791+ Best Miss You Shayari in Hindi | मिस यू शायरी हिंदी में 2024

Miss You Shayari in Hindi | मिस यू शायरी हिंदी में: Missing someone Friends, you too must be missing someone or the other. When someone is close to our heart and he suddenly goes away from you, or breaks your heart, then you miss that person a lot. Then you search miss you shayari, miss u shayari, miss you shayari in hindi, missing shayari, Miss you shayari for boyfriend, miss u shayari in hindi for girlfriend in Google.

If you are also looking for Miss You Shayari in Hindi then you have come to the right post, we have brought for you Miss You Shayari Hindi, shayari on yaad, miss you shayari, miss you husband romantic shayari which you will like very much. So friends please share.

 Miss You Shayari in Hindi 

Miss You Shayari Hindi
miss you shayari in hindi

आ गयी तेरी याद दर्द का लश्कर लेकर,

अब कहाँ जायें हम दिल-ए-मुजतर लेकर।

हम तुम्हारी यादों का सौदा

किसी चीज के बदले नहीं कर सकते।

तेरी आरज़ू मे दीवाने हो गए

तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए

ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात नही होती,

सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी की

दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे

अगर आपको याद करने का कोई मीटर होता

तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता.

मिस यू शायरी हिंदी में 2024

हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,

यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।

उन लम्हो की याद है

जरा संभाल के रखना

जो हमने साथ बिताए थे

क्योकि हम याद तो आएंगे

​मगर लौट कर नही

रात हुई जब शाम के बाद

याद आई तेरी हर बात के बाद

खामोश रहकर भी देखा हमने

आवाज तेरी ही आई हर शाम के बाद

आपकी याद सताए तो दिल क्या करे,

याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,

सोचा था सपनो में मुलाक़ात होगी,

पर नींद ही ना आये तो हम क्या करे

 I Miss You Shayari with Images

Hindi Miss U Shayari
Miss U Hindi Shayari
मुझे कुछ भी नही कहना

इतनी सी गुजारिश है

बस उतनी बार मिल

जाओ जितना याद आते हो

यादें अच्छी होनी चाहिए,

बुरी तो पूरी दुनिया है।

ना जाने क्यों अनजाने होने के बाद भी,

वो मुझे अपनी लगती है।

रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,

जैसे वीराने में चुपके से बहार आई

हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,

तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।

तुम्हे ना देख कर

कब तक सबर करूँ

आँखे तो बँद कर लूँ

पर ​इस दिल का क्या करूँ

Miss You Shayari 2 Line Hindi

तुम मुझे Miss करो या ना करो मैं तुम्हें

हर वक्त Miss करता हूँ

तेरी यादों की सैर पर निकले है,

जल्द ही लौट आएंगे।

मुहब्बत में कुछ मिले न मिले,

यादें तो जरूर मिलेगी।

उसका चेहरा मेरे ज़हनों में इस कदर बसा है,

मानों किसी ने उसकी तस्वीर बनाई हो

New Miss You Shayari

अगर आप यह बताना चाहते हैं कि आप किसी को कितना याद कर रहे हैं, तो आपको हमेशा एक Miss U Shayari For Love, I Miss You Shayari with Images, Miss U Shayari In Hindi For Girlfriend की जरूरत होती है। कहीं मत जाओ, तुम सही जगह पर हो! बस मिस यू शायरी हिंदी में के हमारे अनूठे संग्रह को जरुर देखें। 

हमारे Miss U Shayari  संग्रह में, दिल की विभिन्न भावनाओ के लिए कई प्रकार की शायरी हैं जैसे shayari on missing someone, miss you sad shayari, miss karne wali shayari, miss u shayari in hindi for girlfriend। मिस यू कोट्स और याद स्टेटस हिंदी फ़ॉन्ट में उपलब्ध हैं।

