Monday, October 23, 2023

151+ Best Zindagi ki Shayari in Hindi | ज़िंदगी कि शायरी हिंदी में

Best Zindagi ki Shayari in Hindi - Hello friends – our life is a system. Such a system which is not inanimate but animate. Which is not stable, it is dynamic and there are continuous changes in it. Life has its own definition, that is, philosophy of life. Some sutras of eternal truth, which tell what is the meaning of life. These formulas are in our roots.

The mantras of our life range from verses to musical notes. Many times we understand them, even when we are able to accept them, we go astray at some places and whenever this happens, the beauty of life gets lost. If we keep looking only at home, we will lag far behind and if we keep looking only outside, we will go broke.

  It is dangerous to build floors without looking at the foundation of the house, but if the foundation is strong and then not building the floors is inaction. It is our duty not only to do our own good but also to do charity. Real life is to live not only for yourself but also for others. This is both our responsibility and also the debt which we have to repay to the society and our motherland.

Parashurama had said the same thing while giving Sudarshan Chakra to Lord Krishna that O Vasudev Krishna, you have eaten a lot of butter, performed a lot of pastimes, played a lot of flute, now you do what you have come to earth for. These words of Parashuram not only reveal the expectations of life, but also reveal the truths of life layer by layer.

We harbor many illusions at every turn of thinking. Whoever ignored the importance of every moment and every opportunity, made the achievement go away. Destiny gives one moment only once and takes it back before giving another moment. Remember, the present is made of the past, not the future.

In today's post, we have brought some best zindagi ki shayari, zindagi ki shayari, zindagi par shayari, zindagi shayari in hindi 2 line, जिंदगी की शायरी दो लाइन, खूबसूरत जिंदगी की शायरी, परेशान जिंदगी की शायरी, बदलती जिंदगी की शायरी, ज़िंदगी कि शायरी हिंदी मेंzindagi ki shayari, zindagi ka safar shayari which tell the truth of life, which you will definitely like.

Best Zindagi ki Shayari in Hindi | ज़िंदगी कि शायरी हिंदी में

jindgi ki shayari
zindagi ki shayari

जीना ज़रा,मरना सीख

खुद ही तू संभलना सीख

अपने कब तक साथ रहेंगे

तन्हाई में चलना सीख।


कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है

लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं


आत्मविश्वास हमारा सबसे बेहतरीन साथी है

बिना इसके घर से ना निकले

अनिवार्य नहीं है कि इससे सफलता मिलेगी,

लेकिन चुनौतियों का सामना करने की शक्ति अवश्य मिलेगी ।


जिंदगी खुशी तब देती है,

जब आप जिंदगी से शिकायते

करना बंद कर देते है


जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना और 

जो समझ ना सके उसे कभी दुःख ना बताना।


ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,

तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।


छल करोगे तो छल मिलेगा,

आज नहीं तो कल मिलेगा,

जीयोगे जिंदगी सच्चाई से तो

सुकून हर पल मिलेगा। 


किसी का दिल दुखाना समुद्र मे फेंके गए पत्थर के समान है,

वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है।


कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत 

क्योंकि बात तो उन्ही की होती है “जिनमें कोई बात होती है।


एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,

एक खुली किताब है जिंदगी,

जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,

एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।


वही रंजिशें वही हसरतें,

न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,

है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,

न गुजर सकी न खत्म हुई।

Jindgi ki Shayari Hindi Me: परेशान जिंदगी की शायरी

zindagi par shayari
 zindagi shayari in hindi 2 line

मेहनत ही ऐसी करो की किस्मत भी,

तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।


जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,

ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,

ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो

न किसी को रहने दो। 


दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में..

एक सब्र तो दूसरा इम्तिहान 


ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो,

“क्योंकि ईश्वर वो नही देता, जो आपको अच्छा लगता है

बल्कि, “ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है।


कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,

उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो। 


जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू ,

दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।


शिकायतें तो बहुत हैं तुझसे ए ज़िंदगी

पर चुप इस लिए हूं कि जो तूने दिया

वो भी बहुत से लोगों को नसीब नहीं होता


जब मन कमजोर होता है

परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।

जब मन स्थिर होता है

परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।

जब मन मजबूत होता है

परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।


अपनी जिंदगी में हमेशा

ऐसे लोगों को पसंद करो,

जिनका दिल चेहरे से ज्यादा

खूबसूरत हो। 


लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,

ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,

कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,

इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।


जिंदगी का सबसे मनोहर तोहफा

यहां कमाई गई

इज्जत और सम्मान है।

Also Read😍👇 

Best Zindagi Shayari in Hindi 

Life Struggle Motivational Quotes In Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi

Zindagi Quotes In Hindi 

Zindagi ki Shayari in Hindi 2 Line 

zindagi ka safar shayari
 jindgi ki shayari sad

गलती कबूल करने और गुनाह

छोड़ने में कभी देर ना करें

क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा

वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।


हर बहाना किनारे रख दीजिए 

और इस बात को याद रखिये कि 

हाँ मैं कर सकता हूँ। 


अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,

सोचा कुछ, किया कुछ,हुआ कुछ, मिला कुछ।


ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी

आपको कमज़ोर नही मजबूत

बनाने के लिए आती है। 


रहिए सच के साथ हमेशा,

चाहे वक्त भी हो कैसा।


ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,

मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,

सफलता जरूर मिलेगी, 

बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना। 


बहत थक गया था जिंदगी मे परवाह करते करते,

जब से लपरबाह हुआ हूँ आराम से हूँ  ।


लगातार हो रहीं असफलताओं से 

निराश कभी नहीं होना चाहिए, 

क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी 

चाबी ताला खोल देती। 


अच्छे लोग दूर से ही पहचान में आ जाते हैं,

और शातिर तो बगल में भी पहचाना नहीं जाता।


कहते हैं कि...

