Saturday, August 19, 2023

TOP 10 Heart Touching Sad Poetry in Hindi | दिल छू लेने वाली कवितायें

 नमस्कार दोस्तों आज के  इस पोस्ट कुछ SAD और कुछ प्यार के बारे में दिल को छू लेने वाली कविताएं हैं। दिल को छू लेने वाली कविता आपके भावों और भावनाओं को व्यक्त करने का एक स्टाइलिश तरीका है। ये sad poetry in hindi निश्चित रूप से उन लोगों को पसंद आएगी जिन्होंने अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण रिश्ता खो दिया है।

दिल को छू लेने वाली emotional poetry in hindi आपके जीवनसाथी का दिल पिघला देती है और बिना सब कुछ कहे आपकी भावना को समझ जाती है। जब कोई आपसे नाराज हो तो आपको उसे Sad Poetry Kavita In Hindi भेजनी चाहिए। जब वह इस Broken Heart Touching Poetry, BEST sad poetry in hindi, sad love poetry in hindi, sad kavita in hindi, sad poem in hindi on life, emotional poetry in hindi को देखेंगे तो आपसे जरूर बात करेंगे। हमारी वेबसाइट पर, आपको अंग्रेजी उर्दू और हिंदी में दिल को छू लेने वाली कविताओं का सबसे अच्छा संग्रह मिलेगा।

TOP 10 Heart Touching Sad Poetry in Hindi 

sad poetry in hindi
 sad love poetry in hindi

 1. तुम्हें तो सबका होना था (Broken Heart Touching Poetry)

 प्रेम,

मैंने सुना है कि तुम्हें तो सबका होना था,

फिर तुम कालेज के 

उस लड़के के क्यों न हुए,

जो अपनी क्लास की 

सबसे मुखर लड़की से,

कभी दिल की बात न कह सका !


क्यों तुम उस स्त्री के पास न फटके,

जिसने अपने पति को परमेश्वर समझ,

अपने अंतिम वक्त की नीम बेहोशी में भी,

होठों से उसका नाम बुदबुदाकर ,

दोनों हाथ जोड़कर,

आखिरी बार पूजा !


तुम कम से कम एक

वजह तो बताओ कि क्यों वो

पड़ोस वाली बूढ़ी अम्मा 

उम्र भर अपने जिस परिवार की 

सेवा कर धन्य होती रही

आज एक आश्रम में पड़ी

दिन याद कर रही है अपना

ब्याहले गौने का !


तुमने इस पर भी चुप्पी साध ली कि

क्यों गली की काली कुतिया,

सर्दी,गर्मी,बारिश ,भूख,प्यास को झेलती

छ: पिल्लों को मुंह में दबाए, 

निपट अकेली, 

जगह बदलती घूमती है ?


हो सके तो यह तो समझा ही दो कि,

बरसों बरस से बिन कुछ माँगे

फल, छाया और शीतलता देने वाले

अहाते में लगे बूढ़े आम के पेड़ को 

घर के ही चिराग ने 

चंद रुपयों के बदले बड़ी बेरहमी से 

कुल्हाड़ी चलवा कर क्यों उखड़वा दिया ?


प्रेम बोलो न ,

तुम्हें तो सबका होना था 

तो तुम इन सबके क्यों न हुए ?

ये तो पूरी उम्र तुम्हारे लिए जीए ?

©®#Sugyata

2. मुझे क्या हो गया था (Sad Poetry Kavita In Hindi)

चलती हुयी राह से गुमराह हो गया था
ज़िन्दगी को लेकर बेपरवाह हो गया था

मैं अक्सर खुद से पूछता हूँ “मुझे क्या हो गया था”?

नींद से मेरा नाता टूट सा गया था
भूख प्यास से भी ये मन रूठ सा गया था

मैं अक्सर खुद से पूछता हूँ “मुझे क्या हो गया था”?

अकेलेपन से मानो प्यार हो गया था
एक सच्ची ख़ुशी के लिए दिल लाचार हो गया था

मैं अक्सर खुद से पूछता हूँ “मुझे क्या हो गया था”?

अपनों के बिच में अनजान हो गया था
बिना वजह आँखों में आंसू लाना बड़ा आसान हो गया था

मैं अक्सर खुद से पूछता हूँ “मुझे क्या हो गया था”?

आत्मविश्वास तोह मानों,.. जैसे खो गया था
आँखें तो खुली थी, मगर आत्मा कबका सो गया था

मैं अक्सर खुद से पूछता हूँ “मुझे क्या हो गया था”?

