Monday, August 21, 2023

20+ Best Romantic Love Poetry in Hindi | प्रेम पर हिंदी कविता

Romantic Love Poetry in Hindi: What is love, such questions must have come in your mind sometime or the other. After all, what is this love thing, how do we know what is love, what is the real meaning of love, what is the definition of love? Because when it comes to love, first of all you think of your fellow friend or someone whom you love more than your heart.

The one you love the most. It can be anyone like your parents, your siblings, or your boyfriend or girlfriend, or love for your country, or love for anything, as soon as you think of it, you forget everything around you and think about it. I get lost

In today's post I have for you Best romantic love poetry in hindi, Hindi poetry on love, love poetry in hindi, romantic poetry in hindi, love poem in hindi for girlfriend, poetry love in hindi, heart touching love poems in hindi, best I have brought love poetry in hindi which you will definitely like.

20+ Best Romantic Love Poetry in Hindi

romantic love poetry in hindi
 romantic love poetry in hindi

1. मैं चलना चाहती हूं तुम्हारे साथ: Love Poetry in Hindi

मैं चलना चाहती हूं तुम्हारे साथ
कुछ इस तरह की अगर गिरूं
तो उठने की जरूरत ही ना हो !

मैं खिलना चाहती हूं तुम्हारी,
खुशबू से कुछ इस तरह !

कि मैं मुरझाऊं तो इत्र की जरूरत ही ना हो,

मैं सजना चाहती हूं तुम्हारे उन
अल्फाजों से इस तरह,
कि मैं पहनूं तो गहनों की जरूरत ही ना हो !

मैं बंधना चाहती हूं तुम्हारी आत्मा से कुछ इस तरह
की जिस्मों को बांधने की जरूरत ही ना हो

2. रूठना तो हमे भी आता हैं: Love Poem in Hindi

रूठना तो हमे भी आता हैं
लेकिन मनाने कहा कोई आता हैं

घुटते रहे दर्द को पीते रहे खुद ही 
फिर भी खुशियाँ सबमे बार-बार बांटता हैं
अकेले में खुद ही आशु बहाता हैं

रूठने का फायदा ही क्या
जो दिल की कही वो नहीं कोई सुन पाता हैं

रूठे धरती का प्यास बुझा बादल उसे मनाता है.
तितली और भवरो को मनाने फूल हर रोज खिल खिलाते हैं
नदियों की जिद पूरी करने के लिए पहाड़ भी रास्ता बनाता हैं

एक हम है जिसे मनाने कहा कोई आता हैं
फूल न हो तो भवरो का क्या काम
बिन बरसात मयूरी भी हो जाती उदास
कैसा सावन जिसमे ना हो बरसात

रूठे ही क्यों जब कोई मनाने नहीं आता हैं 
लाख दर्द के बिच भी मुस्कुराना सीखा हमने
फिर कभी इश्क़ नहीं करने का कसम खाया हमने

रूठना  हमे भी आता हैं
लेकिन मनाने कहा कोई आता हैं

काश होता कोई राहो में साथ निभाता
रूठने से पहले ही हमे मनाता

करते कुर्बान पूरी जिंदगी उस पर
काश कोई तो प्यार लुटाती हम पर
कहने से पहले ही समझ जाती

3. तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है: Love Poem in Hindi for Girlfriend

आजकल तुम्हारे बिना मुझे

कुछ भी अच्छा नहीं लगता है

जिधर भी देखु एकलौता मुझे

तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है

तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,

बस गुजारिस है तुमसे

की तुम दुनिया की तरह न हो जाना

ठहरी हुयी सी मेरी

एक शाम हो गए हो तुम

बस गुजारिस है तुमसे

की तुम कहि ढल मत जाना

क्योकि तुमसे आगे मैंने

देखना अब छोड़ दिया है

तुम तक ही है मेरा अब जो भी है

बिन तुम्हारे भी चलना

मैंने अब छोड़ दिया है

4. तू प्यार करे या ना करे: Poem for Girlfriend in Hindi

Friends, love is the most beautiful feeling in the world. There is a lot of power in love. A person can do anything in love. We can never see the person we love sad. Sometimes we use love poetry, shayari, poetry etc. to make him happy or to express our love.

