Motivational Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों -मैं हूं अजय पाण्डेय और आज की इस आर्टिकल में मैं आपके लिए कुछ ऐसी मोटिवेशनल शायरियां लेकर आया हूं जो आपको आत्मविश्वास से भर देंगी
क्योंकि जिंदगी में लक्ष्य और सफलता की प्राप्ति के लिए सकारात्मक विचार वा आत्मविश्वास की जरूरत होती है लेकिन कई बार कुछ कारणों से जिन्दगी में निराशा के भाव उत्पन्न होने लगते है
ऐसे समय में जरूरत होती है मोटिवेशन की इसलिए जब भी आप जीवन में हताश और निराश हो तो आप मोटिवेशनल शायरी, कहानी,जीवनी और सुविचार जरूर पढ़ें
इन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी उदासी और निराशा भुलाकर अपने जीवन को हंसी-खुशी, आत्मविश्वास और जोश के साथ जीने को अग्रसर हो जाएंगे
तो आइये पढ़ते हैं - motivational shayari hindi, मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी हिंदी में, मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स {2024} motivational shayari in hindi, motivational shayari for students, success motivational shayari, best motivational shayari, motivational shayari in hindi text, famous motivational shayari
motivational shayari for students |
Motivational Shayari in Hindi
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही
ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां अहले-जबां खामोश
मेरे ऐबों पर चर्चा हो तो गूंगे बोल पड़ते हैं
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं
ज़मीर ज़िंदा रख कबीर जिंदा रख
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
वो जो खेतों की मेड़ो पर उदास बैठे हैं
उन्हीं की आंखों में अबतक ईमान बाकी है
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकी है
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
समर में घाव खाता है उसी का मान होता है
छिपा उस वेदना में ही अमर बलिदान होता है
सृजन मे चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का
वहीं पाषाण मंदिर में कहीं भगवान होता है
मिलेगी परिंदों को मंजिल यकीनन
यह उनके फैले हुए पर बोलते है
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
बुझी हुई समा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा
जुनून मोटिवेशनल शायरी
success motivational shayari |
रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आएगा
क्यों घबराता है पगले दुख होने से
जीवन ही प्रारंभ हुआ है रोने से
- चंदन राय-
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की
हमें भी जिद है वहीं आशियां बसाने की
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं यारों
दिशा को बदलो खुद-ब-खुद किनारे बदल जाते हैं
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में कुछ खोकर पाने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में हार जीत तो लगी ही रहती है
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और है
हदें शहर से निकली तो गांव गांव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली
सफर में धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छांव-छांव चली
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
मोटिवेशनल शायरी जो जोश भर दे
motivational shayari for students: Situations of sorrow, trouble, trouble and trouble keep coming in life. Instead of running away from them in fear or defeat, you should maintain your courage. Here are some motivational shayaris that will give you courage.
best motivational shayari |
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर
जी ले अपनी जिंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
बस मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो
जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
Motivational Shayari 2 Line
motivational shayari in hindi text |
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें.
जो हो खुद पर यक़ीं तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
famous motivational shayari |
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है,
लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है,
फ़िक्र करता है क्यों, से होता है क्या,
रख भगवान पे भरोसा देख फिर होता है क्या।
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।
जो संघर्ष कर सकता है,
वो सफल भी हो सकता है
सफल होने के लिए असफल
होना बहुत ज़रूरी है
अगर आपको कोई काम
करने में डर लग रहा है,
तो आप सही कर रहें है
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
Success Motivational Shayari 2024
best motivational shayari in hindi |
आँधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा,
उस दीये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा।
आपके ऊपर लांछन लगाने वालों से कह दो,
मेरा वक्त आने पर खुद से माफ़ी मांगते फ़िरोगे।
हार तब होती है जब मान लिया जाये
जीत तब होती है जब ठान लिया जाये।
ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
ज़िन्दगी जब ज़ख्म पर दे ज़ख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
Motivational shayari in hindi text: Situations of sorrow, trouble, trouble and trouble keep coming in life. Instead of running away from them in fear or defeat, you should maintain your courage. If you want to do something in life, move forward and do something, then it is very important to keep yourself motivated because without motivation you can never move forward.