Miss U Shayari For Love
 I Miss You Shayari with Images
सांसो मे तेरी खुशबू है

दिल मे तू धड़कती है

कैसे बताऊं तुझको मै

तू कितना याद आती है

किसी को दिखाता या बताता नहीं,

तो इसका मतलब ये नहीं की

मैं तुम्हें Miss नहीं करता।

 

कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है

प्यास बुझती नही बरसात गुज़र जाती है

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,

कभी-कभी तुम ही बताओ याद

करने में क्या बुराई है

अक्सर जब हम उनको याद करते है

अपने रब से यही फरयाद करते है

उम्र हमारी भी लग जाये उनको

जिनको हम खुद से ज्यादा प्यार करते है

2 Line Miss U Shayari

तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,

सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,

उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,

इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।

ज़िंदगी को सालों से नहीं मैं लम्हों से जीता हूँ,

तुम्हारे बगैर भी मैं तुम्हारे लिए ही जीता हूँ।

लगता है उसके यादों का कर्ज़ है मुझे,

हर रोज़ आसुओं से चुकाना पड़ता है।

याद करते है आपको तन्हाई मे

दिल डूबा है गमो की गहराई मे

मत ढूंढो दुनिया की भीड़ मे हम

मिलेगे तुम्हे तुम्हारी परछाई मे

तुम बदल गए इसका गम नहीं,

हम नहीं बदले इसकी ख़ुशी है।

 Miss You Jaan Shayari

Miss U Shayari In Hindi For Girlfriend
miss you shayari in hindi
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,

अपने रब से यही फरयाद करते हैं,

उम्र हमारी भी लग जाये उनको,

क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा

प्यार करते हैं.

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,

तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,

तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,

तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।

मिसिंग यू


याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,

आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,

शिकवा न करिए हमसे मिलने का,

आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

हम ज़िंदा है तो याद कर लिया करते है,

नहीं रहेंगे तो कोई याद नहीं करेगा।

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,

तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत

को याद करोगे।

किस तरह से मुझसे है तेरी याद को हमदर्दी,

देखती है मुझे तन्हा... तो चली आती है।

Heart Touching Miss You Shayari

जरूरी तो नहीं है कि तुझें आँखों से ही देखें,

तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से

कम नहीं

साल नहीं जन्म लगेगा,

तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में।

बहुत अच्छा लगता है

जब आप कहते हो आई मिस यू जान.

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,

बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

 Miss You Husband Romantic Shayari

Husband miss you shayari
 True love miss you shayari
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं, दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!

बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी, अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं

तुम मुझे Miss करो या ना करो

मैं तुम्हें हर वक्त Miss करता हूँ।

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,

बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई

दो-चार बातें कर ली होती

तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले

हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़

सुबह हो जाने से पहले

तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,

मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में।

मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है

तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है!

Missing Shayari Hindi

मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,

और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना

दिन को मैं खुद नहीं सोता,

रात को तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती।

याद तुम रोज आते हो,

पर जिकर मैं करता नहीं,

ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं

मेरी Zindgi तो है पर उसका मतलब कुछ नही

पूरा हो कर भी अधूरा है सब संग मेरे तू जो नही

Also Read😍👇

मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में - Hindi Quotes on Smile 

Best Yaad Shayari 2 Lines 

Bhai Behan Shayari in Hindi

Miss You Shayari 2 Line Hindi

Miss you jaan shayari
 Miss you shayari two line
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,

न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,

तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,

पूरी जिन्दगी ही तू है

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,

दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,

दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,

क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

सब तो ले गई,

फिर अपने यादों को क्यों छोड़ गई।

तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी,

किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में,

गुजार देता हूँ पूरा दिन

सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ,

चैन से सो जायेंगे,

बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा,

तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको। मिसिंग यू.