Friends, if you also love someone very much, then in this post love poetry, we have shared the best collection of love poetry in hindi for girlfriend, Hindi poetry on love, heart touching love poems in hindi, short love poetry in hindi. . With the help of which you can easily convince your lover.

तू इजाजत दे या न दे,
तेरी इबादत करता रहूंगा,

तू प्यार करे या ना करे,
मैं इजहार हर लम्हा करता रहूंगा !

तू मिले या ना मिले कोई शिकवा नहीं,
बस तेरी यादों में तुझसे मिलता रहूँगा,

दिल में ना बस सका मै तेरे,
पर तेरे ख्यालों में जरूर आऊंगा !

तू इजाजत दे या न दे,
तेरी यादों को ही सहारा बनाऊंगा,

तू परवाह करें या ना करें,
पर मैं आखरी सांस तक परवाह करता रहूंगा !

तू जिस्म की चाहत नहीं,
मेरी रूह की इबादत है,

जितने फासले है तेरे मेरे दरमियां,
उतनी ही शिद्दत से मोहब्बत करता रहूंगा !

तू इजाजत दे या न दे,
तेरी इबादत करता रहूंगा 

5. आज कितने दूर हो गए: Poetry Love in Hindi

 वक़्त के साथ साथ हालत कितने बदल गये

कल तक हम एक दूसरे के कितने करीब थे

और आज कितने दूर हो गए

कल तक एक दूसरे के बिना हम रह नहीं पाते थे

और आज रहना नहीं चाहते हैं।

वक्त के साथ साथ हालत कितने बदल गए हैं

कल तक बाते करने के बहाने ढूंढते थे

आज बाते न करने के बहाने ढूंढने पड़ते हैं

कल तक कॉल का इन्तजार किया जाता था

आज कॉल्स आने पर इग्नोर कर देते हैं

सच में वक्त के साथ साथ हालत कितने बदल गए

काश फिर से हम अपनी प्यार की शुरुआत कर पाते

काश फिर से हम अपनी पुरानी वक्त पे जा पाते

फिर से एक नई प्यार की शुरुआत कर पाते

काश एकबार जोर से गले लग के माफ़ी मांग पाते

अपनी गलतियों को भूलाके ज़िंदगी भर साथ निभानेका वाद कर पाते

काश फिर से हम अपनी प्यार की शुरुआत कर पाते

6.  तुझे खोने का डर लगता है: Heart Touching Love Poems in Hindi

दुनिया में बहुत कुछ देखने को,
इन आँखों को बास तू अच्छा लगता है,

पास तो बहुत कुछ है मेरे,
लेकिन तुझे खोने का डर लगता है,

वैसे तो 100 दर्द हैं इस दिल में,
लेकिन तुझे देख लूँ तो सब अच्छा लगता है,

कभी-कभी तू मुझे देखकर भी अंजान बनता है,
ये मुझे अच्छा लगता है,

तू हो या ना हो मेरे पास लेकिन तेरी यादें,
मेरे पास है ये सोच के अच्छा लगता है,

तेरी मोहब्बत में तेरे संग बिताया हुआ,
हर पल अच्छा लगता है,

वैसे तो बहुत कुछ सुनाने को,
लेकिन तेरी कहानियां सुनाना अच्छा लगता है

7. देखा तो तुझे जब पहली बार मैंने: Best Love Poetry in Hindi

Best romantic love poetry in hindi: Love is such an action. Which God has created. In this, whomever a person loves, he starts loving him with all his goodness and with all his evils. We have been hearing that there is no definition of love. It is not in everyone's capability to understand love. The feeling of love is so sweet that all the sweetness of the world seems to fade in front of it. Hindi Poems on Love.