So that's why we are sharing today's post Motivational Shayari with you for such motivational. Here you will read many lovely and motivating shayari like Motivational shayari for students, Attitude motivational shayari, Life motivational shayari etc. Which will be helpful for you to stay motivated, so friends, let's start reading this great post.
best motivational shayari in hindi |
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।
सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।
जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।
अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
life motivational shayari |
अगर पाना है मंज़िल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।
ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है,
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आँसुओं को तो आँखें भी पनाह नहीं देती।
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
जो फ़कीरी मिजाज़ रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
Attitude Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi -We have brought the best collection of Motivational Shayari for you. Hard work poetry, after reading which your heart will be sad and you can do your work in the best way. Thank you.
"Success Motivational Shayari for Student" text You will not find such kind of motivational lines 2 line anywhere. These Famous Motivational Shayari in hindi will make you feel energetic and your morale will also remain high.
motivation shyari in hindi |
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
अंजाम जो कुछ हो आगाज़ करना होगा,
थक कर बैठना सही नहीं,
रण में हाहाकार मचाना होगा।
न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उमर भर,
ये मैंने खुद से वादा किया है।
हाथो की लकीरों में लिखा है जो उसे मिटा दे,
रख हौसला कर फ़ैसला और मंजिल तक खुद को पहुंचा दे।
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर ,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
वक्त तभी तक परेशान करता है,
जब तक आप उसके साथ नहीं चलते।
जो यक़ीं के राह पर चल पड़े,
उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी,
जिन्हे वस्वसों ने डरा दिया,
वो कदम-कदम पर बहक गए।
सफल इंसान अपने साथ चलता है,
और असफल इंसान किसी और के इशारे पर चलता है।
इस गफ़लत में मत रहना की मेरे गुरुर को तोड़ दोगे,
गर ये सोच भी लिया तो तुम्हारा वजूद मिट जाएगा।
तुम्हारी काबिलियत का
सबूत तुम्हारी मेहनत है।
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
तुम्हारे सपने महान हैं,
तुम्हारी मेहनत भी महान होनी चाहिये।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
motivational shayari for students in hindi |
जन्म मरण कि रीत को भुलो जीवन का चल साथी बन जा,
कोई गर न हो संग में तो खुद में खुद का साथी बन जा।
हौसलों पर अपने जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
शेर कि दहाड़ है तू वज्र का प्रहार है तू,
न तू थकने वाला है और तुझे न कोई थका सके।
गर मेरी खुद्दारी देखोगे तो सह नहीं पाओगे,
इसमे ऐसा पागलपन है कि गर देखोगे इसे तो जल जाओगे!
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं,
हम लड़ेंगे... हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
काम ऐसा करो कि रात के अंधेरे में भी चमको तुम्,
और गर धूप आये तो बन बादल बरसो तुम।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
तुम्हारी परिस्थिति तुम्हे मजबूत बना रही है,
चिंता न करना इसे लेकर।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन,
मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे
भी अपनी जगह बदल देते हैं।
शोहरत हासिल करनी है
तो मेहनत पे लग जाओ।
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
Love Motivational Shayari
आराम हराम है' का स्लोगन याद करने से कुछ नहीं होगा,
सच में आराम को हराम समझना होगा।
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
सपने पर्वत जैसे हैं और हौसले बुलंद जैसे,
रास्ता कठिन बहुत है पर मुझसे हारेगा जरुर।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
मोटिवेशनल शायरी
तू नींद से परेशान है देख वहां
कोई दास्तां मंज़िल कि लिख रहा।
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
सब कुछ जानकर इंकार करना ठीक नहीं,
अपने को नासमझ ठहराना ठीक नहीं।
माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से,
खुद से कब तक छिपते फ़िरोगे?