Miss Karne Wali Shayari

बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे,

बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,

यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,

हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,

पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,

तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,

तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,

तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,

बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।

Missing Shayari in Hindi

Miss you shayari for boyfriend
miss you shayari in hindi 10k
तु बिलकुल चांद की तरह है,

ए सनम नूर भी उतना ही,

गुरुर भी उतना ही,

और दूर भी उतना ही

इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर

कुछ वक़्त भेज दूं सुना है

कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है

अपनों को याद करने की

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,

आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,

ये दिल भी कितना अजीब है कि,

रोये हम तो वो और भी याद आने लगे

आप हमसे दूर क्या हुए,

आपकी यादें तो हमारे क़रीब आने लगी

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !

पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है

मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश,

ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो।

बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,

यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,

हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,

पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा

समझते तो हैं हम तेरी हमसे बात न करने की

हर मजबूरी को, मगर दिल ये कहता है कि

काश ! हम भी तुम्हारी कोई मजबूरी बन गए होते

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,

यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,

हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,

पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,

तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।

Also Read😍👇

Yaad Shayari in Hindi  

Heart Breaking Shayari in Hindi  

Miss You Shayari Two Line

Miss You Shayari Hindi
miss you shayari in hindi
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,

रात होते ही आँखों में उतर जाता है,

मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,

वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है

यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,

दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,

दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,

वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है

Miss You Shayari Status Video |मिस यू शायरी स्टेटस | I Miss You Love Hind Shayari | Miss You Sad Shayari 

भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,

काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।

आपकी याद जब भी हमें आती हैं

खुदा कसम बहुत रुलाकर जाती है।

तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,

तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया।

मेरी जरूरत, मेरी ख्वाहिश

मेरी दुनिया के सुबह-ओ-शाम,

कितने मुश्किल, कितने अधूरे

लगते तुम बिन, सारे काम

Miss You Love Shayari

याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,

जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से

मुझको तुम्हारी याद कहाँ से कहाँ ले आई

हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई

मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो

Plz wapis आओ

i miss you my लव

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,

साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,

तुम याद आओगे ये जानते थे हम,

पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था

Miss u Shayari

Miss You Shayari
Hindi Miss U Shayari
साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,

चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं।

गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं,

तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं,

मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू

जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,

यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,

हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,

पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा?

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,

खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,

जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,

वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना

शाम से आज साँस भरी है,

बेकरारी ही बेकरारी है,

आपके बाद हर घड़ी हमने,

आपकी याद के साथ गुजारी है

Miss You Shayari 2 Line English Hindi

सब तो ले गई फिर अपने यादों को

क्यों छोड़ गई।

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,

ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते।

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,

बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारीं आती है,

बादल जब गरजते है दिल की धड़कन बढ़ जाती है,

दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है,

जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है

मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,

मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा

क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती !

मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते ।

Also Read😍👇

तन्हाई अलोन शायरी इन हिंदी 

Zindagi Quotes In Hindi 

बचपन की स्कूल लाइफ की पुरानी यादें 

बचपन की कुछ सुनहरी यादें 

Best Heart Touching Miss You Shayari

Miss you jaan shayari
 Miss you shayari two line
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से,

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,

तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख

कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से

क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो

अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो,

रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का,

तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो

वफाओं में इतना असर तो आए,

जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,

हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,

आपने याद किया है ये खबर तो आए

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,

तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

ख्याल आँधी है उसका कि दिल काँप जाता है,

मेरे उदास ख्यालों किवाड़ मत खोलो।

पास होते हो तो तुम सताते हो,

दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,

हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,

जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी

मिस यू शायरी 2024

जब यादें गुमसुम रहती है तो मैं बेचैन हो जाता हूँ,

और जब उसकी यादें बोलती है तो मैं

गुमसुम हो जाता हूँ

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,

साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,

तुम याद आओगे ये जानते थे हम,

पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।


याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,

पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है

जब बीते हुए लम्हो से मुलाक़ात हुई,

कुछ टूटे हुए सपनो से बात हुई,

याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हो को ,

तो आपकी यादो से शुरुआत हुई

उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,

ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है

इंतज़ार नहीं है मुझे तुम्हारे आने का ,

फिर भी तेरी याद नाम नहीं लेती जाने का

Also Read😍👇

Best Broken Heart Shayari in Hindi

Tanhai Status In Hindi For FB & Whatsapp  

 Shayari on Missing Someone

shayari on yaad
miss you shayari in hindi
हम आपकी याद में उदास है !

