Sunday, January 28, 2024

314+ Papa ke Liye Shayari | पापा के लिए शायरी स्टेटस 2024

Hello friends- In today's post you will get Papa ke Liye Shayari. Shayari Status 2024 for Papa will be available with photos which you can use to post status on Facebook, WhatsApp or Instagram. Father is the person who supports us throughout our life.

  Putting all the happiness of his life at stake, he sacrifices everything for his children. For such a father, I have brought here a heart touching papa shayari in Hindi 2 line which you will definitely like.

A father does everything he should do for his children. He not only guides his children at every turn of life, but he also explains the difference between good and bad. Today you will get best papa shayari in hindi, papa ke liye shayari, love you papa shayari, पिताजी पर शायरी स्टेटस, Shayari on Father in Hindi, Papa Ke Liye Kuch Line, पापा शायरी इन हिंदी, pitaji shayari image for father which will help in strengthening the roots of this relationship. If you like this post then share it with your friends also, thank you.

Papa Ke Liye Shayari in Hindi

papa shayari in hindi
 papa ke liye shayari

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है

पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है


मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से,

ना जाने पापा ने कौन से उंगली को पकड़कर चलना सिखाया था।


दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है 


जो मुझे खुश देखकर अपने गम में भी मुस्कुराया,

वो मेरे पिता है जिन्हें मैं अभी तक नहीं समझ पाया।


खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,

जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।


खुश रखने वाला इंसान देखा है,

मैंने मेरे पापा में भगवान देखा है।


क़दर पिता की कोई जान लेगा,

अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा।


अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

मुझे फिर राह दिखाना पापा,

आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी,

नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।


वो किस्मत वाले होते हैं

जिनके सर पर Baap का साया होता है 

पापा के लिए शायरी स्टेटस 2024

love you papa shayari
 papa shayari

माँ के बिना घर सुना है,

और पापा के बैगैर जिंदगी 


बच्चे वसीयत पूछते हैं

रिश्ते हैसियत पूछते हैं

वह मेरे माता-पिता ही है

जो मेरी खैरियत पूछते हैं।


इंसान दुनिया में सब कुछ कर सकता है,

परंतु अपने पिता का कर्ज नही चुका सकता।


मेरे कदम कैसे डगमगाएंगे,

मुझे मेरे पापा ने चलना सिखाया हैं।


जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर ऐ जिंदगी 

तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन


छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,

मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं


सुना है वो हर दर्द सीने में छुपाए बैठा है,

बेजान साखो की तरह मुरझाये बैठा है,

लगता है वो किसी का बूढ़ा बाप है,

जो अपने जवान बेटो से ठोकर खाये बैठा है


उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,

आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,

कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है

Papa Shayari in Hindi: पापा शायरी इन हिंदी

papa shayari hindi
papa shayari in hindi 2 line

चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता जो

किरदार “पिता” पूरी जिंदगी निभाता है।


अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं

तोहफे दूं या फूलों के गुलाब का हार दूं

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा

उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूँ।


जिस नीव पर टिके मेरे सभी धंधे है,

वो कुछ और नहीं मेरे पापा के कंधे हैं।


नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,

दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,

ज़माने में बाप कहते है जिसको।


पिता जमीर है पिता जागीर है,

जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।


राह आसां कर दे जो हर राह के कंकर हटा कर,

उस फ़रिश्ते को ख़ुदा ने भेजा है पापा बना कर


कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता

कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता

माँ तो कह देती है अपने दिल की बात

सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।


जिंदगी की हर राह पर गम सहता है,

अपने बच्चों से कभी भी पिता कुछ नही कहता है।


खून का भी एक रंग होता हैं,

पुत्र पिता का अंग होता हैं।

Papa Ke Liye Kuch Line

shayari for father
Papa shayari in hindi text

मैं अकेला हु मुझे कोई सहारा चाहिए

मेरी टूटी हुई कश्ती को किनारा चाहिए

मेरे पापा मुझे फिर से मेरा बचपन देदो

मुझे खोया हुआ सब कुछ वो दोबारा चाहिए


भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर

अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर।


पापा मुझको भूल न जाना

गलतियां मेरे दिल पर मत लेना

भूल हो जाती है मुझ नादान से

अपने बेटी को हमेशा गले लगाना।


जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता है,

जब मेरे पापा कहते हैं बेटा तू चल मैं आता हूं


कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया

पापा की बदौलत ही मेरा जीवन

खुबसूरत बन पाया 

❤️ Love you पापा ❤️


पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो

बस मेरे कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो।


जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,

मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।


अगर माँ धरती है तो पिता गगन है 

और मै उस गगन का परिंदा हूँ


बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है

पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।

Papa Shayari in Hindi 2 Line

Papa shayari in hindi text
miss you papa shayari

अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते,