ज़िन्दगी का एक उसूल रखना,
मेहनत की रोटी खाने की आदत डाल लेना।
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
हद त्प तब हुई जब तुम मैदान छोड़ के भाग निकले,
अच्छा हुआ वरना अपनी सिकस्त तुम सह नहीं पाते।
सफल व्यक्ति किसी और को नहीं,
बस अपने आप को बदलना जानते है।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
Motivational Sad Shayari
motivational shayari copy paste |
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
ज़िंदगी वहां से शुरू होती है,
जहाँ से आपका डर ख़त्म होता है।
सफल बन सकता है,
जिसका सोच उसके मन से मजबूत है।
हौसला देती रहीं... मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
ये चिराग मेरे हौसले के हैं,
इन्हे कोई आँधी तूफ़ान नहीं बुझा सकती।
फिक्र करते हो अपनी तो खुश रहा करो,
मंज़िल पाना है तो मेहनत किया करो।
वो कहते रहे सच्ची बातें,
हम एक ही झूठ बोल के
महफ़िल में बदनाम हो गए।
आप वक्त के साथ चलिए,
दुनिया अपने साथ चलेगी।
जुनून है कि सारी हदे पार करके
अपना मुकाम हासिल करना है
और अपनो के लिए खुद
कि जवानी कुर्बान करनी है।
मल्लाहों से मदद मांगते मांगते थक गए होगे,
अब खुद के हौसले से बात कर लो
और तैर के नदी पार कर लो।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को... आजमाना चाहिए।
शिकार बनो शिकारी नहीं,
रण मै आओ जंग लडो,
यहाँ हार जीत का मज़ा ही कुछ और है।
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
बेस्ट हिंदी शायरी | Latest New Hindi Shayari
Famous Motivational Shayari
attitude motivational shayari |
अब नए दिन आ गए
पुराने दिन की फिक्र क्यों,
नए दिन अच्छे ही होते हैं।
मैं अपने आप से बात करने का तरीका ढूंढ रहा हूँ,
दूसरों से बात करना तो सबको आता है।
सपने सच करने हैं
तो पहले जगते हुए सपने तो देखो।
समय कि अहमियत तब पता चलेगी
जब समय को समय दोगे।
हौसला गर है तो डर किस बात का,
ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी।
ठान लिए जंग तो क्यों फिर डरना,
मान ली है जीत तो फ़िर पीछे क्यों मुड़ना?
Motivational Quotes Hindi Shayari
जो जीवन के कठिन दौर से गुजरता है,
वो मंज़िल पर नज़र आता है।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
तू वही है, जो किसी को भी जीत सकता है।
तू खुद पर भरोसा कर, दुनिया तुझ पर भरोसा करेगी।
समय की दवाई कड़वी जरूर होती है,
लेकिन ज़िंदगी सुधार देती है।
अब तुम आराम से
बात नहीं करते,
लगता है जुनून हावी है।
वक्त बुरा नहीं है,
आपने अच्छा काम ही नहीं किया।
नसीब कमज़ोर हुआ तो क्या हुआ,
इम्तिहान मेरे ज़बरदस्त होंगे।
गिर के उठ्ने कि रीत है जीतने वालों कि,
वरना यहाँ लोग तो बहाने बनाने में माहीर हैं।
लोग तुम्हें सिखाएंगे चलना,
चलना तो तुम्हें खुद पड़ेगा।
जिन के होंटों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।
Motivation Love Shayari
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी |
दो पल ज़िंदगी का मेहनत
करके गुजार लो,
ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी।
लगता है अधूरा है ये जहान,
मेरी मेहनत से वाकिफ़ नहीं है ये जहान।
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
खुद पर विश्वास रखो,
दूसरों पर रखने से पछतावा के
सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
ताकत नहीं हिम्मत की ज़रूरत होती है,
सैलाबों का रुख मोड़ने के लिए।
Inspirational Shayari on Life
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
ये अंधेरा है जनाब, यहाँ
तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है,
वो तो फ़िर भी एक इंसान थी।
इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला
कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।
खिलौना बनना चाहते हो
या खिलाड़ी, ये आप पे निर्भर है।
कहते हो वो असम्भव है,
उसे करके तो देखो सबसे
आसान लगेगा।
जो अपने लिए बदलते है,
वही इतिहास लिखते है।
लिखने वाले तो दुनियां में
एक नया इतिहास लिख देते है,
अपनी तकदीर लिखना
तो बहुत छोटी सी बात है।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग किसी पर हँसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
नदियों सा बन जाना,
तुम गर आए जो तूफान भी
तो तुम उससे पार निकल जाना।
हर मोड़ पे रुक जाते हो,
इतना डरते क्यों हो?