बस आपसे मिलने की आस है !

चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो !

अपने लिए तो बस आप ही खास है

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,

ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।

ऐ-ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है ,

फिर भी तू उसके बिना अच्छी नहीं लगती

उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,

ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।

जब भी तुमको याद करते हैं,

खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,

न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

Miss You My Love Shayari

इस दुनिया मे वफ़ा करने

वालो की कमी नही है

वफ़ा उसी से हो जाती है

जिसे अपने की क़दर नही

मेरे काबू में न पहरों दिल-ए-नाशाद आया,

वो मेरा भूलने वाला जो मुझे याद आया।

हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,

जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,

चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,

तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,

तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।

फिर उसी की याद में दिल बेक़रार हुआ है,

बिछड़ के जिस से हुई शहर-शहर रुसवाई

आप हमसे दूर क्या हुए ,

आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी

Miss You Sad Shayari

Miss U Shayari In Hindi For Boyfriend
 2 Line Miss U Shayari
दूर रह कर करीब रहने की आदत है,

याद बन के आँखों से बहने की आदत है,

करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,

मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।

मैने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादो से

मेरी किताबो से पूछ इश्क़ किसे कहते है

तेरी यादों की कोई मंजिल होती तो अच्छा था,

खबर तो रहती कितना सफ़र तय करना है।

बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच

एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती.

करनी है खुदा से दुआ की तेरी

मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले

जिंदगी मे तू मिले सिर्फ तू

या फिर जिंदगी ना मिले

तेरी याद आ रही है मिस यु शायरी

कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,

दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,

हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,

जो किसी को याद आने से पहले ,

उन्हें अपनी याद दिलाते हैं

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,

आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,

ये दिल भी कितना अजीब है कि,

रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।

तुम बदल गए इसका गम नहीं,

हम नहीं बदले इसकी ख़ुशी है

हजारो महफिले है लाखो मेले है पर

जहां तुम नही वहां हम अकेले है

तुम्हारे बिन भीगने की मर गयी है ख्वाहिश,

अब काटो-सी लगती है ये खूबसूरत बारिश

 

तेरी आरजू में दीवाना हो गए,

तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,

कर ले एक बार याद दिल से मुझे,

तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए।

तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं,

तन्हा होता हूँ तो लेकर बैठ जाता हूँ।

 Missing Shayari

Miss You Shayari Hindi
Miss You Shayari 
दिल तो बहुत चाहता है तुमसे बात करूं

दिल की जिद यह है की शुरुआत तुम करो

बहुत जी चाहता है क़ैद-​ए​-​जाँ से निकल जायें​,

तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है।

तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है !

वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे

दिन भी ठीक से नही गुजरता

और रात भी बड़ी तड़पाती है

क्या करूं तेरी याद इतनी आती है

पास होते हो तो तुम सताते हो,

दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,

हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,

जब महफिलो में नहीं थमती हिचकिया हमारी

वो अपनी ज़िन्दगी में हो गए मसरूफ इतने कि,

किस-किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।

मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,

इतनी सी गुजारिश है बस,

उतनी बार मिल जाओ जितना,

याद आते हो तुम

बनाई उन्होंने जबसे मुझसे दूरी है ,

हंस के जीना तो बस मेरी एक मजबूरी है

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,

साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,

तुम याद आओगे ये जानते थे हम,

पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।

जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,

तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।

Miss U Shayari in Hindi for Girlfriend

Miss you shayari for boyfriend
 miss you shayari in hindi 
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,

हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है!