3. जाने वो एक शख्स कहाँ रहता है (heart touching poetry हिंदी)

अगर आप Heart Touching Sad Poetry in Hindi की तलाश में हैं तो यह पेज आपके लिए ही है। यहां हमारे पास Sad Poetry Kavita In Hindi छवियों के साथ Sad Poetry in Hindi का एक अच्छा संग्रह है जिसे आप आसानी से डाउनलोड और साझा कर सकते हैं।

आशा है कि आपको हमारा हिंदी में काव्य संग्रह पसंद आएगा, अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें। हम यहां नई कविता हिंदी में अपडेट करने और जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

वो कौन है जिसके बिना मुझे चैन नहीं मिलता
वो कौन है जो मुझमे घर करके बैठा है
घूम लिया गलियां, मंदिर मस्जिद घूम लिया
जाने वो एक शख्स कहाँ रहता है

कभी वो कहीं मिले तो कहना उससे
एक पागल है जो तेरे लिए शेर लिखते रहता है
उसे फूलों में भी खुशबु तेरी ही आती है
उसे पत्थर में भी तेरा ही अक्स दिखता है

मिल जाए मुझे चाहे बिछड़ने के लिए
वो आये दिल तोड़ने के लिए कहता है
ना जाने उसकी शकल-ओ-सूरत कैसी होगी
ना जाने वो किसी से इश्क़ कैसे करता है

इन निगाहों ने देखे जाने कितने चेहरे
कोई उसके जैसा नहीं ये दिल कहता है
ख़िलाफ़ हुए मेरे अपने मेरी सोच पर
शायद साफ़ नीयत का हश्र यही होता है

मज़ा नहीं है अब अकेले रहने में
मुझे भी किसी के अब दिल में रहना है
घूम लिया गलियां, मंदिर मस्जिद घूम लिया
जाने वो एक शख्स कहाँ रहता है

4. हाथ थाम कर भी तेरा सहारा न मिला (Emotional poem line in hindi)

हाथ थाम कर भी तेरा सहारा न मिला

में वो लहर हूं जिसे किनारा ना मिला

मिल गया मुझे जो कुछ भी चाहा मेने

मिला नही तो सिर्फ साथ तुम्हारा न मिला

वैसे तो सितारों से भरा हुआ है आसमान मिला

मगर जो हम ढूंढ रहे थे वो सितारा न मिला ।।

कुछ इस तरह से बदली लहर जिंदगी की हमारी

फिर किसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला

एहसास तो हुआ उसे मगर देर बहुत हो गई

उसने जब ढूंढा तो निशान भी हमारा ना मिला

5. तु गई पर तेरी याद ना गई (Heart Touching Sad Love Poem)

तु गई पर तेरी याद ना गई
आँखों आँखों की वो बात ना गई
जिसको कहकर तुम बैठाया करते
अपने बाँहों के झूलों में मौज कराया करते

अब तेरी सिवाय देखे भी तो किसे पगली
तु अपनी होते होते निकली जंगली
बस ढूंढते हैं अब तुझे चहुंओर
पता ना चले कब गुजरी रात कब हुई भोर

चल आ इस शराफत का मंजर दिखा
जो मैंने सिखाया वह प्यार दिखा
इतनी भी ना तु खुदगर्ज बन
हाँ ना बना मुझे तेरा सनम

पर दिखा तो दे एक बार मुखड़ा
मैं भी रो लूँ चेहरा देख दुखड़ा
अब दूरिया बहुत ज्यादा हो गई
तुझे पाने की चाह में ही तु खो गई

 6. हाँ हम तुम्हें अब बेईमान कहते है (sad poetry in hindi)

इस खत के जरिये , 

तुम्हें एक फरमान कहते है

हाँ हम तुम्हें अब बेईमान कहते है

यु तो कोई हमारी जान न ले सका

और जो जान ले गया, 

उसी को हम जान कहते है

जिंदगी अपनी खुली किताब कर दी थी

खता ये हुई कि, 

मुहब्बत बे हिसाब करदी थी

वक़्त पे साबित कर दिया करो

बाद मे कोई एतवर नही करता

जो दिल से खुब सुरत न हो

उसे कोई प्यार नही करता

ये मुहब्बत का काफिला है

यहाँ हाथ थामे चल करो

जो हाथ छूट जाये तो 

कोई इंतजार नहीं करता

7. काश ये दिल तुम पे आय न होता (sad poem in hindi on life)

Friends, today's post is for those who are sad with their partner in love or in love, or both are separated today, have broken up. Have brought sad poetry in hindi for them.