गर इतना ही डरना था
तो घर से निकलते क्यों हो?
Life Motivational Shayari
तेरा जो हुनर है उसको ज़ाया न होने देना,
बढ़ाया है कदम तो फ़िर रुकने मत देना।
ज़मीन को देख सको बस उतना हि उड़ान भरना,
वरना तुम्हारी उड़ान का कोई फ़ायदा नहीं होगा!
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
जिंदगी पर बेहतरीन शायरी | Zindagi Shayari in Hindi
जो है उसे पसंद क्यों नहीं करते,
वो जब साथ नहीं होगा ना,
तो रोते बैठे रहोगे।
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
Best Motivational Shayari in Hindi
चाहो उसे जो
तुम्हे समझे।
जीने का मज़ा चाहते हो तो मेहनत करो,
थक कर बैठना सही नहीं।
कुछ चीजे ऐसी होती हैं
जो ज़हन में छिप जाती हैं
जिनसे एक दिन इतिहास बनता है।
चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो,
देखना एक दिन तुम्हारी सफ़लता
का परचम लहराएगा।
तुम लहरों से क्यों डरते हो,
तुम तो तूफ़ान के सौदागर हो!
हालात सही नहीं तो क्या हौसले तो बुलंद है,
और ऐसी कौन सी हालात
जो हौसलो के आगे टिक पाए।
कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
छांव नहीं धूप ढूंढो,
जितना तपोगे उतना निखरोगे।
तेरी बाज़ी तू ही जीतेगा बस
हिम्मत और हौसला बनाये रख।
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
तू खुद में एक चिंगारी नहीं,
एक ज्वाला है। बस ये बात
तुझे खुद को बतानी है।
क्या सच है इस जग का उजाला बनना या अंधेरा चुनना,
मुझे है हासिल करना अब नही है कुछ सुनना।
Inspirational Shayari
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी |
परिंदा सा बनो उड़ान ऊंची रखो,
हौसला कम नहोने दो और भरोसा खुद पे रखो।
ख्वाब में कभी अफ़सोस मत लाना,
खूब देखना ख्वाब हौसले कमजोर मत करना।
इज़्ज़त करना सीखो वरना
सरेआम ठुकराए जाओगे।
खुदा तौफीक देता है उन्हें जो यह समझते हैं,
कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तकदीरें।
कोई भी इंसान हर असंभव को संभव
बना सकता है, जब तक
वो अपने ज़िद पर अड़ा है।
मेहनत और हौसले के
आगे दुनिया झुकती है,
तो मंज़िल क्या चीज है।
नाहक ही बैठे हो चुप,
अब आवाज़ नहीं शोर होनी चाहिये।
Hindi Motivation Shayari
गर इज्जत पानी है
तो कुछ हासिल करना होगा।
बहुत हो गई उलझी बाते,
अब तो कुछ करना होगा,
इतिहास नया गढ़ना होगा।
आज चल इतिहास लिखते हैं,
चल अब मेहनत का पयाम रचते हैं।
इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।
जो सही करने में लगे हो
पहले गलत क्या है उसे तो ढूंढो।
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,
दाग अपने पास रखें और रोशनी बाँट दे।
जीत और हार आपकी सोच है
वरना जीत तो तुम चुटकी में लो।
ज़िन्दगी की कहानी को बेवजह मत गुज़ार,
इनमें तुझसे ज्यादा दूसरो का कुसूर है।
कुछ खिताब अचानक नहीं होते
उसे हासिल करना पड़ता है।
उड़ चलो अब पंख फ़ैलाए
दुनिया के संग ताल मिलाए।
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
Motivational Status in Hindi 2 Line
Best Motivational Shayari
Best motivational shayari 2023: Situations of sorrow, trouble, trouble and trouble keep coming in life. Instead of running away from them in fear or defeat, you should maintain your courage. Here are some motivational shayaris which will give you courage. We often get demotivated in the way of achieving success. To solve this problem, we have shared Motivational Shayari here which will motivate you.