देखा तो तुझे जब पहली बार मैंने
अपनी आंखों पर न किया था एतबार मैंने
क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत
यही पूछा था खुदा से बार-बार मैंने
तेरे नीले नीले नैनो ने किया था 
काला जादू मुझ पर
यूं ही तो नहीं खो दिया था करार मैंने

कायदा इश्क जब से पड़ा है
इल्म बस इतना बचा है मुझ में
फकत नाम तेरा मैं लिख लेता हूं, पढ़ लेता हूं

आग बरसे चारों तरफ इस जमाने के लिए
मेरी आंखों की नमी में हो पनाह 
किसी को छिपाने के लिए
वो है खुदगर्ज बड़ी मैं जानता हूं
लौट आएगी फिर से खुद को बचाने के लिए

मिजाज हो गए तल्ख जब मतलब निकल गया
ना हुई दुआ कबूल तो मजहब बदल गया
वो जो कहते थे कि मेरी चाहत कि खुदा तुम हो
कभी बदली उनकी चाहत कभी खुदा बदल गया

चल मान लिया कोई तुझसे प्यारी नहीं होगी
पर शर्त लगा लो तुम से भी वफादारी नहीं होगी
तेरी बेवफाई ने मेरा इलाज कर दिया है
पक्का अब हमें फिर से इश्क की बीमारी नहीं होगी

प्यार जब भी हुआ तुमसे ही हुआ
कोशिश बहुत की मैंने किसी और को चाहने की
एक तो तेरा इश्क था ही और एक मैंने आ पकड़ा
अब कोई कोशिश भी ना करना मुझ को बचाने की

यह जो आज हम उजड़े उजड़े फिरते हैं
हसरतें बहुत थी हमें भी दुनिया बसाने की
मुझे आज भी तुमसे कोई गिला नहीं है
दस्तूर ही कहां बचा है मोहब्बत निभाने का

इस शहर में मुर्दों की तादाद बहुत है
कौन कहता है कि ये आबाद बहुत है
जुल्मों के खिलाफ यहां कोई नहीं बोलता
बाद में करते सभी बात बहुत हैं

मेरे छोटे से इस दिल में जज्बात बहुत हैं
नींद नहीं है आंखों में ख्वाबों की बरसात बहुत है
राह नहीं, मंजिल नहीं, पैर नहीं कुछ भी नहीं
मुझे चलने के लिए तेरा साथ बहुत है

दूर होकर भी तू मेरे पास बहुत है
सगा तो नहीं मेरी पर तू खास बहुत है
जिनकी टूट चुकी उनको छोड़ो बस
हमें तो आज भी उनसे आस बहुत है.

You May Also Like✨❤️👇

8. सुनो तुम इतने स्पेशल क्यों हो: Poem for gf in Hindi

सुनो तुम इतने स्पेशल क्यों हो

क्यों मेरे कदम तुम्हारा 

रास्ता जानना चाहते हैं ,

क्यों चैन मेरे सपने मेरे वक़्त मेरा

तुम्हारे साथ रहना चाहते हैं।

क्या बात है तुममे जो तुम 

इतना मशहूर हो मुझमे

की मुझे फक्र नहीं किसी ज़न्नत का

जैसे ये साड़ी जन्नत 

खुद तुमसे मलकर आते हैं

तू कह दो जड़ा एकबार तो

की तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे

जैसे रहा है ये अँधेरा यंहा

तुम उतना ही मेरे पास रहोगे 

कहते हैं हजारो 

बाते होती है दिन की

लेकिन मुझे तुम्हारी 

बाते करना पसंद है

तुम कितने स्पेशल हो 

मेरे लिए मैं कितना बताऊं

बस यु समझ लो तुममे ही 

मेरी सारी दुनिया बंद है

कभी जानना मत मेरे 

दिल की हाल यु

बस पास रहना मेरे 

मेरे हाथ थामना तू

क्युकी यार तेरे बिन न 

कोई दिन सोचा है मैंने

बस तुम हमेशा साथ रहना 

मेरे होके तुम सुनो तुम इतने स्पेशल क्यों हो

9. कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है: One Sided Love Poetry in Hindi

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !

मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है 

मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है 

ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है 


मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है 

कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है 

यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं 

जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है


समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता 

यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता 

मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले 

जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता 

                – कुमार विश्वास

You May Also Like✨❤️👇

कुमार विश्वास की 10 बेहतरीन कविताएँ 

10. मोहब्बत जीत होती है: Love Poems in Hindi for Boyfriend

Hindi Poems on Love: love poetry in hindi – Friends, here are some popular Loves Poem in Hindi for you. You will like this love poem very much. All the Heart Touching Poems in Hindi given here make you feel love. In the poems of Romantic Poem in Hindi, there is a lot of importance of poems in love and love.

मोहब्बत जीत होती है 

मगर ये हार जाती है

कभी दिल सोज लम्हों से 

कभी बेकार रस्मों से 

कभी तक़दीर वालों से 

कभी मज़बूर क़समों से 

मोहब्बत जीत होती है 

मगर ये हार जाती है

कभी ये चाँद जैसी है 

कभी ये धूप जैसी है 

किसी का चैन बनती है 

किसी को रोल देती है 

कभी ये लम्हे पर जाती है 

कभी  ये मार जाती है 

मोहब्बत जीत होती है 

मगर ये हर जाती है। 

11. तुमसे ज्यादा क्या लिखूँ: Love Poems for Her in Hindi

कुछ गहरा सा लिखना था
इश्क से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ सदियों सा लिखना था
तुम्हारी यादों से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ ठहरा सा लिखना था
दर्द से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ अपना सा लिखना था
तेरे सपनों से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ अहसास सा लिखना था
तेरी मुस्कान से ज्यादा क्या लिखूँ ?


कुछ समन्दर सा लिखना था
आँसू से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ खुबसूरती सा लिखना था
आँखो से ज्यादा क्या लिखूँ ?

सुनो-
अब जिन्दगी लिखनी है
तुमसे ज्यादा क्या लिखूँ 

You May Also Like✨❤️👇

12. तेरे लिबास से मोहब्बत की हैं: Love Poem for Wife in Hindi

तेरे लिबास से मोहब्बत की हैं

तेरे एहसास से मोहब्बत की हैं

तू मेरे पास नही फिर भी

मैंने तेरी याद से मोहब्बत की हैं

कभी तू ने भी मुझे याद किया होगा

मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की हैं

जिन में हो सिर्फ तेरी और मेरी बातें

मैंने उन अल्फ़ाज से मोहब्बत की हैं

जो महकते हो तेरी मोहब्बत से

मैंने उन जज्बात से मोहब्बत की हैं

तुझ से मिलना तो अब एक ख्वाब लगता हैं

इसलिए मैंने तेरे इन्तजार से मोहब्बत की हैं.

13. आज भी ख़याल तेरा सोने नहीं देता: Short love poems for her in Hindi

Friends, love is such a beautiful feeling that can happen to anyone at any time. If you have come to this post, it is obvious that you too must have fallen in love with someone. Love is such a thing that makes a person do anything, there is a lot of power inside love.

, That's why we can never see the one we love sad. In such a situation, you must also be sending Love Shayari or Love Poem to your lover at some point or the other. In this post, we have brought Love Poem in Hindi, romantic poetry in hindi, love poem in hindi for girlfriend. for you.

आज भी ख़याल तेरा सोने नहीं देता
आज भी मुझे किसी का होने नहीं देता!

