Saturday, January 27, 2024

276+ BEST Mehnat Shayari in Hindi | हिम्मत और मेहनत शायरी

BEST Mehnat Shayari in Hindi: Hello friends - Hard work is such a thing that the more one does it, the more success one will get. Every person should work hard so that he does not need to extend his hand to anyone else. In today's time, the person who has adopted hard work is the same person in his life. One can be successful otherwise these days one does not get anything without hard work. A person should work so hard that he should not lend his hand to anyone in his happiness and sorrow.

Therefore, in today's post we will give you better motivational mehnat shayari in hindi, mehnat shayari status in hindi, 2 line mehnat shayari in hindi, New Mehnat Shayari in Hindi 2024, kathin mehnat par shayari, mehnat shayari in hindi with Image which will help you. You will definitely like them, you can easily copy them and share them with your friends and you can also easily download the ,mehanat wali shayari in hindi me, parishram shayari in hindi, हिम्मत और मेहनत शायरी, मेहनत शायरी दो लाइन, मेहनत से सफलता शायरी, सफलता मेहनत शायरी, mehanat shayari for status photos.

 BEST Mehnat Shayari in Hindi

mehnat shayari
हिम्मत और मेहनत शायरी

मेहनत के दिए जलाये जा

सफलता के परचम लहराए जा

दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में

तू जीवन को आगे बढ़ाए जा 


थाम ले बिजली बादल की और थाम ले ये तूफान

मेहनत की तू शक्ति से पूरे कर अपने अरमान


रखो भरोसा अपनी मेहनत पर

 ना की अपनी किस्मत पर

 सपनो की तैयारी पूरी रखो

 फिर सफलता का स्वाद चखो


खुद को इतना कमजोर मत होने दो

की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो


मेहनत करने पर मिलेगा फल

आज नहीं तो मिलेगा कल

है हिम्मत तो निकल और चल

तोड़ दो साहस से चुनौतियों के दल दल


ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जीतने का

बस एक तरीक़ा है मेहनत।


कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर

मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला


टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना

बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते

ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी

क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते


मेहनत और सब्र का तेल डालने से

सफलता का जंग लगा दरवाज़ा भी खुल जाता है

हिम्मत और मेहनत शायरी | Kathin Mehnat Par Shayari

मेहनत शायरी दो लाइन
मेहनत से सफलता शायरी

तक़दीर को भी बदलना सिख जाओगे

जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत 

को अपने जीवन में अपनाओगे


मेहनत के दिए जलाये जा

सफलता के परचम लहराए जा

दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में

तू जीवन को आगे बढ़ाए जा


सफलता भी उसकी तरफदार होती है

मेहनत जिसकी वफादार होती है।


जितनी कशिश से उसे चाहा था

सालों बाद उससे ज्यादा मेहनत उसे छोड़ने में लगी


मेहनत करने के 2 फायदे होते है,

एक तो नींद अच्छी आती है, दूसरा सपने पूरे होते है


कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए

मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता


हर मुश्किल पार हो जाती है 

दौलत अपार हो जाती हे महेनत से

मेहनत से मिल जाता हे सब कुछ

मेहनत से पुरी हर दरकार हो जाती है


हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा

जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा

Mehanat Shayari Status in Hindi

सफलता मेहनत शायरी
mehanat shayari for status

बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य बनाने में 

पर जब बनता है तो राजा भी आप ही होते हो


इंसान की मेहनत तय करती है

वो कितना सफल होना चाहता है


सफलता कभी भी Shortcut से नहीं मिलती

इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है


जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों

कोशिश हमेशा ज्यादा करों

किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे

मजबूत इतना अपना इरादा करो


फरिश्ते से बढ़ कर है इंसान बनना,

मगर इस में लगती है मेहनत ज्यादा


हारना जिंदगी की परेशानी का हल नहीं

मेहनत ही सारे परेशानी की दवाई है।


सपने बड़े होने से कुछ नही होता

मेहनत भी करना चाहिए उसे पाने के लिए


दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते

कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते

परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान

क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते

Mehanat Wali Shayari Hindi Me

mehanat wali shayari hindi me
parishram shayari in hindi

मेहनत करने पर मिलेगा फल

आज नहीं तो मिलेगा कल

है हिम्मत तो निकल और चल

तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल


तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी

देख लेना एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी


अगर गुलामी करनी ही है

तो मेहनत की कीजिये

सुना है इससे सफलता खुद-ब-खुद

आपकी गुलाम बन जाएगी


सपना जितना बड़ा होगा

मेहनत भी उतनी ही करनी पड़ेगी

और मेहनत कितनी कड़ी होगी

कामयाबी भी उतनी ही बड़ी होगी


रात नहीं ख्वाब बदलता है

मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है

जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि

किस्मत बदले न बदले 

पर वक्त जरुर बदलता है


कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर

मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला


मंजिल अगर मुकद्दर से मिलती

तो दुनिया में आज बस एक ही सिकंदर होता


किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती

बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है


मेहनत इतनी करो कि

किस्मत ही बोल उठे

लेले बेटा ये तो तेरा हक़ है।

Parishram Shayari in Hindi | मेहनत शायरी दो लाइन

hard work shayari in hindi
motivational mehnat shayari in hindi

दुनिया में कोई काम असंभव नहीं

बस हौसला और मेहनत की जरुरत है


कुछ नहीं पा सकते कहते है बिना मेहनत के

पता नहीं गम पाने के लिए कौन सी मेहनत की थी हमने 


राह जो संघर्ष की चलता है

वही तो संसार बदलता है

जिसमे रातों से जंग जीती है

सूर्य बनकर वही निकलता है


अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो

तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे


नही है भरोसा किस्मत पर मुझे

अब मंजिल पानी है तो सिर्फ मेहनत और लगन से


डर मुझे भी लगा फासला देख कर

पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर

खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई

मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर 


हर मैदान फ़तेह हो जाता है

अगर मेहनत की सतह में कोई कमी ना हो


सबको मौका देती हे किस्मत लेकिन

महेनत सबको चौका देती है...

इसलिए महेनत करते रहो कामयाबी, जरूर मिलेंगी


मेहनत वो चाबी है जो

कामयाबी का हर ताला खोल सकती है

Hard Work Shayari in Hindi | मेहनत से सफलता शायरी

mehanat shayari status in hindi
2 line mehnat shayari in hindi

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है

तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी


कुछ भी नया करने में संकोच मत करना

बस मेहनत करो कामयाबी तुम्हारे सामने होगी


अगर मेहनत करते हो दिलो जान से

तो कौन रोकेगा तुम्हें उड़ने से इस आसमान में 


इतनी महेनत की तुझे पाने की

फिर भी तूने ना कोई रहमत की


चलता रहूँगा पथ पर

चलने में माहिर बन जाऊँगा

या तो मंजिल मिल जायेगी या

अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा


दुनिया में कोई काम असंभव नहीं

बस हौसला और मेहनत की जरुरत है


भीड़ से जुदा होना है 

तो मेहनत पे फ़िदा होना होगा


सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं

मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में न लिखी थी

Motivational Mehnat Shayari in Hindi

New Mehnat Shayari in Hindi 2024
 kathin Mehnat par shayari

सच्चे मन से की गई मेहनत

कभी नाकाम नही होती

मेहनत के बिन मिल जाए

ऐसी को मुकाम नही होती


संघर्ष में आदमी अकेला होता है

सफलता में दुनिया उसके साथ होती है

जिस-जिस पर ये जग हँसा है

उसीने इतिहास रचा है


अभी मेहनत करते रहो जनाब

देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में

एक दिन आपका नाम होगा


दिन को छोड़ दे राही, हाथ मिला ले यहां रातों से

मेहनत करता रह क्योंकि मंज़िल मिलती नहीं बातों से


साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन 

तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है 


हौसला हो यदि खुद की मेहनत पर

तो हारी बाजी भी जीती जा सकती है


मुश्किलें बहुत हैं पर मैं मंजिल को पाऊंगा

मुझे खुदा से ज्यादा मेरी मेहनत पे भरोसा है


तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी

आज का की ये कड़ी मेहनत

कल खुशियों की बारात लाएगी

Also Read😍👇 

Khamoshi Shayari in Hindi 

Motivational Shayari In Hindi

Diljale Shayari in Hindi

Positive Thinking Quotes in Hindi

Hard Work Quotes in Hindi

Life Struggle Motivational Quotes

New Mehnat Shayari in Hindi 2024

kathin Mehnat par shayari
Mehnat Shayari in hindi with Image 

अगर तुम तैयार हो मेहनत का पसीना बहाने के लिए

फिर मंज़िल खुद ही मेहनत करेगी तुम्हे पाने के लिए


दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है

एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है 


मेहनत में सूरज की तरह तपोगे और चंदा की तरह जागोगे

तो सफलता को निश्चित ही अपने कदमों में पाओगे


पसीने की स्याही से जो लिखते है, अपने इरादों को

उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते


कामयाबी किस्मत के दम पर नही

मेहनत के दम पर पाई जाती है


जिस तरह अँधेरे के आगे सवेरा होता है

उसी प्रकार संघर्ष के आगे हमेशा सफलता होती है


उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है 

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है 

Mehnat Shayari in hindi with Image

बेशक आप प्रतिभावान हों पर याद रखो

मेहनत करने वाला आपको कभी भी पीछे छोड़ सकता है 


कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए

मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता

Mehnat Shayari in English

2 line mehnat shayari in hindi
New Mehnat Shayari in Hindi 2024

Mehnat wo chabi hai jo

kamyabi ka har tala khol sakti hai


Harna zindagi ki pareshani ka hal nahi

Mehnat hi sare pareshani ki dawai hai


Kamyab hone ka koi shortcut nahi hota

Jo mehanat karta hai wahi manjil pata hai


Insan ki mehanat Tay karti hai

wo Kitana safal hona chahta hai


Ghabrao mat mehnat karne se

manjil bahut sukun degi


Mehanat itani khamoshi se karo

ki safalata shor macha de


Mehnat itni karo ki

Kismet hi bol uthe

Lele beta ye to tera haq hai.

No comments:
Write comment