Wednesday, April 26, 2023

चाणक्य नीति के 321+ अनमोल वचन | Chanakya Niti Quotes in Hindi

Chanakya Niti Quotes in Hindi: Best Chanakya Quotes In Hindi, आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार, आचार्य चाणक्य के अनमोल विचार, Motivational Chanakya Quotes in Hindi, चाणक्य नीति के अनमोल वचन, चाणक्य के कड़वे वचन, चाणक्य विचार इन हिंदी, chanakya niti for success in life in hindi, Motivational Chanakya Quotes in Hindi 

नमस्कार दोस्तों-  आचार्य चाणक्य तक्षशिला विश्वविद्यालय के आचार्य थे, इनको कौटिल्य और विष्णु गुप्त के नाम से भी जाना जाता है, आचार्य चाणक्य लगभग (ईसा पूर्व 376 ईसा पूर्व 283) महान राजा चंद्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे. 

आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, दार्शनिक और राजनेता थे, इनके द्वारा रचित भारतीय राजनीतिक ग्रंथ अर्थशास्त्र कृषि, राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति का एक महान ग्रंथ है. 

चाणक्य एक महान विद्वान थे जिनकी बताई नीतियों पर कई साम्राज्य स्थापित हुए, चाणक्य नीति मनुष्य का विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन करती है, अगर हम आचार्य चाणक्य के महान विचारों को विचारों पर अमल करके उन्हें अपने जीवन में उतार लें  तो निश्चित ही हमारा जीवन सफल हो जाएगा. 

और आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों के लिए "सफलता पर चाणक्य के कुछ अनमोल सुविचार" लेकर आया हूं 
तो आइए हम जानते हैं chanakya quotes in hindi | Chanakya Quotes in Hindi For Success | chanakya thoughts in hindi

चाणक्य नीति के 321+ अनमोल वचन | Chanakya Niti Quotes in Hindi


chanakya quotes
image source : www.jansatta.com/

भाग्य उनका साथ देता है जो कठिन परिस्थितयो का सामना 

करके भी अपने लक्ष्य के प्रति ढृढ रहते है।


ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है, दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं। 

ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता है।


कोई भी शिक्षक कभी साधारण नही होता 

प्रलय और निर्माण उसकी गोद मे पलते है।


यदि आप प्रयास करने के बाद भी असफल हो जाऐं 

तो भी उस व्यक्ति से हर हाल में बेहतर होंगे 

जिसको बिना किसी प्रयास के सफलता मिल गई हो।

Yadi Aap Pryash Karne Ke Baad Bhi Asfaal Ho Jaye 

To Bhi Us Viyakti Se Har Haal Main Behtaar Honge 

Jisko Bina Kisi Pryash ke safalta mil gai ho.


डर को नजदीक न आने दो अगर यह 

नजदीक आ जाय तो इस पर हमला कर दो। 


खुद का अपमान करा के जीने से तो अच्छा है मर जाना 

क्योकि प्राणों को त्यागने से एक ही बार कष्ट होता है पर 

अपमानित होकर जिंदा रहने से बार-बार कष्ट होता है।


किसी भी कार्य में पल भर का भी विलम्ब ना करें।


मनुष्य स्वयं ही अपने कर्मो के दवारा 

जीवन मे दुःख को बुलाता है.


जब कोई सजा थोड़े मुआवजे के साथ दी जाती है, 

तब वह लोगो को नेकी करने के लिए निष्टावान एवम 

पैसे और ख़ुशी कमाने के लिए प्रेरित करती है।

आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार | Chanakya Quotes in Hindi

Best Chanakya Quotes In Hindi: Education is the only asset that no one can steal from you. That's why be proud of whatever knowledge you have and try to learn more and more. Try to learn something new every day and increase your knowledge.

Chanakya always says that if a man is educated then he gets respect everywhere. Some Chanakya Hindi Suvichar given below by Chanakya can give you enough inspiration. This thought has been taken from Chanakya's Chanakya policy. It will bring a positive change in your life.