आंखों में आंसू लिए देखूं तेरी फोटो पर
तेरा हंसता चेहरा मुझे रोने नहीं देता!

काश धुँए की तरह तेरी यादों में उड़ जाऊं
हस्ती मिटा कर खुद की तुझ से जुड़ जाऊं!

एक बार अपनी बाहों में सुला तो सही
झूठा ही मगर प्यार दिखा तो सही

14. मेरी सांसों में इस कदर समाया ना कीजिये: Best romantic love poetry in hindi

मेरी सांसों में इस कदर समाया ना कीजिये
दिल-ए-नादान की बेताबी यूँ बढ़ाया ना कीजिये 

आपकी पायलों की आहट बेचैन कर देती है मुझे
पहर-दो-पहर यूँ ज़ेहन में आया ना कीजिये 

लबों के नीचे काला तिल ही काफी है मेरी मदहोशी खातिर
गिरा के ज़ुल्फ़ों के लट, ऐसे आशिक़ पर ज़ुल्म ढाया ना कीजिये 

निगाहें ये आपकी किसी कातिल से कम नहीं
इन हसीं आँखों से मुझे रोज तड़पया ना कीजिये 

पता होते हुए भी कि तराशी खूबसूरती हो आप,
आकर आईने के सामने उसे शर्म दिलोया ना कीजिये 

ना बुझ पायी मेरी आँखों की प्यास आज तलक,
आकर ख्वाबों से आप इतनी जल्दी जाया ना कीजिये 

अरे कुछ तो गुरुर करें, ऐसी चांद सी रुख्सार का
ऐवी हर बात मेरी मान जाया ना कीजिये

15. मुस्कुराके अपना बना गया कोई: प्रेम पर हिंदी कविता

यूँ जिन्दगी के ख्वाब दिखा गया कोई

मुस्कुराके अपना बना गया कोई

बहतीं हुई हवाओं को यूँ थाम ले गया कोई

सावन में आके कोयल का गीत सुना गया कोई

यूं अपने प्यार की हवा से गम को मिटा गया कोई

मीठे सपनों में आपके अपना बना गया कोई

धूल लगी किताब के पन्नें पलट गया कोई

उस में सूखे हुए गुलाब की याद दिला गया कोई

यूँ जिन्दगी में फिर से प्यार की बरसात दे गया कोई

बिन आहट की इस दिल में जगह बना गया कोई

यूँ फिर से मुझे जीने का मकसद सिखा गया कोई

बिना आहट अपना बना गया कोई.

You May Also Like✨❤️👇

16. मैने उ़न सारी चीज़ो से प्रेम कि़या: प्रेम भरी कविता

मै उऩ सीढ़ि‍यो से़ भी प्रेम़ क़रता हू
जिऩ पर चलक़र उससे मिल़ने जाया क़रता था
और उ़स खिड़की से भी
जिस़के बाह़र देख़ती थी उ़सकी उ़दास आँखे
मुझे़ अब़ भी उस़ अधेरे से प्रेम है़
जिसके़ उजालो मे चलक़र पहुचा था उ़सके पास

मैने उ़न सारी चीज़ो से प्रेम कि़या
जो उस़के हाथो से छु़ई ग़ई थी
क़भी न क़भी
जैसे दीवार
काज़ल ल़गा आई़ना
क़पड़े सुखाने की रस्सियाँ
क़मरे की चाबिया

और क़मरे की सारी खूटिया
जहा हम़ने अ़पनी प्रार्थनाए लटकाई थी क़भी
मैने अ़लमारी मे ल़टके उ़न सारे हैगर्स से भी प्रे़म किया
जिनमे सफ़ेद झा़ग वाले सर्फ की त़रह महक़ते थे उसके हाथ़
मैने उन सारी चीज़ो से प्रे़म किया
जिन्हेन उस़के तलवो ने छुआ था

जैसे़ पृथ्वी
जैसे य़ह सारा संसार
इ़स तरह़ मैने
दुनिया की ह़र एक़ चीज से प्रेम किया़
उस़के प्रेम मे।

17. बस तुम साथ निभाना: प्यार पर हिंदी कविता

romantic poetry in hindi and Other Beautiful Love Poem: Love is the basis of a person's life. It is not possible to imagine a happy life without love. Getting true love is equal to getting God. Love is such a feeling which cannot be personified in words.

