Thursday, March 21, 2024

121+ Very Sad Shayari Zindagi in Hindi | जिंदगी सैड शायरी इन हिंदी

Very Sad Shayari Zindagi in Hindi: Hello friends – Our life is a journey full of different emotions, and sometimes we find solace in expressing our sorrows and struggles through poetry. Sad poetry is a form of expression that gives us comfort in delving deep into our feelings and sharing our pain with others.

Life does not give us what we want but gives us what is better for us. Many times, despite hard work, we do not get our desired results, then we become sad and start cursing ourselves.

But friends, remember that what you did not get was not meant for you, and maybe God had something else in mind for you. Which is better than you think.

That's why we have brought for you sad shayari zindagi, zindagi sad shayari, zindagi sad shayari 2 line hindi which will help you in expressing your feelings in front of the world. Here you will get lots of different types of zindagi sad shayari in hindi, zindagi sad shayari copy paste. Which you can share with your friends.

We hope you will like our zindagi sad shayari hindi, zindgi ki shayari sad, shayari zindagi sad. Don't forget to share with your friends and family.

Very Sad Shayari Zindagi in Hindi

sad shayari zindagi
zindagi sad shayari

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं

न नीद आती है न ख्वाब आते हैं


ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है। 

कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है 


कल न हम होंगे न कोई गिला होगा

सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा

जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें

जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा


कभी साथ जीने मरने की कसम खाया करते थे,

देखो आज भी ज़िंदा हैं दोनों जुदा होकर।


हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले

बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले


जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग

ये फरेबी जमाना तो

मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है


कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी, 

बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ 


वो आए हैं पशेमां लाश पर अब

तुझे अय ज़िंदगी लाऊं कहां से


कागज लिए-लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ,

जब तक रूह से राबता ना होती है, तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ।