दीवाने ही तो है हम तेरे,

जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।

उसने हर नशा सामने ला

कर रख दिया और कहा

सबसे बुरी लत कौन सी है

मैने कहा तेरे प्यार की

काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर

मैं थक गई हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते

अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,

बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,

यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,

पर मानने को किसी का साया हैं यादें।

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है

मुझे सताने के तरीके उन्हे बेहिसाब आते है

मिस यू शायरी हिंदी में

याद करते है तुम्हें तनहाई में,

दिल डूबा है गमो की गहराई में,

हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में

हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !

तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !

तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !

तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते

अहसास मिटा तलाश मिटी मिट गई

उम्मीदे भी सब मिट गया पर

जो न मिट सका वो है यादे तेरी

सिर्फ चेहरे की उदासी से

भर आए तेरी आंखों में आंसू,

मेरे दिल का क्या आलम है

यह तो तू अभी जानता नहीं!

यादे उनकी ही आती है जिन से कोई ताल्लुक हो

हर शख्स मोहब्बत की नजर से देखा नही जाता

मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,

मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।

मेरी साँसों में तुम हो !

मेरे दिल में तुम हो !

कैसे भुला दूँ तुम को

जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो

Also Read😍👇

Best Yaad Shayari 2 Lines 

सैड शायरी हिंदी में

लड़कों पर दिल छू जाने वाली शायरी

Beautiful Smile Shayari in Hindi

 Miss U Shayari In Hindi For Boyfriend

Miss You Shayari Hindi
miss you shayari in hindi
तेरी यादो को पसंद आ गई है मेरी आंखो की

नमी हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी

तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा और

मुझसे अपने आप आकर मिलने का

तुम्हारा वो प्यारा सा वादा

मुझे आज भी याद है

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,

ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,

तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो

मेरी हर सांस मे तू है मेरी हर खुशी मे तू है तेरे बिना

जिंदगी कुछ नही क्योकि मेरी पूरी जिंदगी तू ही है

अभी तक दिल में रोशन हैं तुम्हारी याद के जुगनू

अभी इस राख में चिंगारियाँ आराम करती हैं।

अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे !

कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे

मिस यू शायरी

भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,

काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।

कही यह अपनी मोहब्बत की इंतहा तो

नही बहुत दिनो से तेरी याद भी नही आई

ज़िंदगी को सालों से नहीं मैं लम्हों से जीता हूँ,

तुम्हारे बगैर भी मैं तुम्हारे लिए ही जीता हूँ

मेरे हर तरफ सिर्फ तू

याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू

यह जो नाकाम कोशिश करने जा रहे हो

हमे किस के भरोसे छोड़ने जा रहे हो

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम

खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम

जब भी याद करते है उसको

सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,

रात होते ही आँखों में उतर जाता है,

मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,

वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है

मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,

मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।

आज भीगी है पलके किसी की याद मे

आकाश भी सिमट गया है अपने आप मे

 2 Line Miss U Shayari

I Miss You Shayari with Images
 Miss U Shayari In Hindi For Girlfriend
उन लम्हों की याद है जरा संभाल के रखना,

जो हमने साथ बिताए थे

क्योंकि हम याद तो आएंगे मगर लौट कर नहीं!

याद करते है तुम्हे तनहाई में

दिल डूबा है गमो की गहराई में

हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में

हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में

जब तुम मेरी फिक्र करती हो तब

जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है

याद करते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,

कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।

दूर रह कर करीब रहने की आदत है,

याद बन के आँखों से बहने की आदत है,

करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,

मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।

ज़िन्दगी जब भी

किसी साये की तलब करती है

मेरे होठो पर तेरा नाम मचल जाता है

तुम्हारी यादे आजकल मुझे !