chanakya niti quotes
image source : www.clearias.com/chanakya-neeti/

बुद्धिमान व्यक्ति का कोई भी शत्रु नहीं होता।


जो लोगो पर कठोर से कठोर सजा को लागू करता है, 

वो लोगो की नजर में घिनौना बनता जाता है, 

जबकि नरम सजा लागू करता है, वह तुच्छ बनता है,

लेकिन जो योग्य सजा को लागू करता है वह सम्माननीय कहलाता है।


सिंह से सीखो,  जो भी करना जोरदार 

तरीके से करना और दिल लगाकर करना।


जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को यदि आग लगा दी जाये 

तो वह पूरा जंगल जला देता है, उसी प्रकार एक 

पापी पुत्र पुरे परिवार बर्बाद कर देता है।


वह जो भलाई को लोगो के दिलो में सभी के लिए 

विकसित करता चला जाता है, वह आसानी से अपने 

लक्ष्य प्राप्ति के एक-एक कदम आगे बढ़ता चला जाता है।


भगवान मूर्तियों में नहीं है, आपकी अनुभूति ही आपका 

इश्वर है और आपकी आत्मा ही आपका मंदिर है।


सभी प्रकार के भय में से बदनामी का भय सबसे बड़ा होता हैं।


उदारता, प्रेमदायक भाषण, हिम्मत और अच्छा चरित्र 

कभी प्राप्त नहीं किया जा सकता, ये सारे जन्मजात गुण ही होते है।


सबसे बड़ा गुरु मंत्र, अपने राज किसी को भी मत बताओ, ये तुम्हे खत्म कर देगा।


विद्या को चोर भी नहीं चुरा सकता।

आचार्य चाणक्य के अनमोल विचार | Chanakya Quotes in Hindi

Motivational Chanakya Quotes in Hindi: Acharya Chanakya was not only a great thinker and philosopher but also a good economist and politician. His intelligence and prudence are still exemplified today. He has helped in establishing many big empires with his great ideas and policies.

He not only wrote many political texts but also made important contributions to political science and economics. Chanakya has also given a wonderful explanation of diplomacy and politics. Apart from this, he not only helped Chandragupta Maurya, the founder of the Maurya Empire, to become a great emperor from an ordinary youth, but also played an important role in destroying the Nanda dynasty with his diplomacy and establishing the Maurya Empire.

On the other hand, whoever follows the great thoughts and chanakya niti quotes in hindi of great scholar and great scholar Acharya Chanakya truthfully in his life, he can live an ideal and successful life. Great thoughts of Acharya Chanakya can prove to be really inspirational and life changing.

So today we can share these SUVICHAR of Acharya Chanakya ji with our friends, relatives and close ones on social media sites as well.

Chanakya Quotes in Hindi For Success
image source : www.jansatta.com/

जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, ना ही भविष्य के 

बारे में चिंतिंत होना चाहिए, समझदार लोग केवल वर्तमान में ही जीते हैं।


जो व्यक्ति शक्ति न होने पर मन में हार नहीं मानता उसे 

संसार की कोई भी ताकत परास्त नहीं कर सकती।


भाग्य के विपरीत होने पर अच्छा कर्म भी दु:खदायी हो जाता है।


असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते है 

बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति आपना मार्ग स्वयं बनाते है।

 Asambhav Shabda Ka Pryog Kewal Kayar He Karte Hai, 

Bahaddur Aur Buddhiman Viyakti Apna Marg Khud Banate Hai.


कभी भी अपनी कमजोरी को खुद उजागर न करो।

Also Read😍👇

आलसी मनुष्य का वर्तमान और भविष्य नही होता।


एक समझदार आदमी को सारस की तरह होश से काम लेना चाहिए 

और जगह, वक्त और अपनी योग्यता को समझते हुए अपने कार्य को सिद्ध करना चाहिए।


शत्रु की बुरी आदतों को सुनकर कानों को सुख मिलता है।


आग सिर में स्थापित करने पर भी जलाती है,

अर्थात दुष्ट व्यक्ति का कितना भी सम्मान कर लें, वह सदा दुःख ही देता है।


संकट में बुद्धि भी काम नहीं आती है।

चाणक्य के कड़वे वचन | Motivational Chanakya Quotes in Hindi 

Best Chanakya Quotes In Hindi: Acharya Chanakya is also known as Kautilya, there is no evidence proof about his birth. At the same time, it is definitely said about him that he had to face so much poverty in his childhood that he did not even get bread for two times.

At the same time, even after many ups and downs and struggles in life, Chanakya established himself as a great scholar in front of the world on the strength of his great thoughts and made important contributions in politics, agriculture, social policy, economics, sociology.

Apart from this, he was also given good information about subjects like Ayurveda and astrology. He was a great and intense scholar of almost all subjects. At the same time, with the great chanakya niti quotes in hindi said by him, not only can you bring changes in your life, but you can also live a happy life.

chanakya niti quotes in hindi
image source : https://upvartanews.com/

दुसरो की गलतियों से सीखो, अपने ही अनुभव से 

सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ जाएँगी।


इस बात को कभी व्यक्त मत होने दीजिये की 

आपने क्या करने के लिए सोचा है, 

बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और

 इस काम को करने के लिए दृढ़ रहिये।


हर एक दोस्ती के पीछे अपना खुद का स्वार्थ छिपा होता है,

स्वार्थ के बिना कभी कोई दोस्ती नहीं होती, ये एक कटु सत्य है।


भाग्य उनका साथ देता है, जो हर संकट का 

सामना करके भी अपना लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते हैं।


आलसी मनुष्य का वर्तमान या भविष्य नहीं होता।


किसने यह सिद्ध किया की सारी ख़ुशी ही इच्छा है ? 