In this you have very good broken heart touching poetry in hindi which you will like very much as soon as you read it. So let's read Sad Poetry Kavita In Hindi

काश तुम कुछ न कहते तो अच्छा होता

हम जज़्बातों न बहते तो अच्छा होता

काश ये दिल तुम पे आय न होता

काश तुम आजनवी होते तो अच्छा होता

काश हम एक दूजे को पसन्द हि न आये होते

वो साथ रहने के सपने सजाये न होते

न मै सेर पढता तेरी खूबसूरती पर

और ना हि तेरे नाम के दर्द मेरे दिल मे होते

तुम मे तुम हम मे हम रहते तो अच्छा रहता

काश तुम्हारे  दिल मे नमी रहती तो अच्छा रहता

जाने क्यु तुम्हें खुद से जादा जान लिया

काश तुम अजनबी  रहते तो अच्छा रहता

काश उस रोज तुमने मेरा पहला फोन न उठाया होता

काश उस रोज मेरे फोन मे नेटवक ही न होता

तुम हम से दूर हि रहते तो अच्छा रहता

तुम बे कसुर हि रहते तो अच्छा रहता

प्यार किया है इस कदर अब भुलाये नहीं भुलाते

काश तुम अजनबी रहते तो अच्छा रहता

काश तुम ने वो सडक किनारे मेरा हाथ ना पकडा होता

काश तुम ने मुझे अपनी झूठी मुहब्बत मे न जकडा होता

अगर तुम ने पहले हि सब सच्चाई बता दी होती

ना ये आंखें नम होती ना ये रोने धोने का लफडा होता

उस सड्क पर तुम अकेले हि चलते तो अच्छा होता

इन नन्ही आंखो मे सपने न पलते तो अच्छा होता

गुस्सा आता है खुद पे कि क्यु तुम से मुलाकात कि

काश तुम अजनबी होते तो अच्छा होता

8. तेरा मेरा एक होना नसीब नहीं (sad kavita in hindi)

तेरा मेरा एक होना नसीब नहीं,

तू साथ मेरे हर पल,

पर जाना करीब नहीं,

हां माना मैंने तुमसे बिछड़ना किस्मत में पहले से लिखा है,

पर यकीन मानो मैंने दूर रह के भी इश्क़ करना सीखा है,

तुमसे बिछड़ने की ये रश्म भी मैं निभाऊंगी,

पर ये प्यार मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी,

तुम्हारा हाथ छूट जाएगा मुझसे,

पर साथ हमेशा निभाऊंगी,

हकीकत से दूर ख्वाबों में तुझ संग अपनी दुनिया बसाऊंगी,

कोई शिकवा नहीं होगा तेरे मेरे दरमिया,

बस प्यार की यादें बन तुझमें रह जाऊंगी,

तू कभी दूर से ही नजर आना,

छुप के ही सही पर मुस्कुराउंगी,

रिश्ता तेरा भी और मेरा भी जुड़ जाएगा किसी और से,

पर यकीन करना इश्क़ को तुम्हारे दिल से ना मिटाऊगी,

जब जिस्म से मेरी रूह आजाद होगी,

इश्क़ को तेरे खुशबू बन हवा में बिखेर जाऊंगी,

इस जन्म की अधूरी मोहब्बत पूरी करने,

मैं अगले जन्म फिर तुम्हारे पास आऊंगी।

Also Read😍👇

9. साथ होके क्यों अलग खड़े हैं (sad love poetry in hindi)

लबों पे आके ठहर गई,
बातें कुछ अनकही सी,
ज़िद थी इस बार,
शुरुआत वो करे।


आंखे दर्द बयां कर रही थी,
पर दिल ज़िद पे अडा था,
वो रूठा था किसी बात पे,
और वो अडी थी अपने सम्मान पे।

खता थी न दोनों की,
फिर भी खफा दोनों थे,
एक को खोने का डर था,
दूजे की वफा पे प्रश्न था।


वो प्रेम की गहराई उसकी जाने,
वो अपना प्रेम उसी को माने,
फिर कैसी ज़िद पे दोनों अडे है,
साथ होके क्यों अलग खड़े हैं।

10. मुझे यकीन हैं आज मैं तुम्हें पसंद हूं (emotional poetry in hindi)

मुझे यकीन हैं आज मैं तुम्हें पसंद हूं,
कब तक रहूंगी यह बता दो।
जब साथ नहीं रहूंगी तब भी,
जब पास नहीं रहूंगी तब भी,

जब तुम्हारे साथ कोई और होगी,
क्या तब भी?

जब मेरे साथ कोई और होगा,
क्या तब भी?

क्या हम एक दूसरे की,
आखिरी पसंद नहीं बन सकते?

क्याी किसी और को पसंद कर,
हम एक दूजे को पसंद कर पाएंगे,
क्या एक दूजे को पसंद करते हुए,
किसी और को पसंद कर पाएंगे?

अगर नहीं तो फिर,
कैसे रहेंगे बिना एक दूजे के,
और यदि हां तो फिर,
क्यों आज साथ है एक दूजे के?

You May Also Like✨❤️👇

No comments:
Write comment