Monday, October 23, 2023

241+ Best Shayari on Life in Hindi | Life Shayari in Hindi - लाइफ शायरी हिंदी में

Best Shayari on Life in Hindi | Life Shayari in Hindi- Hello friends: Our life is the best gift of God. Life teaches us a lot. Man's life is full of ups and downs. But we should never forget that whatever happens in our life is for good. We get to learn a lot in life. To be honest, life is our best teacher ever. We make mistakes in life but we also learn from them. We have got a lot from life. It gave us friends, family, traditions, cultures and so many festivals.

So if you like to read best shayari about life, then you must have searched “best shayari on life”, “2 line shayari in hindi on life” or “Life Shayari In Hindi” in Google at some point of time. That is why in today's article we have brought for you some best life poetry in Hindi. And we hope that you will definitely like the poetry written below. Don't forget to share it with your friends on social media.

People often say that friends are our life. This is also true. Some people become so close to their friends that they understand the true meaning of happiness in life. It is better to have one true friend than millions of false friends. I have many friends through whom I have gained knowledge as well as good friends. The list never ends and I hope it never does.

We need to move forward, no matter what. Apart from friendship, life is also full of betrayals. But when you are betrayed, No matter what the situation is, you find the courage to get up and fight back. But there are many people who lose hope and courage and become very disappointed with their life.

There is no person in this world who has not suffered pain, failure and sorrow. But every time we face them, we hate our life. But we are forgetting that all these failures are giving us the energy to rise in life; It gives us the strength to fight back and win our personal battles. Remember life is beautiful but only when we make it.

So let us tell many colors of life like this, , Life Shayari Hindi, 2 line shayari on life in Hindi. sad shayari in hindi for life, best shayari on life, happy life shayari in hindi, लाइफ शायरी हिंदी मेंsad life shayari, life line shayari, deep shayari on life etc.

Best Shayari on Life in Hindi | लाइफ शायरी

life shayari in hindi
2 line shayari on life in hindi

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,

कहीं से भी की जा सकती है। 


अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग,

थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग,

बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं,

पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग।


कभी पलकों पे आँसू हैं,

कभी लब पर शिकायत है,

मगर ए जिंदगी फिर भी,

मुझे तुझ से मोहब्बत है।


ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है,

दूरियां मज़बूरियां तन्हाईयाँ।


ये जिंदगी है जनाब तुम्हे

सताती रहेगी बस तुम हंसते रहो

ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी।


ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,

रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।


कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,

उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।


वक़्त सिखा देता है फलसफा जिंदगी का,

फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या। 


ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,

ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है

,भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,

इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।


परेशानी में कोई सलाह मांगे

तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना

क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं। 


कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िंदगी ने कह दिया,

तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा।

Life Shayari in Hindi - लाइफ शायरी हिंदी में 

sad shayari in hindi for life
 best shayari on life

बड़ी चालाक होती है

ये जिंदगी हमारी,

रोज नया कल देकर,

उम्र छीनती रहती है। 


भाव अच्छा हो तो हर सामान

बाज़ार में बिक जाता है। 


ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,

मुझको आदत है मुस्कुराने की।


क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,

हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,

बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,

कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।


रास्ते मे खड़ी हर लड़की को घूरने वालो,

भगवान तुम्हे चाँद सी बेटी दे।


शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,

हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,

कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,

कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है। 


पेहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,गुजरी है

 तू करीब से लेकिन नकाब में।


जिंदगी छोटी नहीं होती है जनाब 

लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं।


तेरे ना होने से जिंदगी में,

बस इतनी सी कमी रहती है,

मैं लाख मुस्कराऊँ फिर भी,

इन आँखों में नमी सी रहती है।


काश इस जिंदगी में भी

एक डिलीट का ऑप्शन होता

गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है। 


चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,

क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है, है तो अपनी ही।

2 Line Shayari in Hindi on Life 

happy life shayari in hindi
sad life shayari in hindi

उदासियों की वजह तो बहुत है

जिंदगी में, पर बेवजह खुश 

रहने का मजा ही कुछ और है।


चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है,

मैं ठीक हूँ, कह कर मुस्कुराना भी पड़ता है। 


'ख्वाहिशें' कभी खत्म नहीं होती

इंसान की यारों...