motivational shayari in hindi, motivational shayari for students, success motivational shayari, best motivational shayari, motivational shayari in hindi text, famous motivational shayari will be found and related posts will be found at the end of this post, you can also be motivated by reading them.
famous motivational shayari |
अच्छा मुझको लगता है
तेरा हि अब बन जाना,
पाना सबकुछ जो चाहा था
पक्षी जैसा बन जाना।
तुम्हारी कमजोरी ये है
की तुम कामयाबी सोच रहे हो,
गर मेहनत करते तो कामयाबी
कब की मिल गई होती।
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
आईने के जैसे हो
तुम जो हो सामने हो।
तरीके बदल दो अब इरादे
तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
Hindi Inspirational Shayari
किसी भी परीक्षा से
पहले अभ्यास करने वाले
कभी असफल नहीं होते।
झुक के सलाम करते हो,
सलाम है तुम्हारी सादगी पर।
हर बार सच बोलना जरूरी नहीं है,
पर झूठ बोल के हांसिल क्या होना है।
पलकें तेरी सूनी लग रही,
आज आँखो में काजल नहीं,
सब ठीक है न मेरे रूठने का ग़म तो नहीं।
क्या हुआ अभी जो वक्त साथ नहीं,
वक्त आयेगा और सिर्फ़ आयेगा हि
नहीं धूम धाम से आएगा।
पन्नों पे लिख दे एक कथा पुरानी,
जो है तुझे लोगों को है सुनानी।
बंगला गाड़ी धन और दौलत सब अपने हो जाएंगे,
साथ अगर हों हम तो ये हालात सुधर जाएंगे।
मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।
सच की कीमत बहुत ज्यादा है,
हर कोई अदा नहीं कर सकता।
लगा सके सच की कीमत,
वो बाजार अभी तक खुला ही नहीं।
Best Shayari for Motivation
motivational shayari for students |
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
हिम्मत और हौसला जिसका बुलंद होता है,
वो बड़े से बड़े तूफान के आगे भी डटे रहते है।
असफ़ल हो गए हो ना,
तो देखना अब सफ़लता
कितनी जोरदार होगी।
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिल।
कड़ी मेहनत ही सफल
इंसान की निशानी है।
हमारा तो हो चुका हम कर गए,
अब अपनी सुना तेरा क्या इरादा है,
विहंग सा भटकना है या मांझी सा बनना है।
बहुत हो चुका तेरा अब मेरी सुन,
सब कुछ खोता जा रहा है,
पागल है या पागलपन का नाटक कर रहा है।
Best Hindi Motivational Shayari
नज़र भर देखना चाहता हूँ तुझे पर क्या करूं,
अभी ज़िन्दगी सुधारने में लगा हूँ।
शेर कि दहाड़ सुन तू चाहे बादलों कि पुकार सुन,
या नदियों सा बन जा तू या हवाओ को चीर दे,
है तुझमे वीरता तू वीरता दिखा दे अब।
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
हर सफर की शुरुआत,
एक सोच से होती है।
सब के अच्छे नसीब नहीं होते,
कुछ लोग मेहनत करके अपना
नसीब अच्छा बनाते है।
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
संघर्ष कि कहानी का फ़लसफ़ा
तेरी मेहनत से होके जायेगा ये मन में ठान ले।
उड़ने को हवा की जरूरत नहीं,
मुझमे पंख ही उड़ान सी लगी है।
कागज़ को तुम पंख समझते हो,
मेरे रंग को बेरंग समझते हो,
थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ,
जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं
उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
बेस्ट एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Khatarnak Attitude Shayari
Success Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi: Friends, those who believe in hard work never talk about luck, they reach their destination on the strength of their courage.
