Friday, March 22, 2024

521+ Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त शायरी - Hindi Shayari on Time

Best Waqt Shayari in Hindi (वक्त शायरी): Hello friends - Time is such a thing which is not in anyone's control. If you respect time then time will also respect you but the person who does not respect time regrets later. I wish I had done something on time. Had I valued my time, I would have studied further today.

Friends, this is why we should value time. In this post we have brought for you time shayari in hindi, Waqt Shayari in Hindi, life time love shayari, bura waqt shayari, which you must read.

time shayari in hindi, time par shayari, shayari on time in hindi, Hindi Shayari on Time, waqt shayari in hindi, waqt ki shayari

Best Waqt Shayari in Hindi

time shayari love
time attitude shayari

तुझे चाहने वाले कम ना होंगे

वक़्त के साथ शायद हम ना होंगे

चाहे किसी को कितना भी प्यार देना

लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे


वक़्त का क़ाफ़िला आता है गुज़र जाता है

आदमी अपनी ही मंज़िल में ठहर जाता है


कभी मचलता था ये दिल 

आज कल सुधर गया है,

जबसे जिंदगी का 

अच्छा वक्त गुजर गया है


वक्त दिखाई नहीं देता है,

पर बहुत कुछ दिखा जाता है


कुछ इस कदर खोये हैं तेरे ख्यालो में,

कोई वक्त भी पुछता है तो तेरा नाम बता देते है


वो वक्त सी थी जो गुजर गई,

और मैं यादों सा था जो ठहर गया


धीरे-धीरे सब कुछ संवर जाता है,

वक़्त कितना भी मुश्किल हो गुज़र जाता है


रोने से किसी को पाया नहीं जाता

खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता

वक़्त सबको मिलता है 

ज़िन्दगी बदलने के लिए

पर ज़िन्दगी नहीं मिलती 

वक्त बदलने के लिए


कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे

मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता

वक्त शायरी - Hindi Shayari on Time

time attitude shayari
time shayari hindi

ये वक्त गुजरता रहता है

इंसान भी बदलता रहता है

संभाल लो खुद को तुम जनाब

वक्त खुद चीख कर कहता है


ना तूफ़ान ने दस्तक दी, 

और ना पत्थर ने चोट दी…

वक्त तकदीर से मिला 

और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी


वक्त रहते अगर बात हो जाती है,

तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती


वक्त की यारी तो 

हर कोई कर लेता है,

मजा तो तब है जब,

वक्त बदले और यार न बदले


केवल इंसान ही गलत नहीं होते,

कभी कभी वक्त भी गलत हो सकता है


कभी गम, कभी खुशी

ये जिंदगी का खेल है

जीवन की पटरी पर दौड़ती

ये वक्त नामक रेल है


वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,

आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही


अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो,

रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो


वक़्त और किस्मत पर 

कभी घमंड न करो

सुबह उनकी भी होती है 

जिन्हे कोई याद नहीं करता

Shayari on Waqt in Hindi

Shayari on time (waqt par shayari) - When there is talk of time and there is no talk of luck, it can never happen. When luck changes and time changes, it does not take long and when time changes, luck changes automatically. She goes. "When time bears witness to a person, then there is no need for a person to say anything", so let's read the best Shayari said on time like वक्त पर मोटिवेशनल शायरी, वक्त पर शायरी इन 2 लाइन, वक्त शायरी इन हिंदी, वक्त की कीमत शायरी, टाइम शायरी इन हिंदी, Time shayari in hindi text, गुजरा हुआ वक्त शायरी, time shayari in hindi 2 line, मुश्किल वक्त शायरी