'मौत' के बाद भी

इंसान 'जन्नत' मांगता है।


आपके शब्द आपके विचारों से

अधिक महत्वपूर्ण हैं, इसलिए 

लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें। 


याद रखना कि जीवन में जब तक 

आप डरते रहोगे तब तक 

आपकी जिंदगी का फैसला 

कोई और करता रहेगा। 


जाने कब आके दबे पाँव गुजर जाती है,

मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।


कभी भी किसी की मजबूरी पर

मत हंसो, क्योंकि कोई भी मजबूरी को

ख़रीद कर नहीं लाता।


रहने दो मुझको यूँ उलझा हुआ-सा

अपने लोगों में,

सुना है सुलझ जाने से 

धागे अलग-अलग हो जाते हैं।


एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,

सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है। 


धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,

जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो। 


ज़िन्दगी एक खूबसूरत ख़्वाब है,

जिसमें जीने की ख्वाहिश होनी चाहिये,

ग़म खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे,

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

Also Read😍👇 

Best Shayari About Life 

life line shayari
emotional shayari in hindi on life

इंसान का बड़प्पन उसकी हैसियत नहीं

बल्कि इंसानियत तय करती है। 


जिंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,

फ़र्क बस इतना है कि कोई हर

पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,

कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।


अगर आपमें अहंकार है और आपको

बहुत गुस्सा आता है,

तो ज़िन्दगी में आपको किसी और

दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं। 


मैं किसी काम का नहीं रहा

अब उनके लिए,

वरना तो ज़रूर आता 

मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।


समय हर समय को बदल देता है,

बस समय को थोड़ा समय चाहिए।


तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं

ज़िंदगी में यारों,

क्योंकि आईनें गुजरा हुआ

वक्त बताया नहीं करते।


“सुकून” दुनिया की

 सबसे महंगी चीज़ है।


आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,

ज़िन्दगी तू कहाँदिल की बातों में आ गया।


भरोसा कांच की तरह होता है,

एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो

चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।।


फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की

जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है। 


जीवन में ज्यादा रिश्ते होना

जरुरी नहीं है,  बल्कि जो रिश्ते है उसमें जीवन

होना जरुरी है।

Also Read😍👇 

Zindagi Shayari In English

Sad Shayari in Hindi for Life 

deep shayari on life
 2 line shayari life

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,

इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिये जनाब। 


ज़िंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,

बोलने के भी और चुप रहने की भी


ये तन्हा सी ज़िन्दगी डराती है मुझे हर शाम,

एहसान है की एक खोखली हिम्मत देता है ये जाम।


कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,

ज़िंदगी जीने का अपना एक तरीका रख। 


तलवार के घाव मिट जाते हैं 

लेकिन बातों के घाव हमेशा याद रहते हैं।


भगवान मुझे बस उतना अमीर

कर दे.....

कि मैं दुनिया की हर खुशी अपनी

मां के कदमों में रख सकूं।


रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए,

लेकिन जहां कदर न हो

वहां निभाने भी नही चाहिए।।


हार तो वो सबक है जो आपको,

बेहतर होने का मौका देगी! 


कभी कभी जवाब न देना ही

सबसे बड़ा जवाब होता है


सरे-आम ​मुझे ​ये शिकायत है ज़िन्दगी से​,​

क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।


पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क,

अब किसी बात पर नहीं पड़ती। 

Also Read😍👇 

Best Zindagi Shayari in Hindi 

Life Struggle Motivational Quotes In Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi

Zindagi Quotes In Hindi

Emotional Shayari in Hindi on Life 

4 line shayari on life in hindi
2 line shayari on life

जो समय पर साथ दे वही अपना है, 

बाकी सब सपना है.


"वक़्त" सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,

फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।


सारे सबक किताबो में नही मिलते

कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है 


जूझती रही बिखरती रही टूटती रही,

कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।


कभी कुछ नया पाने के लिए वो मत खो देना

 जो पहले से ही आपका है।


एक बार ही जिंदगी मिलती है,

उसे जी लो उतना ही काफ़ी होगा। 


हालात ऐसे न हो, कि

हौसला बदले.

बल्कि, हौसला ऐसा हो कि

हालात बदले


जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,

और आसान करने के लिए समझना पड़ता है! 


जिंदगी कभी भी छोटी नही होती,

बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।


कभी सुनी सुनाई बात पर यकीन मत कीजिए

क्योंकि एक बात के तीन पहलू होते हैं

आपका, उनका और सच का


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,

खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।


अपनी जिंदगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं,

जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती।


तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं

ज़िंदगी में यारों,

क्योंकि आईनें गुजरा हुआ वक्त

बताया नहीं करते।


क्रोध में बोला हुआ एक कठोर 

शब्द इतना जहरीला हो सकता है कि,

आपकी हज़ार प्यारी बातों को 

एक मिनट में नष्ट कर सकता है।


थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,

ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,

कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें

जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ। 


दुनिया को छोड़ो, पहले उसे खुश रखो

जिसको तुम रोजाना आइने में देखते हो


कभी पलकों पे आँसू हैं,

कभी लब पर शिकायत है,

मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,

मुझे तुझ से मोहब्बत है।

Also Read😍👇 

Very Sad Shayari Zindagi in Hindi 

Zindagi ki Shayari in Hindi

Zindagi Shayari 2 Lines

Zindagi Attitude Shayari in Hindi

No comments:
Write comment