गैरों से क्या गिला करें,

अपने ही गम के आँसू दे गए

दिल तो अब भी रोता है मेरा,

बस इन आखों के आंसू जम गए

Zindagi Sad Shayari in Hindi 

zindagi sad shayari 2 line
zindagi sad shayari 2 line hindi

जिंदगी में जितने कम लोग होते है

सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है


आजकल लोग अपने आप से ज्यादा मोबाइल सम्भाल के रखते है, 

क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हो के रहने लगे है 


न वक्त बदला, न हालात

और न ये ज़माना बदला,

जब पेड़ सूख गए तो,

परिंदों ने आशियाना बदला


हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,

 हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते


ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है

अगर आज खुद पर भरोसा करेगा

तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे

जिंदगी सैड शायरी इन हिंदी 

हमारा हाल बस उनके एक सवाल 

से ठीक हो जाएगा,"कैसे हो आप


बड़े होंगे तो जिएंगे

जिंदगी अपने हिसाब से

बचपन के इस ख्याल पर

अब बहुत हंसी आती है


जब से वक्त बेचना छोड़ दिया, 

अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ


कोई आज तक न समझा कि शबाब है तो क्या है

यही उम्र जागने की, यही नींद का ज़माना


कौन कहता है कि आंसुओं में वजन नहीं होता,

जब छलक जाते हैं तो मन हल्का हो जाता है


फलक के सुखी होने पर जीवन सुखी होता है, 

जबकि फलक के जिम्मेदार होने पर जीवन गुलामी होता है।

Zindagi Sad Shayari 2024

zindagi shayari in hindi
sad zindagi sad shayari hindi

सोचा ना था ज़िन्दगी में 

ऐसे भी फ़साने होंगे 

रोना भी ज़रूरी होगा और 

आंसू भी चुहुपाने होंगे


इजाजत हो तो मैं तस्दीक कर लूँ तेरी जुल्फों से,

सुना है जिंदगी इक खूबसूरत दाम है साकी


जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे

समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है


जिंदगी में खुश रहने का सबसे 

अच्छा तरीका उम्मीद रब से 

रखो सब से  नहीं


हम सब इस धरती के मेहमान है, 

मालिक नहीं


हालातों से लड़ते जिए जा रहा हूँ मैं,

ज़हर ज़िन्दगी का पिए जा रहा हूँ मैं


आपका जीवन आपका शिक्षक है, 

क्योंकि यह आपको लगातार सबक सिखाता है।


ये दुनिया एक रंगमंच है, 

अपने किरदार को समझे फिर आगे की और निकलें।


इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,

हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं


इस दुनिया की सबसे बड़ी 

सच्चाई, समझौता है।


खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है

साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो

Zindagi Sad Shayari 2 Line 

jindgi ki shayari sad
shayari zindagi sad

आँखों में आंसू  होंठों पे मुस्कान 

वाह रे वाह ज़िन्दगी 

यही तो है तेरी पहचान


अक्सर हम गलत वक्त में ही, 

सही सफर पर निकलते है


ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,

तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है


ज़िन्दगी की कुछ मजबूरियों ने हरा दिया,

वरना सिर्फ जीतने का शोक था हमें।


दुख इतना कठिन होता है,

 जब जीवन के कुछ पल यादें बन जाते हैं,

 कि हमें उनकी कीमत तभी पहचाननी 

चाहिए जब वे हमारे साथ हों.


मैंने ज़िन्दगी से पोछा सबको इतना दर्द क्यू देती देती है

ज़िन्दगी ने हस कर जवाब दिया में तो सबको

खुसी ही देती हूँ पर एक की खुसी दुसरे का दर्द बन जाती 


तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी,

जो भी दिया है वही बहुत है


उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी

कल का दिन आज से बेहतर होगा


जिंदगी जोकर सी हो गयी है 

जो आता है अपना मनोरंजन 

करता और चला जाता है


इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता, 

कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है


मुझको उस वैद्य की विद्या पे तरस आता है

भूखे लोगों को जो सेहत की दवा देता है

Also Read😍👇 

Nafrat Shayari in Hindi

Sad Shayari in English

Emotional Sad Love Shayari in Hindi

Very Sad Shayari Zindagi in Hindi 

Zindagi Attitude Shayari in Hindi 

Zindagi Sad Shayari Hindi 

sad zindagi shayari in hindi
zindagi sad shayari in hindi

जब दर्द हद से गुजर जाता है, 

तब आंसू भी ताकत बन जाते हैं


ज़िन्दगी फूल सी है, तारों से भी अँधेरा होता है, 

रातों से भी ज़िन्दगी वो धोखा है, 

जिसमें गम मिलते हैं रिश्ते नातों से भी.


हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती, 

हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते 


जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,

अपनी जिन्दगी में हर कोई गुरु निकला 


अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी

दिलों पे राज किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है 


जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं

हम दर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं

दिल के दर्द सुनाएं तो किसको

जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं 


मैं नहीं पर मेरी कोशिशें, 

बहुत ईमानदार है


इन्हीं पत्थरों पे चलकर अगर आ सको तो आओ

मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशां नहीं है


जो सपने सजाए थे हमने एक पल में टूट गए,

जो थे मज़बूत रिश्ते, बड़ी ख़ामोशी से बिखर गए


जिंदगी में दान कुछ खोने जैसा है, 

लेकिन व्यक्तित्व को खोना सब कुछ खोने जैसा है.


जब से मैं आज में रहने लगा हूँ, 

कल की फ़िक्र नहीं रहती अब

Jindgi ki Shayari Sad 

sad shayari zindagi
 zindagi sad shayari

जिंदगी की राहों में जब कोई मोड़ आता है, 

दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी छा जाती है।


जिन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,

जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे


अनजान राहों पर चल रहा था

ज़िंदगी से मुलाकात हो गई


अब आदत सी हो गई है ऐसे जीने की,

तुम दर्द देते रहोगे, और हम मुस्कुराते रहेंगे


कोई दम का मेहमां हूं ऐ अहले-महफ़िल

चिराग़े-सहर हूं, बुझा चाहता हूं


दर्द ए दिल का हाल जब जा नहीं पाता,

हंसकर मुस्कुरा देता हूँ, जब रो नहीं पाता


कोई फलक से तारे तोड़ दो

ज़मीन पर आकर उन्हें छोड़ दो,

मुझे ना भाये ज़िन्दगी की खुशियां

दिल कहता है ये ज़िन्दगी छोड़ दो.