In today's post, we have brought famous motivational shayari for you, reading which you will get motivation to reach your destination.
motivation shyari in hindi |
खामोशियां चुपके से पुकार रही थी,
मुझे शोर तालियों से स्वागत कर रहा था।
अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते,
लेकिन मेहनत करके आप
उसको मिटा जरूर सकते है।
सच बोलने से कुछ हासिल हो न हो,
झूठ बोलने से कई बार नुकसान हो ही जाता है।
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी...
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
झूठे इंसान को भी कभी कभी
सच बोलकर देखना चाहिए,
दिल का बोझ हल्का हो जाता है।
अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
Attitude Motivational Shayari
सुनने वाला इंसान सही हो
तो सच की कीमत और भी बढ़ जाती है।
सच कहूं या फिर वो
कहूं जो तुम सुन पाओगे।
किसी और के नज़रों में अच्छा होने के लिए
सच्चा होना जरुरी नहीं है,
सच्चा होना खुद के लिए बहुत जरुरी है।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।
हितैषी-परतैशी अब यार
प्यार भी साथ न देंगे,
मन तन से बस लग जा
तू इतना प्रण क्षण भर तू ले ले।
बैरागी सा क्यों घूमता है
रण में उतर और उठा हथियार,
इतना बस तू कर्म समझ ले।
2 Line Motivational Quotes in Hindi English
चिंतन कर चिंता नहीं!
नियति के बंधन में सब पड़े हैं,
तू खुद में मिल और सफ़लता
को जड़ता में बदल दे,
इतना ही अब चाहे दिल।
आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर।
2 Line Hindi Motivational Shayari
motivational shayari in hindi text |
जिन्हें मेहनत करना आ गया,
वो कोई भी मुश्किल राह आसानी
से पार कर सकते है।
हार कर, रो कर और डर के
जीने वालों में से नहीं हूँ मैं।
अपने मंज़िलों का रास्ता
चलकर तय करने वालों में से हूँ मैं।
पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम
कभी अधूरा परिणाम नहीं देता।
जीत गर मेहनत कि हो
तो पूरी कायनात जश्न मनाती है,
और यूँही नहीं मंजर मिल जाते,
मंजिल पाने को रातों कि नींदे गवानी पड़ती हैं!
सब कुछ हासिल हो जाता है,
बस खुद पर भरोसा कर लो तुम,
ये तो धरा है, आकाश भी बदल जाता है!
कितने ही अतिशय विषय हैं
जग में सब में लिपटा क्यों है तू,
विलय प्रलय का लाप छोड़कर
अब बस खुद में लग जा तू।
1 Line Shayari in Hindi Motivational
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
आपकी हर बोली पर ताली होगी,
आप मेहनत कर के तो देखो।
तुम्हे मिले ना मिले मंज़िल,
कोशिश तो मैं समंदर की
लहरों की तरह करता रहूँगा।
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
बिना मेहनत मिली सफलता
चंद दिनों की मेहमान होती है।
सफल वही होते है,
जो अपने आप में ही परिपूर्ण है।
अपने आप को बदलने के
लिए एक लम्हा ही काफी है।
कुछ अलग करने से पहले,
अलग सोचना बहुत जरूरी है।
हार ना मानना ही इंसान
को जीवन में सफल बनाता है।
Motivational Shayari For Students
Motivational Shayari in Hindi: Troubles and difficult situations keep coming in everyone's life, the only difference is that how do you get out of these situations, do you give up on the difficulties and struggles coming in your life or Then you face these adverse situations strongly, both of these are in your hands, if you want to achieve success in your life, then you have to face every situation strongly, but in spite of all this, some such situations come in the life of every person. At the time when he loses his motivation and confidence, it is very important for you to stay motivated because without motivation you cannot get out of difficult situations.
