Friday, March 22, 2024

271+ Best Paisa Shayari in Hindi | पैसा और रिश्ता शायरी - Money Attitude Shayari

Best Paisa Shayari in Hindi - पैसा और रिश्ता शायरी: Hello friends – In today's post the best Paisa Shayari Status Quotes Images etc. are given. Do read this and share it with your friends. Human life seems to revolve around money. A person sacrifices his health for money. He even kills his own relatives. It appears that money is everything.

Have you ever thought how much poison these pieces of paper have added to human life? If there is less money in the pocket, then a person works hard the whole day and after earning enough, he sleeps peacefully.

And those who have more money. He is troubled by many worries. I don't even get a peaceful sleep at night. People with money try many measures to get peace but are unable to give up their greed. Therefore, the best use of money is to donate it to the needy. The second best use of money is to enjoy it. If you are not doing both. So you are wasting money.

In life, do not consider money more important than life, otherwise life will seem very useless. Don't break relationships because of money. Understanding the importance of every relationship. Money keeps coming and going. When luck changes, the king becomes a pauper and the pauper becomes a king. Just understand that money is not everything in life but there is no life without money. Giving money as much importance as is necessary.

Paisa Shayari in this post , Paisa Status in English, पैसे पर शायरी हिंदी, money attitude shayari in hindi, पैसा शायरी हिंदी, पैसा और रिश्ता शायरी Hindi, Money shayari in hindi english, paisa shayari 2 line, paise kamane wali shayari, paisa shayari attitude etc. are given.

Best Paisa Shayari in Hindi

paisa shayari in hindi
 paisa attitude shayari

जिसके पास पैसा होता है

उनके सब करीब होते है,

उनका कोई नहीं होता,

 जो गरीब होते हैं


कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में,

इंसान और इंसानियत को बिकते देखा है मैंने बाज़ारों में


मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,

पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही


अतराफ़ हमारे लोगों की इक भीड़ थी जब तक पैसा था

ये जेब हुई अब ख़ाली तो सब लोग किनारा करते हैं


पैसा वो बोली है

जो बहरों को भी समझ आती है


जिनके पास पैसे चार उनके दोस्त भी बनते हैं हजार, 

जिनके पास कुछ नही उन्हें पूछते भी नही उनके यार


पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है

पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता है


सिफ़ारिश का भरोसा भी नहीं है

मगर पैसा बराबर बोलता है


टूट जाता हैं ग़रीबी में वो रिश्ता जो खाश होता हैं,

हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता हैं


मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,

पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए

पैसा और रिश्ता शायरी 

paisa shayari attitude
 paisa shayari hindi

लोग उसे भगवान कहेंगे

जिस की जेब में पैसे होंगे


पैसे कमाए ज़िन्दगी को खर्च कर

अब ले जा भी नहीं सकते पैसे ऊपर जेब में रख कर


लिखने वाले ने तो लिख दिया, दौलत साथ नहीं जाएगी

लेकिन ये नहीं लिखा कि जीते जी बहुत काम आएगी


उधर वो थे कि थी इक दौलत-ए-बेदार पास उन के

इधर हम थे कि अपनी जेब में पैसा न ढेला था


जिंदगी जीने के लिए पैसे चाहिए

केवल प्यार से जिंदगी नहीं चलती है


पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है,

इंसान रिश्ता, दोस्ती, प्यार सब भूल जाता है।

Money Attitude Shayari

ना उन की गुदड़ी में ताँबा पैसा ना मनके मालाएँ

प्रेम का कासा दर्द की भिक्षा गीत ग़ज़ल दो है कविताएँ


दूर रहने वालों को भी संग कर देता है,

जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है।


कैसा है खेल ऊपर वाले का 

पैसा ही सुख है और पैसा ही दुःख है 

अब तुम्ही बताओ प्रभु कि भक्ति करूँ या पैसा कमाऊँ 


पैसे की उतनी इज्जत करो कि सिर न चढ़ जायें,

ध्यान रखना पैसे की वजह से अहंकार न बढ़ जायें

Paisa Attitude Shayari in Hindi

paise ka guroor quotes
 paise kamane wali shayari

जो लोग धन दौलत का अहंकार करते है,

उन्हें चंद पैसे के लिए हाथ फ़ैलाते देखा है


पास पैसा है नहीं फिर भी जहाँ में मस्त हूँ

ज़िंदगी अपनी किसी फ़नकार की मानिंद है


पैसा ही नहीं, वक्त की कद्र करो,

क्योंकि पैसे का समय हर रोज़ बदलता है।


जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है,

बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है.


पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है,

जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है


बेच कर अपना लहू भेजा था पैसा बाप ने

शहर में बेटे ने महबूबा को तोहफा दे दिया


कागज के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है,

ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता है


मेहनत से पैसा मिलता है

जैसे को तैसा मिलता है


जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता,

जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता,

हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से,

दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता


कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,

ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।

Paise ka Guroor Shayari in Hindi

paisa kamane wala shayari
paisa kamane wali shayari

ज़िंदगी बस नौकरी, पैसा, पति और शादी नहीं होती, 

ज़िंदगी में मोहब्बत, रिश्ते साथ और अपनापन भी होता है


जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है,

अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता है


ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर,

तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है


आज कल डॉक्टर भी जान बाद में बचते हैं 

पहले देखते हैं की मरीज़ की जेब में पैसा बचा है की नहीं। 


हुआ कैसा असर मासूम ज़ेहनों पर कि बच्चों को

अगर पैसे दिखाओ तो खिलौना छोड़ देते हैं


कौन कहता हैं कि पैसा सब कुछ खरीद सकता हैं,

दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीदकर दिखाइये


रिश्ते प्यार से नहीं

पैसे देख कर निभाए जा रहे हैं😞


सब से पहले दिल के ख़ाली-पन को भरना

पैसा सारी उम्र कमाया जा सकता है


जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए,

लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए


सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ,

सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।


पैसों की क़ीमत जान से ज्यादा है आज के दौर में, 

पैसों का दर्जा भगवान् से ज्यादा है आज कल

Paise Kamane Wali Shayari

money attitude shayari in hindi
money shayari in hindi

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो कि,

पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले


लाडले ने ख़त के बदले पैसे भिजवाए मगर

बाप मिलने की तमन्ना दम-ब-दम करता रहा


दौलत की काबिल नहीं हूँ मैं,

पर इश्क़ के लिए लाखों देंगे पैसे।


पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है,

अमीर चाहे जितना हो जाओ, दाल-रोटी ही खाना है


जब जेब में रूपये हो तो,

दुनिया आपको औकात देखती हैं,

और जब जेब में रूपये न हो तो,

दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं


ये जो आज पैसा है दौलत है,

सब माँ-बाप की ही बदौलत है।


कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं,

कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं।


लोहा लोहे को काटता होगा जनाब 

यहाँ पैसे वालों का पैसे वालों से बहुत अटूट रिश्ता है।


मैंने सोचा मुझ से भी कोई प्यार करे

दिल ने पूछा जेब में तेरी पैसे हैं


दुनिया को देख कर कभी कभी,

समझ नहीं आता की इंसानियत,

पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से


जरूरतें कम कर लो जितना भी 

पैसा कमाओगे अधिक होगा,

जरूरतें अधिक कर लो जिनता भी 

पैसा कमाओगे कम होगा

Also Read😍👇

Power of Money Quotes in Hindi

वक्त शायरी - Hindi Shayari on Time

Latest New Hindi Shayari

Attitude Friend Shayari in Hindi

Life Shayari in Hindi - लाइफ शायरी

Money Attitude Shayari in Hindi

Money shayari in English
Money shayari in hindi english

घर से जो मेरे सोना या पैसा निकल आता

किस किस से मेरा ख़ून का रिश्ता निकल आता


पास उस के पैसा बंगले गाड़ियाँ शोहरत भी है

'अश्क' जी वो शख़्स फिर भी ख़ानदानी क्यूँ नहीं


लोग कहते है की पैसा बोलता है

मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा

हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है


पैसे वालों के पास सब होता है, 

गरीबों का बस एक रब होता है


सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं,

मगर इन्सान को बिकते हुए

देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए

Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस

Money shayari in hindi attitude
  paisa shayari 2 line

बेटा जब बैंक में बैलेंस होता है ना

लाइफ अपने आप बैलेंस्ड लगने लगती है


तन का जोगी मन का साइल माँगे मीठी नींद

रोटी कपड़ा पैसा रख के रोए रात फ़क़ीर


ये जो पैसों के पीछे जान देने पर तुले हुए है 

जानते नहीं की पैसों से ज़िन्दगी खरीदी नहीं जा सकती।


जब तक उम्र कम होती है पैसे की 

अहमियत कम होती है,

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे 

पैसे की अहमियत बढ़ती है.


हम ये बात बड़े-बूढ़ों से अक्सर सुनते आए हैं

दाएँ हाथ में खुजली हो तो जेब में पैसा आता है

Money shayari in English: Rupya Paisa Shayari in Hindi English

Paisa shayari in hindi with emotions
Rupya Paisa Shayari in Hindi

Jo Door Se Dikhta Hai Asal Me Waisa Nahi Hota, 

Jo Chehre Par Jhalkta Hai Andar Se Vaisa Nahi Hota

Har Cheej Ki Ahmiyat Mat Aakhiye Paise Se 

Duniya Me Har Cheez Ki Keemat Paisa Nahi Hota


Pata hai kab paise ke liye bhi insaan rota hai

jab jarurat padne par jeb khali hota hai


Paise Ki Keemat Ko Maine Itna Hi Jana Hai, 

Ameer Chahe Jitna Ho Jao,Daal Roti Hi Khana Hai


Dimag ko utna hi sukoon milta hai

account main paisa jitna hota hai


Paisa Insaan Ko Upar Le Ja Sakta Hai

Par Insan Paisa Upar Nahi Le Ja Sakta Hai


Paisa kamane ke liye itna waqt kharcha na karo ki

paisa kharch karne ke liye waqt hi na mile


Jab Padhne nahi diya hume is jamane ne

to lagadi poori takat apni humne paisa kamane me


Paisa Bistar De Sakta Hai Par Neend Nahi, 

Paisa Bhojan De Sakta Hai Par Bhookh Nahi


Jo Log Apni Thokron Me Yah Jahan Rakhte Hai, 

Bade Dil Wale Aksar Jeb Me Paisa Kahan Rakhte Hai


Jarurate Kam Kar Lo Jitna Bhi Paisa Kamaoge Adhik Hoga

Jarurate Adhik Kar Lo Jitna Bhi Paisa Kamaoge Kam Hoga


Koi doulat par naaj karte hai

koi shohrat par naaj karte hai

jiske sath aap jaisa dost ho

wo apni kismat par naaj karte hai

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पैसा और रिश्ता शायरी - Money Attitude Shayari जरुर पसंद आया होगा तो यदि ये लेख पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद.. 

No comments:
Write comment