time shayari hindi
life time love shayari

समय के साथ बदलने का हुनर 

तो हर कोई रखता है जनाब

मज़ा तो तब आये जब समय बदल जाए, 

लेकिन इंसान ना बदले


कल हम आईने में रुख़ की झुर्रियाँ देखा किए

कारवान-ए-उम्र-ए-रफ़्ता का निशाँ देखा किए


खफा हम किसी से नहीं जनाब 

बस जरा वक़्त की कमी है,

आसमान में उड़ने का एक 

ख्वाब है और पैरों तले जमीं है


दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था,

जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला


वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,

किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे


हाथ छूटे भी तो रिश्ता नहीं तोड़ा करते,

वक्त को शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते


वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती,

शर्म से आँखें झुक गयी होती,

अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,

तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती


वो वक़्त भी बहुत खास होता है,

जब सर पर माता पिता का हाथ होता है


वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,

जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है

Best Time Shayari in Hindi 2024

life time love shayari
shayari for time in hindi

कभी हाथों में उसका हाथ था

जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था

आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं

वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है


बुरा वक्त भले ही रुलाता है

पर सीख पते की दे जाता है


हमें हर वक़्त ये एहसास दामन-गीर रहता है

पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी है


आओ कभी वक्त मिले तो,

साथ बैठकर कुछ वक्त गुजारते है


कभी गम, कभी खुशी

ये जिंदगी का खेल है

जीवन की पटरी पर दौड़ती

ये वक्त नामक रेल है


वक्त आने पर करवा देंगे हदो का एहसास

कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है


वक्त बदला और बदली कहानी हैं

संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं

न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम

मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं


कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा,

आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में


वक्त ने थोड़ा सा साथ नहीं दिया तो लोगो ने,

काबिलियत पर शक करना शुरू कर दिया

Bura Waqt par Shayari | मुश्किल वक्त शायरी

shayari for time in hindi
time hindi shayari

वक्त जैसा भी हो बीतता जरुर है

आदमी अगर ठान ले तो

वक्त से भी जीत सकता है


जनाब मालूम नहीं था की 

ऐसा भी एक वक़्त आएगा,

इन बेवक़्त मौसमों की तरह 

तू भी क्षणभर में यु बदल जायेगा


शायद वक्त का मजाक था या बदनसीबी,

तेरी प्यार की दो बातो को में मोहब्बत समझ बैठा


लगा कर हमे आदत 

अपनी इस मोहब्बत की अब,

कहते हो दूर रहो हमसे 

मेरे पास वक़्त नही अब।


बिना रुके बिना थके, जो चलती है

वक्त की घड़ी, कभी नहीं रुकती है


आदमी वक़्त पर गया होगा

वक़्त पहले गुज़र गया होगा


दुनिया समझती थी बेकार जिसे

वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,

मंजिल चुन कर आगे बढ़ चुका हूँ मैं

हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, वक्त भी बदल जायेगा


तुझे चाहने वाले कम न होंगे

वक्त के साथ शायद हम न होंगे

चाहे किसी को कितना भी प्यार देना

लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे


वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है,

वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है

Also Read😍👇

 Best Sad Lines in Hindi for Love & GF 

Paisa Shayari in Hindi

Latest Beautiful Smile Shayari in Hindi

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 

Waqt Shayari or Time Shayari - वक्त पर शायरी इन 2 लाइन

time hindi shayari
time hindi shayari

वक्त पर आया करता था जवाब उनका,

ये भी एक वक्त की बात हुए करती थी


वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं

छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं

कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना

लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं


गया जो हाथ से वो वक़्त फिर नहीं आता

कहाँ उमीद कि फिर दिन फिरें हमारे अब


अगर किसी को कुछ देना है तो

उसे अच्छा वक्त दो, क्योंकि

आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो,

मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त

वापिस नही ले सकते 


कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक्त ने,

तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियां ले गया


वक्त रहते अगर बात हो जाती है 

तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती


आगे तुम्हीं को बढ़ना है नियति का यही इशारा है

ये हालात तुम्हारे हैं ये संघर्ष भी तुम्हारा है

तुम्हें खुद ही बदलना होगा सब क्योंकि

ये जिंदगी तुम्हारी है और ये वक्त भी तुम्हारा है


हमारी ही करनी, हमें ही दिखाता है

जब समय का चक्र घूम कर आता है


सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं

गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं


वक्त ने फंसाया है 

लेकिन में परेशान नहीं हूं,

हालात से हार जाऊ में 

वो इंसान नहीं हूं

टाइम शायरी इन हिंदी | Samay Shayari in Hindi

Time can never be expressed in writing and whatever is written about time seems to be less. Time has many colors, sometimes it is a happy color and sometimes it is salty. It has trapped us all within itself and no one can escape from it. It is time, time and time. Even though we call time by different names, time is very important and precious for us.

Those who understand the value of time always move forward in life and those who do not understand the value of time feel regret in the end. The person who moves with time moves ahead in life. Time is such a thing which is not in anyone's control, man remains a slave of time, but if man wants, he can make time his slave.