सब कुछ उस भगवान के हाथों में है, इसीलिए.. 

हम में से हर एक को जो है उसी में संतुष्ट होना चाहिये।


इस धरती पर तीन रत्न है, अनाज, पानी और मीठे शब्द, 

मुर्ख लोग पत्थरो के टुकडो को ही रत्न समझते है।


आदमी अपने जन्म से नहीं अपने कर्मों से महान होता है।


बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है,पैसे से बुद्धि नहीं।


पुस्तकें एक मुर्ख आदमी के लिए वैसे ही हैं, जैसे एक अंधे के लिए आइना।


शिकारपरस्त राजा धर्म और अर्थ दोनों को नष्ट कर लेता है।


कोई भी काम शुरू करने पे पहले खुद से तीन सवाल जरूर पूछें। 

मैं ऐसा क्‍यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्‍या परिणाम होगा ? क्‍या मैं सफल रहूंगा ?

 Koi Bhi Kaam Suru Karne Se Pahile Khud Se 3 Sawal Jarur Puche, 

Main Aisa Kyo Karne Jaa Raha Hun? Iska Kya Parinaam Hoga...

Also Read😍👇

चाणक्य विचार इन हिंदी | Inspirational Quotes of Chanakya in Hindi

Chanakya Quotes In Hindi: Chanakya was a great thinker, philosopher as well as a great teacher. His whole life was changed by the incident of Alexander's invasion of India and the defeat of the immediate kingdoms and Kautilya's humiliation by the ruler of Magadha.

After these incidents, he had taken a determination to maintain the unity and integrity of the country, as well as decided to educate the rulers of the country instead of teaching the children, and then he fulfilled his pledge with his great policies and helped the people in their lives. Gave me the mantra to be successful.

At the same time, these Motivational Chanakya Quotes in Hindi by Acharya Chanakya are going to inspire everyone, we all should follow his thoughts seriously.

chanakya niti quotes
image source : https://upvartanews.com/

प्रशंसा से बचो, यह आपके व्यक्तित्व की अच्छाइयों को घुन की तरह चाट जाती है।


जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है, 

उसी प्रकार आदमी के अच्छे और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं।


सतुंलित दिमाग जैसी कोई सादगी नही,संतोष जैसा कोई सुख नही,

लोभ जैसी कोई बीमारी नही और दया जैसा कोई पुण्य नही है।


कोई भी व्यक्ति ऊँचे स्थान पर बैठकर ऊँचा नहीं हो जाता 

बल्कि हमेशा अपने गुणों से ऊँचा होता है।


जो तुम्हारी बात को सुनते हुए इधर-उधर देखे उस आदमी पर कभी भी विश्वास न करे


किसी विशेष प्रयोजन के लिए ही शत्रु मित्र बनता है।


दौलत, दोस्त ,पत्नी और राज्य दोबारा हासिल किये जा सकते हैं, 

लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता।


बहुत से गुणो के होने के बाद भी सिर्फ एक दोष सब कुछ नष्ट कर सकता है।

मुर्ख लोगो से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि

 ऐसा करने से हम अपना ही समय नष्ट करते है।


ईश्वर मूर्तियों में नहीं है। आपकी भावनाएँ ही आपका ईश्वर है, आत्मा आपका मंदिर है।


अगर कुबेर भी अपनी आय से ज्यादा खर्च करने लगे तो वह भी कंगाल हो जायेगा।


एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है। 

ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और एक औरत की ताक़त 

उसकी खूबसूरती, यौवन और मधुर वाणी में होती है।


कच्चा पात्र कच्चे पात्र से टकराकर टूट जाता है।


गरीब धन की इच्छा करता है, पशु बोलने योग्य होने की, 

आदमी स्वर्ग की इच्छा करते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष की।


जो जिस कार्ये में कुशल हो उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए।


कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरूरत होती है

और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है। 

Kamyab Hone Ke Liye Acche Mitron Ki Jarurt Hoti Hai Aur,

Jyda Kamyab Hone Ke Liye Acche Satruon Ki Avashaykta Hoti Hai.

Also Read😍👇

 

आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार: Conclusion

दोस्तों- आज के इस पोस्ट में हमने आचार्य चाणक्य के सफलता पर कहे अनमोल विचारों Best Chanakya Quotes In Hindi, आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार, आचार्य चाणक्य के अनमोल विचार, Motivational Chanakya Quotes in Hindi, चाणक्य नीति के अनमोल वचन, चाणक्य के कड़वे वचन, चाणक्य विचार इन हिंदी को जाना, चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए, वह जिस भी क्षेत्र में सफलता पाना चाहता है उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें www.technofriendajay.in पर विजिट करने के लिए आपका ~धन्यवाद~

2 comments:
Write comment