जा जाकर भी वो लौट आती है ,

ये उस बेवफा की याद है

जो दिन-रात सताती है।


अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही,

दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक


जो लोग अच्छे लगते है, 

वो समझ भी लें। 

तो ज़िंदगी में मज़ा ही आ जाय


ज़िंदगी भी किताब सी होती है

सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी

Also Read😍👇 

Zindagi ki Shayari in Hindi

Zindagi Shayari 2 Lines 

Shayari Zindagi Sad 

best sad shayari zindagi
best zindagi sad shayari

एक वक्त था जब

जिंदगी जीने का शौक था

एक वक्त ये है सोचते है,

कट जाये तो इतना ही बहुत है


ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था

हमीं सो गए दास्तां कहते-कहते


आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखें हैं,

एक में भी तन्हा है और सौ में भी अकेले हैं


आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं

आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं.


शब्दों को संभालना चाहिए,

शब्दों में बड़ी जान होती है,

इसी से ही तो इंसान से 

इंसान कि पहचान होती है.


न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,

जबकि आखरी सफर के लिए भी,

आदमी औरों का मोहताज है


मेरी ज़िंदगी का किस्सा भी अजीब था,

मुझसे मेरी बात ही नहीं करता है


यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों

रहना जरा संभाल के

बेचने वाले हवा भी बेच देते है

गुब्बारों में डाल के


सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,

जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता 


ये न थी हमारी किस्मत कि विसाले-यार होता

अगर और जीते रहते यही इंतिजार होता


ये न समझो की मैं तुम्हें भुला सकूंगा,

आखों में बसे हो, दिल में झुपा के रखूँगा

कोई देख न ले मेरे दिल के आंसू

इसलिए सदा मुस्कुराता रहूँगा।


आप भी जानते है, हम भी जानते है, 

की बांकी लोग हमारे बारे में क्या जानते है.

Also Read😍👇 

Best Zindagi Shayari in Hindi 

Life Struggle Motivational Quotes In Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi

Zindagi Quotes In Hindi  

Sad Zindagi Shayari in Hindi 

best zindagi sad shayari 2 line
best zindagi sad shayari 2 line hindi

ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,

साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया


दिल से जियो तो जहान है यह जिंदगी

हर रोज इंसान को नई उम्मीद देती है जिंदगी 


जिंदगी इतना भी मत सीखा

अब थोड़ा साथ भी दे दे 


अब क्या कीमत लगाऊं

मैं जिंदगी खुद की,

जब पेड़ से गिरी पत्तियां भी

रद्दी के भाव नही बिकती


कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ

कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए


बड़ा ही नासमझ था मैं जो तुमसे ‘वफा’ की उम्मीद कर बैठा,

भूल गया की एक दिन अपनी सांस भी ‘बेवफा’ हो जाती है


अपने बीते हुए कल को भूल कर,

आज में जीना ही जिंदगी है. और

समय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है.


जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,

ये कमबख्त जिन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है 


मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,

ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर 


ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज

मुझको आदत है मुस्कुराने की 

Zindagi Sad Shayari Copy Paste

मुख़ालफ़त से मेरी शख़्सियत संवरती है

मैं दुश्मनों का बड़ा एहतेराम करता हूं


तुम्हें पाने का सपना दिल में सजा रखा था,

तोड़ दिया दिल मेरा, सपना बिखर गया।


जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम

जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है


आओ मिलकर आग लगा दें इस महोब्बत को,

ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की जिन्दगी 

Friends, we hope that you would have liked our post on Zindagi sad shayari in Hindi. If you liked the post on Zindagi sad shayari in Hindi, then you must talk to us by commenting and also share it on your social media Facebook, Instagram & WhatsApp. Please share it with your friends once. 

No comments:
Write comment