Friday, March 22, 2024

213+ Power of Money Quotes in Hindi | मनी कोट्स हिंदी में - Paisa Quotes Hindi

By:   Last Updated: in: ,

Power of Money Quotes in Hindi: Hello friends- Money is the most important need in today's world, without money nothing is possible in today's time, hence it is very important to understand the importance of money and handle it.

Money helps us buy the goods and services we need. Apart from this, money also helps in fulfilling our daily needs.

In today's post, we have brought for you Money Power Quotes in Hindi, paisa quotes in Hindi, money earning motivational quotes in Hindi which will help you in understanding the importance of money.

Power of Money Quotes in Hindi

Money Problem Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Money

रुपया कितना भी गिर जाए, 

इतना कभी नहीं गिर सकता 

जितना रुपये के लिए इंसान गिर जाता है


पैसे का होना डर लाता हैं 

और न होना दुःख


अगर आप सुकून महसूस करना चाहते हो तो, 

उन चीज़ो को गिनो जो आपके पास हैं 

लेकिन पैसे से खरीदी नहीं जा सकती हैं


दिन की शुरुआत में हमें लगता है 

कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है, 

लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है 

कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है


धन की कमी अवरोध नहीं है, 

बल्कि योजना की कमी अवरोध है


तब तक कमाओं, 

जब तक की महंगी चीजें 

सस्ती ना लगनी लगे, 

चाहें वो सम्मान हो या सामान।


एक महिला के पास उसका थोड़ा सा भी धन,

उसका आत्मविश्वास और सुरक्षा दोनों बढ़ाता है


जब कोई आदमी कहता हैं कि 

पैसा सब कुछ कर सकता हैं 

तो साफ़ हो जाता हैं कि

 उसके पास बिलकुल नही हैं


लोग कहते है कि पैसा आए 

तो हम कुछ करके दिखाएं 

और पैसा कहता है कि तुम 

कुछ करके तो दिखाओ तो में आऊं।

मनी कोट्स हिंदी में - Paisa Quotes Hindi

Money Power Quotes in Hindi
Save Money Quotes in Hindi

हमने सीखा नहीं कभी अपने ज़मीर को बेचना, 

वरना इस दुनियां में दौलत 

कमाना कोई इतना मुश्किल भी नहीं


अपने एक रुपया बचाया, 

यानि इस तरह से अपने 

एक रुपया और कमा लिया


मैं पैसा हूँ, मैं बोलता नही मगर 

सबकी बोलती बंद कर सकता हूँ


मजाक और पैसा काफी 

सोच समझकर उड़ाना चाहिए


गरीब वो नहीं जिसके पास पैसा नहीं है, 

बल्कि पैसे वाला होते हुए भी जिसकी 

इच्छाएँ कम नहीं हुई हैं वह सबसे गरीब है


पैसे कामना कोई बड़ी बात नही है, 

लेकिन पैसे कमा कर कभी 

घमंड ना करना बहुत बड़ी बात है।


पैसे से सब कुछ तो नहीं,

लेकिन ज़्यादातर चीज़े खरीदी जा सकती हैं


पैसों को हमेशा अपने दिमाग में नहीं 

बल्कि जेब में ही रखना, 

यह आपकी उन्नति के लिए लाभदायक है।

Save Money Quotes in Hindi

In the present time, money is needed everywhere, if you do not have money then no one will give you value, today money has the highest value in the world.

If you want to earn a lot of money in your life then this post can be a good guidance for you because here we have provided you Motivational Quotes in Hindi for Money, धन पर अनमोल विचार, मनी कोट्स हिंदी में. 