hindi shayari on time
shayari on waqt in hindi

कभी कभी वक्त के साथ,

ठीक नहीं सब खत्म हो जाता है


अपने ख़िलाफ बातें, 

मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूँ

जवाब देने का हक, 

मैने वक्त को दे रखा है


वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,

जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है


बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने,

यू बीच राहों में जो साथ छोड़ दे वो नहीं होते हैं अपने


आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,

पर वक्त सबका आता है


मेरे महबूब की प्यारी बातें

मेरे हर पल को हसीन बनाती है

इंतजार भी करता हूं उसका

उस वक्त को भी सुंदर बनाती है 


सुब्ह होती है शाम होती है

उम्र यूँही तमाम होती है


अभी भी वक्त है, वक़्त यूँ बेकार ना कर

खींच ले कमान पर तीर, और वार कर

ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा

जीतना है अगर, कौशिशे सौ बार कर


हम वक्त को भी रोक लेंगे,

तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो

Waqt Shayari in Hindi for Girlfriend

shayari on waqt in hindi
waqt shayari in hindi

शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया

रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया

अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही

चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी


ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,

वक्त नही लगता वक्त बदलने में


दुनिया समझती है बेकार जिसे

वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा

मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं

हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, समय भी बदल जायेगा


वक्त से पहले कई बार लड़ा हूं में,

अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं में


हम पर उन गलतियों के इल्जाम लगे

जिन गलतियों मेरा कोई हाथ ना था

अपनी बेगुनाही साबित भी कैसे करते

जब वक्त ही मेरे साथ ना था


महंगी घड़ी खरीद रहे हो तो बता दुं जनाब,

घड़ी वक्त बताती है बदलती नहीं


संघर्ष की राहों पर चल कर 

इंसान सफल हो जाता है,

विश्वास जो होता है खुद में 

तो समय बदल ही जाता है


उनका भरोसा मत करों

जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ

भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे

जब आपका वक्त बदल जाए


आज तेरा वक्त है,

कल मेरा होगा

Waqt Shayari in Hindi for Boyfriend

waqt shayari in hindi
bura waqt shayari

जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,

ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,

ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,

हाँ मगर जिन्दगी में... 

हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी


शौक से आए अगर बुरा वक्त आता है,

हम को हर हाल में जीने का हुनर आता है


वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे

इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे

कल क्या होगा कभी ना सोचो

क्या पता कल वक़्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे


हर सूरज वक्त के साथ ढल गए, 

वो भी बड़े करीब थे, वो भी बदल गए।


वक्त का खास होना जरूरी नही,

खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है


वो खूबसूरत बचपन सबको याद आता है,

जो वक्त के साथ यु बीत जाता है


जब आप का नाम जुबान पर आता हैं

पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं

तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना

जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं


बड़े से बड़ा सूरमा भी हार जाता है

वक्त जिसके खिलाफ हो जाता है

Also Read😍👇

Waqt Motivational Shayari Hindi: वक्त पर मोटिवेशनल शायरी

bura waqt shayari
waqt par shayari

दिल को उदास करने 

जब तन्हाई आती है

वक्त गुजर जाता है 

बस यादें साथ निभाती हैं


तलाश है एक ऐसे शख्स की

जो आँखों में उस वक़्त दर्द देख सके

जब सब लोग मुझसे कहते हैं

क्या बात है हमेशा हँसती रहती हो


वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,

पर सादिया लग जाती है एक रिश्ता भूलने में


किसी के बुरे वक्त पर 

हंसने की गलती मत करना,

ये वक्त है जनाब 

चेहरे याद रखता है


बीते वक्त को याद कर 

यूँ अश्क न बहाया कर

अपने दिल पर लगे जख्म

सबको न दिखाया कर

ये जो चल रहा है वक्त 

कुछ कर गुजर इसमें

पानी है मंजिल तो, 

मेहनत से न घबराया कर


कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं

जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं

बस यादें रह जाती है याद करने के लिए

और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं


कितना चालक है मेरा यार भी

उसने तोहफे मे घडी तो दी है

मगर कभी वक़्त नहीं दिया


कुछ और वक्त बेशक लगा कर आना,

लेकिन जरूर कुछ वक्त लेकर आना

Waqt Shayari on Life & Love

waqt par shayari
waqt ki shayari

बुरा वक्त तो सबका आता हैं,

कोई बिखर जाता हैं 

कोई निखर जाता है


तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा,

जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा


तुम्हारा किया तुम्हे ही बतलाता है,

समय आइना जरूर दिखलाता है


वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,

कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते


किस हक से मांगू 

अपने हिस्से का वक्त आपसे,

क्योंकि ना आप मेरे 

ओर ना ही वक्त मेरा


औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते,

हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते


जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते

तो अपनों में छुपे गैर,

और गैरों में छुपे हुए अपने

कभी नजर नही आते

Waqt Ke Sath Badalna Shayari In Hindi

waqt ki shayari
waqt shayari hindi

कभी मिली खुशियाँ कभी ग़मों का सैलाब मिला

रिश्तों की भरमार थी पर कोई अपना न दिखा,

जिंदगी में दौड़ लगी थी आगे बढ़ने की हर तरफ

मिल रहा था वही सबको जो था वक्त ने लिखा


वक्त ऐसे-ऐसे दिन दिखा रहा है

अपने पराए का भेद बता रहा है


वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक,

बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये


ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे,

लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है


वक्त और इंसान,

कब बदल जाए पता ही नहीं चलता

Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने Best Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी के बारे में पढ़ा और मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह लेख आपको जरुर पसंद आया होगा तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे अपने प्रियजनों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर जरुर शेयर करें धन्यवाद 

No comments:
Write comment