उस पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला।


हाथ पकड़ कर रखना हमेशा बाप का,

किसी के पैरों को पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।


बिना बोले बेटी की जरूरत है जिसने की है पूरी,

वो है पापा जिनके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।


दो चीजों का अंदाज आप, कभी नहीं लगा़ सकते,

एक माँ का प्यार और पिता की क्षम़ता।


मन की बात जो पल में जान ले

आंखों से जो हर बात पढ़ ले

दर्द हो या खुशी हर बात को पल में जान ले

पापा ही तो है जो आपको बेपनाह प्यार दे


जब-जब मैंने लिखा कागज पर मां-बाप का नाम,

कलम अदब से कह उठी, हो गया चारों धाम।


बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना,

जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।


ना रोजा काम आएगा, ना उपवास काम आएगा,

मुसीबत में जब होंगे तो बस मां बाप का आशीर्वाद काम आएगा


बड़े ही बेफिक्र, बेपरवाह और बेखौफ होकर चलते थे,

जब बचपन में हम पापा की उंगली पकड़कर चलते थे 

Love You Papa Shayari - Father Shayari in Hindi

Shayari on Father in Hindi
Father Shayari in Hindi

जिस हाथ को थामकर सीखा था चलना कभी,

आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?


मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,

जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।


चट्टानों सी हिम्मत और

जज्बातों का तुफान लिए चलता है

पूरा करने की जिद से पिता

दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है।


मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है,

उसके बाद दुनिया के हर रिश्ते के लिए,

कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है।


सिमटती दिखे उन्हें मेरी ख्वाहिशे अगर,

डाल देते है पापा परदे अपनी निजी ज़रूरतों पर।


वक्त बीत जाने के बाद एहसास होता है,

कि पापा हर बात सही कहा करते थे।


सुबह होने पर वो अपने लिए सिर्फ व्यायाम करता है,

उसके बाद वो जो भी करता है परिवार के लिए करता है


मेरे पापा एक ऐसा medical store है

जहाँ हर दर्द की दवा मुक्त मिलती है।

Miss u Papa Shayari in Hindi

Papa Ke Liye Kuch Line
पापा शायरी इन हिंदी

दिल में उठा दुखों का तूफान अब शांत सा है,

पापा ने आज फिर से गले से जो लगाया है


भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,

पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे


मां बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,

एक आप कभी बड़े नहीं होते,

और दूसरा मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते।


बाप बेटे में अक्सर होती हैं बात,

पर बेटे नहीं समझ पाते पिता के दिल के जज्बात।


मेरी हर ख्वाहिश पूरी होती है,

क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।


मेरे चेहरे की मुस्कान है मेरे पापा,

मेरे वजूद की पहचान है मेरे पापा।


मां के बिना पूरा घर बिखर जाता है,

और पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है।


पिता उस दीये की तरह हैं,

जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।


मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

Shayari on Father in Hindi - कीमत पापा शायरी

Papa Ke Liye Shayari in Hindi
पिताजी पर शायरी स्टेटस

पापा के होने से घर में कोई गम नहीं,

अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।


जो चाहो वह मिल जाए, मुमकिन नहीं

ये किस्मत है, मेरे पापा का घर नहीं।


मेरे सपनो के खातिर अपनी ज़रूरत को जलाते रहे,

हां मेरे अन्धेरे से जीवन में दीया सा हैं मेरे पापा


मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।


महंगी गाड़ियों की सवारी करने में वो मजा कहाँ,

जो पापा के कांधे पर बैठकर घूमने में मजा आता है।


छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी,

अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते


वहीं श्रवण कुमार बन पायेंगें,

जो पिता के एहसानों का कर्ज चुकायेंगे।


जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा

मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा


मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,

यही है मेरे पापा की परिभाषा

Papa Shayari Hindi - पापा शायरी

papa ke liye shayari
love you papa shayari

एक दिल है एक जान है,

दोना माँ पापा पे कुर्बान है


आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा,

भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।


तोतली जुबान से निकला पहला शब्द

उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है

बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी

उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।


बेनाम रही जिसकी शख़्सियत ताउम्र,

उस शख़्स ने हर क़िरदार बाख़ूब निभाए हैं।


नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी

वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी 

❤️ Love You PaPa❤️


बेम़तलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शाऩ है,

किसी शख्स़ के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।


पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया


प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,

पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया।

Also Read😍👇   

Bhai Behan Shayari in Hindi

Success Shayari in Hindi 2 Lines

Yaad Shayari in Hindi

Instagram Post Shayari

 Zindagi Shayari 2 Lines

पापा के लिए शायरी

papa shayari in hindi 2 line
shayari for father

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता

उन्हें ही माँ बाप कहते हैं


पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,

पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं।


ज़िद्दी बहुत हूँ मै क्या करूँ

पापा ने कभी कोई ख्वाइश अधूरी ही नहीं रखी


पिता वह कुम्हार है,

जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।


दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,

मां-बाप के बिना गरीब होता है।

Also Read😍👇   

Dost ke Liye Shayari 

Maa Shayari In Hindi

Heart Touching Bachpan Shayari 

No comments:
Write comment