कर्जदार की तरह तंग करने लगी है

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये, कि

हम तुम्हें कितना याद करते है।

New Miss You Shayari Hindi

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,

न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये

कोशिश करोगे जल्द से जल्द लौट आएंगे

मगर फिर भी दुआओ मे याद रखना हमे

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,

ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,

तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,

तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।

याद आ रही है दिन और रात,

करते थे जब हम आपकी बात,

खुश हो लेते थे गम बांटकर,

अच्छा लगता था तब तेरा साथ ।

हजारो चाहने वाले है

यहां मगर याद तुम ही आते हो

हम क्या करे जनाब जब इस

दिल को तुम ही भाते हो

रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता

है… काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी

प्यार होता है

याद तुम रोज आते हो पर जिकर मैं करता नहीं,

ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं

ये इश्क इतना बेदर्द क्यो हुआ

मेरा सुकून उसका मर्ज क्यो हुआ

जो कहते थे तुम दिलबर हो मेरे

वो इंसान इतना खुदगर्ज क्यो हुआ..

ना दिन में चैन मिलता है !

रात भी बहुत तडपाती है !

अब कैसे बताऊँ

तेरी याद ही मुझे इतनी आती है !

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,

दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,

दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,

क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

किसे पता था कि

वक्त कुछ यूं गुजर जाएगा

जो हुआ करता था दिल के पास

वो मुझसे इतना दूर चला जाएगा

मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,

नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है।

Also Read😍👇

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend/ Boyfriend 

बेस्ट रोमांटिक लव शायरी

पुरानी यादें शायरी

शुभ रात्रि शायरी हिंदी में | Best Good Night Shayari

 True Love Miss You Shayari

Miss You Shayari Hindi
miss you shayari in hindi
मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।

तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,

पूरी जिन्दगी ही तुम हो ।

मेरी उदासियो में

तुम नजर आने लगे हो

तुम ही मेरे ख्वाबो और

खयालो में मुस्कुराने लगे हो.

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,

तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,

तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,

तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते

यादों की कीमत वो क्या जाने जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं

यादों का मतलब उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं।

जिसने मेरा दिल चुराया है

वो मेरे लिए खास है

लेकिन वो मेरे पास नही है

 

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,

दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,

दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,

क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम

खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम

जब भी याद करते है उसको

सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम

Miss You Shayari for GF

ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना,

अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना,

जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर

दिल का हाल बताना

तेरे इश्क का सुरूर

इस दिल पर छाने लगा है

तेरी कातिल अदाओ पर

ये दीवाना घायल होने लगा है.

तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,

दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!

बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,

अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं.

गुजर गई है मगर रोज याद आती है,

वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह !

न वक्त देखे न बहाना बस चली आये

गुस्सा बहुत भरा पड़ा है दिल में

दर्द बहुत दिए है एक

बेवफा ने मोहब्बत में..

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी

सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी

मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,

नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है।

अब उदास होना भी अच्छा लगता है,

किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,

मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,

ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।

प्यार का सारा दर्द

अपने दिल में रखता हूं

तेरी मोहब्बत की

यादो को रूह में रखता हूं

अगर ये यादे बिका करती,

तो मुझसे अमीर हस्ती,

दुनिया में कोई ना होती !

जो पुकारता था हर घड़ी

जो जुड़ा था मुझसे लड़ी-लड़ी,

वो शख्स अगर कभी मुझे

भूल जाये तो क्या करें।

तरस गये आपको देखने के लिए

दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है

हम से तो अच्छा आपके घर का आईना है

आपको देख तो लिया करता है

 दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह पोस्ट Best Miss You Shayari in Hindi, मिस यू शायरी हिंदी में 2024 बहुत पसंद आया होगा, इसलिए कृपया कमेन्ट करके अपने विचार या सुझाव को हमारे साथ जरुर साझा करें, यदि यहाँ दी गई Miss You Shayari for GF अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें धन्यवाद~ जय हिन्द~

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.