समय नूर को बेनूर बना देता है,

इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि

यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है। 


जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,

उसके बाद तो बसज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।

Also Read😍👇 

Zindagi Shayari In English

Shayari on Life in Hindi 

Zindagi ka Safar Shayari - खूबसूरत जिंदगी की शायरी

jindgi ki shayari
zindagi ka safar shayari

लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी,

ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िंदगी,

कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,

इन्ही सवालों का जवाब है ज़िंदगी। 


भगवान प्यार करने के लिए दिल

हर एक को देता है,

पर पहला प्यार सिर्फ किसी-किसी

को देता है।


सपनों की मंजिल पास नहीं होती

जिंदगी हर पल उदास नहीं होती

ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त

कभी-कभी वो भी मिल जाता है

जिसकी आस नहीं होती। 


कल न हम होंगे न कोई गिला होगासिर्फ़ सिमटी हुई 

यीदों का सिलसिला होगाजो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें.

जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा ।


कभी-कभी हमें न चाहते हुए भी

लोगों से दूर जाना पड़ता है

ताकि ये पता चल सके

कि अपने सबसे नजदीक कौन है

जो हमें याद कर रहा है।


ना थके हैं कभी पैर,

ना कभी हिम्मत हारी है,

जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में

इसलिये सफर जारी है। 


मेरे जीवन में मैंने जीया है,मैंने प्यार किया है

मैंने खोया है,मुझे याद किया है,मुझे चोट लगी है

मैंने भरोसा किया है,मैंने गलतियां की हैं

लेकिन सबसे ज्यादा मैंने सीखा है


जिंदगी जख्मों से भरी है,

वक्त को मरहम बनाना सीख लो,

हारना तो मौत के सामने है,

फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो। 


वक़्त के एक दौर में

इतना भूखा था मैं की,

कुछ न मिला तो

धोखा ही खा गया 


बात करने का तरीका ही बता देता है कि

रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है।


अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी

सोचा कुछ, किया कुछ,

हुआ कुछ और मिला कुछ। 

Jindgi ki Shayari Sad - जिंदगी की शायरी दो लाइन

zindagi pe shayari
shayari zindagi ki

जिंदगी जिसका एक बड़ा नाम सुना हे हमने

एक कमजोर हिचकी के सिवाऔर कुछ नहीं ।


तुम चलने की तैयारी तो करो ,

मंजिल बाहें फैलाकर,

तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं


इंसान को बोलना सिखने में

दो साल लग जाते हैं,

लेकिन क्या बोलना है ये

सिखने में पूरी ज़िंदगी निकल जाती है।


कौन, कब, किसका और कितना अपना है

यह सिर्फ़ वक्त बताता है।


उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया जैसे

लोग पुराने अखबार को रख देते है।


कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,

कुछ गलतियां करके जीवन

बिताओ सम्मान मिलेगा। 


ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले।

कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।


हजार चाहने वालों से

एक “निभाने” वाला बेहतर है।


गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,

तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद न कर,

जो होगा वह हो कर रहेगा,

तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर।


अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है,काफिला जिन्दगी 

का सुकून ढ़ूढने चले थे,नींद ही गंवा बैठे।


पतंग सी हैं जिंदगी,

कहाँ तक जाएगी,

रात हो या उम्र, एक ना

एक दिन कट ही जाएगी।

Also Read😍👇 

Very Sad Shayari Zindagi in Hindi 

Zindagi ki Shayari in Hindi

Zindagi Shayari 2 Lines

Zindagi Attitude Shayari in Hindi 

Zindagi ki Shayari in Hindi on Life 

shayari zindagi par
zindagi ki shayari in hindi

अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,

इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,

जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,

दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत हैं ।


फ़िक्र मत करो’ गुजर जाते हैं वो पल भी

जिनका गुजरना मुश्किल होता है।


खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी 

पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िंदगी

मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं

बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िंदगी। 


बस बातें अपने जैसे करते है

बाकी पराये सब है।


ना झुकने का शौक है

ना झुकाने का शौक है

कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं

बस उन्हें निभाने का शौक है।


यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है,

जिसमें न तो आज और न ही कल है,

जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह

जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है। 


लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,

मैंने दर्द की अपने नुमाइश न की,

जब जहाँ जो मिला अपना लिया,

जो न मिला उसकी ख्वाइश न की।

No comments:
Write comment