyDeleteVery nice quotes 🥰💞🌹🥰💞💞💞
ReplyDeletewaah bahut badhiya " बारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याही,
ReplyDeleteज़िन्दगी फिर से लिखने का..... मन करता है कभी-कभी।"
apka post padh kar maza aa gaya
93 Yoga Captions For Instagram in Hindi For 2022 योग के लिए अनमोल विचार, कोट्स, स्टेटस और शायरी
Very nice quotes
ReplyDeleteCopy nahi ho rahi hai
ReplyDelete