Earn Money Quotes in Hindi
Motivational Money Quotes in Hindi

कफन में तो कोई जेब भी नहीं होती है, 

और लोग मरे जा रहे हैं पैसे के लिए


मज़ाक और पैसा, 

हमेशा सोच समझ 

कर उड़ाना चाहिए


यदि किसी व्यक्ति के पास केवल पैसा ही है तो, 

इस दुनिया में उस व्यक्ति से ज़्यादा गरीब कोई नहीं


पैसों  से दूर भागना उतना ही मूर्खता है

जितनी की पैसों  के पीछे भागना


पैसे के तीन प्रयोग होते हैं  

दान, भोग और नाश


जब जेब में पैसे हो तो दुनिया 

आपकी औकात देखती है 

और जब जेब में पैसे ना हो 

तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है।


मैं पैसा हूँ, मैं नमक की तरह हूँ 

जो जरूरी तो हैं मगर जरूरत से ज्यादा

 हो जाए तो जिन्दगी का स्वाद बिगाड़ देता हैं


पैसा ही सब कुछ नहीं है, 

लेकिन सब कुछ के लिए 

पैसे की ही जरुरत पड़ती है।

Also Read😍👇

Motivational Hard Work Quotes in Hindi

पैसा और रिश्ता शायरी - Money Attitude Shayari

Zindagi Quotes In Hindi

Life Struggle Motivational Quotes In Hindi  

Motivational Money Quotes in Hindi

money quotes in hindi
 money motivational quotes in hindi

व्यक्ति हमेशा अपने सिद्धांतो से ज़्यादा, 

अपने पैसे को संभालकर रखता है


बहुत सारे व्यक्ति जीवन में 

धन के पीछे तब तक भागते हैं, 

जब तक उनका निधन नहीं हो जाता है


कुंडली में शनि और दिमाग में मनी 

इंसान को सुखी नही रहने देते हैं


बैंक एक ऐसी जगह है, 

जो आपको तब पैसे उधार में दे देगी,

जब आप ये साबित कर दें कि 

आपको पैसे की आवश्यकता नहीं है


पैसा एक बहुत ही भयावह स्वामी है, 

लेकिन एक बहुत ही अच्छा सेवक भी है


पैसे में बहुत गर्मी होती है और 

यह सबसे पहले रिश्ते जलाकर राख कर देते है।


पैसा एक ऐसी चीज है जो बोलता नहीं है 

लेकिन सबकी बोलती बंद कर देता है।


पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही हैं 

पर परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं

Motivational Quotes for Money in Hindi

motivational quotes for money in hindi
passive income quotes in hindi

सिर्फ एक ही चीज़ है जो लोग पैसा 

खोने से भी ज़्यादा नापसंद करते है, 

और वो है उस इंसान को खोना जिसके 

लिए उन्होंने पैसे को खोया हो


जब पैसा पास होता है, 

तब पराए भी अपने बन जाते है।


पैसा किसी भी समाज की

योग्यता को बयाँ करता है


अगर पैसा दूसरों की भलाई करने में 

काम आए तो इसका कुछ मूल्य है, 

वरना ये बुराई का एक ढेर है।


वह व्यक्ति जो ये नहीं जानता है कि 

उसका अगला रुपया कहाँ से आने वाला है, 

वो अक्सर ये भी नहीं जानता है कि 

इससे पहले उसका रुपया कहाँ ख़र्च हुआ था


इंसान पैसों को ऊपर नही ले जा सकता है 

लेकिन पैसा इंसान को बहुत ऊपर ले जा सकता है।


सांसारिक जीवन में आप 

पैसे के बिना खुश नही रह सकते हैं


चादर के मुताबिक पैर फ़ैलाने वालों को, 

किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की नौबत कभी नहीं पड़ती


इस दुनियां में पैसा और 

शाबाशी लेना तो सभी चाहते हैं, 

मगर देना कोई नहीं चाहता हैं

Paisa Quotes in Hindi - Paise ka Guroor Quotes

money earning motivational quotes in hindi
 मनी कोट्स हिंदी में

पैसा बचाने पर ध्यान मत दीजिए 

बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए।


आपका वेतन आपको अमीर नहीं बनाता,

आपकी ख़र्च करने की आदत बनाती है


जब आपको पैसा मिल जाता है 

तब वो आपको बिगाड़ देता है, 

और जब आपको पैसा नहीं मिलता है 

तो वो आपको भूखा मार देता है


हमें जमीर बेचना नही आया वरना, 

दौलत कमाना इतना भी मुश्किल नही था

Also Read😍👇

Cute Smile Quotes in Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi

Karma Quotes in Hindi

Nature Quotes in Hindi 

Money Quotes in Hindi for Instagram

paisa quotes in hindi
 paise ka guroor quotes

दोस्तों, किसी ने सच ही कहा है कि 

बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रूपईया।


पैसा वो भाषा बोलता है, 

जो पूरी दुनियां समझती है


पैसे से जो आदमी को सम्मान मिलता है,

वह उसका नहीं उसके पैसे का सम्मान है

No comments:
Write comment