Keeping this in mind, in this post, we are providing 500+ Best Motivational Shayari for you so that you can regain your lost motivation and achieve your goal by overcoming difficult situations and struggles.
famous motivational shayari |
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
एक छोटा विश्वास काफी है,
बड़ी जीत के लिए।
जो अपने हालातों से लड़ना जानते है,
वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है।
अगर आपके इरादे मजबूत है तो,
वो आपके काम में भी नजर आने लगती है।
तुम्हारी कमी का
कारण बस तुम हो।
दुनिया उसी को जानती है,
जो अपने लिए काम करते है।
सफल लोगों का पहला
पसंद उनका काम होता है।
कोशिश यही है की,
हर दिन पहले से ज्यादा
काम करने की कोशिश होनी चाहिए।
हमने ज़िंदगी जीना सीखा है पत्थरों से,
ठोकरे हमारा क्या बिगाड़ेगी।
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।
Motivational Shayari 2 Line
अपने आप पर जो भरोसा करते है,
वही दुनिया बदलते है।
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
तू वाकिफ नहीं है मेरी ज़िद से,
ज़िद पर आ जाऊं तो भगवान् को भी ढूंढ़ लूं।
हवाओं को पता था मैं ज़रा मजबूत टहनी हूँ,
यही सच आंधियों ने अब हवाओं को बताया है।
जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है,
उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
मुश्किल समय ही
हमें मजबूत बनाते है।
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है
हम वही बनते है
जो हम बार बार करते है
नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
Life Motivational Shayari
जो सफलता का अर्थ समझे है,
वो बहुत मेहनती होते है
उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए
तैयार हो जायेगी
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है
सफल होने के लिए ज़िद्दी
होना बहुत ज़रूरी है। motivational shayari in hindi text
चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।
जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है,
उन्हें किसी की परवाह नहीं होती
अपने आप पर काम करना शुरू करो
बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
Motivation Shyari in Hindi 2024
best motivational shayari |
Related Posts👇🏻🙏🏻❤️
जिस काम में दिल लगे वही करो,
लेकिन ईमानदारी के साथ करो
सफल होने के लिए जुनून
की बहुत जरूरत होती है
खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है,
उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नही बदलाव लाने की सोच रखते है
खाली जेब जीवन में ,
आपको 1 लाख चीज़ सिखाती है।
अफ़सोस करने से बढ़िया है ,
कम से कम एक बार कोशिश करना।
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,
बस वही इस दुनिया को बदलता है।
पैरों को बस चलना सिखा दो ,
मंज़िल करीब आती चली जाएगी।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी
Best Motivation Love Shayari
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं
वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा ,
बदलता ज़रूर है। motivational shayari in hindi
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी
अगर मेहनत आदत बन जाती है ,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है।
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं
जीतने वाले कभी हार नहीं मानते
और हारने वाले कभी जीतते नहीं
जो अपनी शर्तों पर जीते है,
वो कुछ कर सकता है. motivational shayari copy paste
Nice post
ReplyDeletethanks bhai
DeleteBahut hi umda shayri
ReplyDeletethanks umesh pandey
DeleteLajawab motivational shayri
ReplyDeletethank you bhai
DeleteMaStaM��
ReplyDeleteBest motivational shayari bhai mai aapke new post ka intajaar karta hu bhai dely post kiya karo
ReplyDelete