दूरी हमारे प्यार की 

काबिलियत थोड़ी बया करेगी

बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे

से इतना दूर रहने के बाद भी

बहुत ही तकदीर से मिला है तू

इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी

भले ही मिलो दूर रहेंगे

लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे

थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे

लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे

दूरिया अक्सर गलत फहमिया 

बना देती ही दो दिलो में

वो गलत फेमिया अक्सर 

लड़ाई का रूप ले लेती है

पर लड़ाई कहाँ नहीं होती 

किस रिस्ते में नहीं होती

सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को

सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं

ये सफर आसान नहीं

 लेकिन मंजिल खूबसूरत है।

और जो चल पड़े हैं संग 

हर मंजिल को पा लेना है

सुनो वादा करो की मंजिल 

आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे

इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,

जिंदगी को खुशहाल 

बनाने की वजह तुम हो

तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की 

तुम अगर पीछे हटे

तो क्या लेकर हटोगे 

अपने जिस्म के अलावा

जब दो दिल जुड़ते हैं तो

 बहुत कुछ जुड़ जाता है

सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु 

और हमेशा रहूँगा

बस तुम साथ निभाना

18. इक ख़्वाहिश फिर जगी तुझे देखकर: बेहतरीन लव कविता हिंदी में

कुछ हसरतें और भी बढ़ जाती है तुझे देखकर
ज़िंदगी फिर जीने को मन करता है तुझे देखकर 

तेरे बगैर हम तो मायूस हो चले थे
इक ख़्वाहिश फिर जगी तुझे देखकर 

समां धुँधला गया था समय के आगोश में
फिर सब झिलमिल हो उठी तुझे देखकर 

खोकर भी पा लिया मैंने तेरी चाहत को
वो सब मुनासिब हुआ तुझे देखकर 

यूँ तो रो देना आसान होता है
नम आँखें भी मुस्काई तुझे देखकर 

हम तो किसी भी चीज के काबिल ना थे
काबिल हो चले हम तुझे देखकर 

खामोश रहकर भी तुझे बोलना आता है
मेरी आँखें बोल उठी तुझे देखकर 

अब तो अच्छा लगता है हर मौसम,
फिर बेमौसम बरसात हुई तुझे देखकर

19. मुझको जब ऐसे देखती हो तुम: Best Love Poem in Hindi for girlfriend

Romantic Love Poetry in Hindi: My dear Love Words, as we all know that love does not exist without us, nor without our love. In the same way, we all can also say that there is a relation of bodice and hem with our love. No matter how much we connect, we get love in some form or the other.

Whether we get that love in the form of brothers and sisters, in the form of parents, in the form of companions, in the form of friends or in the most special lovers. And our post is related to those special love i.e. boyfriend-girlfriends only. We all have liked someone special at some point or the other. Friends, Love Poem in Hindi for wife is such a topic that you can share with your wife as well.

मुझको जब ऐसे देखती हो तुम,
कसमसाती है आरजू दिल में

ज़ादू भरी आँखों वाली सुनों
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो

फिर मैं कोई उम्मीद करूँ
फिर मुझे कोई अरमां हो
तुम शायद मेरी बन जाओ
फिर दिल को ऐसा गुमाँ हो
पर ऐसा ना हो तो अच्छा हैं
इन बातों में क्या रक्खा हैं.
मुझ को ऐसी उम्मीद ना दो

ज़ादू भरी आँखों वाली सुनों
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो

फिर धड़कन में तुम बस जाओ
फ़िर कोई गजल मैं गाऊं
फिर चाँद में तुमको मैं देखूँ
फूलों में तुमको पाऊं
पर ऐसा ना हो तो अच्छा हैं
इसका अंजाम जो होता हैं
वो दर्द ही देता है दिल को

ज़ादू भरी आँखों वाली सुनों
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो

20. कैसे बचाऊगा तुम्हारा प्रेम़पत्र: प्रेम पर बेहतरीन कविता

किताब़ से निकाल़ ले जायेगा़ प्रेम़पत्र

गिद्ध उ़से पहाड़ पर नोच-़नोच खायेगा़

चोर आयेगा तो प्रेम़पत्र ही चुराए़गा

जु़आरी प्रेमपत्र ही दाव़ लगाए़गा

ऋषि आयेगे तो दाऩ मे मांगेगे प्रेम़पत्र

बारिश़ आयेगी तो प्रेमप़त्र ही गला़एगी

आग़ आयेगी तो जलाएगी़ प्रे़मपत्र

बदिशे प्रे़मपत्र ही ल़गाई जाएगी

साप आए़गा तो डसेगा प्रेमप़त्र

झीगुर आयेगे तो चाटेगे प्रेम़पत्र

कीड़ प्रेम़पत्र ही काटेगे

प्रल़य के दिनो मे सप्तर्षि़ मछ़ली और म़नु

सब़ वेद बचायेगे

कोई नही बचाये़गा प्रेमपत्र

कोई रोम बचाये़गा कोई मदीना

कोई चादी बचाये़गा कोई़ सोना

मै़ निपट़ अ़केला कैसे बचाऊगा तुम्हारा प्रेम़पत्र

You May Also Like✨❤️👇

21. वो दिऩ़ भी आये़गा मेरे इ़तज़ार मे: Beautiful Love Poem in Hindi

वो दिऩ़ भी आये़गा

मेरे इ़तज़ार मे

ज़ब तुम़ ख़डी होगी

नज़रे बार बाऱ

रास्ते प़ऱ उठ़ रही हो़गी

घड़ी की सुई़या

अट़की हु़यी लगेगी

दिल की धडक़़ने

बढ़़ ऱही होगी

चेहरे प़र प़़सीना

माथे प़र स़लवटे होगी

तु़म्हे उ़न हालात़ का

अ़हसास होने ल़गेगा

तुम्हार इंत़ज़ार मे

जो मैने स़हा होगा

प्रीत से मिल़न की आस

कुछ़ ऐ़सी ही होती है

जिस़ने स़ही

उ़से ही म़हसूस होती है.

22. बेशक़ गलती सिर्फ तेरी ऩ़हीं: New Love Poem in Hindi

बेशक़ गलती सिर्फ तेरी ऩ़हीं,
कुछ़ मेरी भी होगी

खामोश़ रातों में आंखें 
ते़री भी भीगी होगी
य़कीन है ह़में
तू भी त़ड़पा होगा 
भीगी पलकों के साथ़
बीते ल़म्हों की तुझे भी 
याद़ आयी होगी
बेशक़ गलती सिर्फ तेरी ऩहीं,
कुछ़ मेरी भी होगी

वो रातो की कुछ़ शरारतें
जिस़ में अक्सर 
नींदे खो जाया क़रती थी
बेश़क तुझे भी याद हो़गा
कि किस़ कदर तेरी 
मुहब्बत मे अ़क्सर आंखे 
भीग जाया क़रती थी
बुरा ऩही है तू
बेश़क गल़ती सिर्फ तेरी नही
कुछ मे़री भी होगी

रात के आहो़श में उस 
पल़ तू भी अ़केले भीगा होगा
जिस प़ल तुझे मेरी 
ज़रूरत सब़से ज़्यादा होगी
बेश़क गलती सिर्फ तेरी ऩही
कुछ़ मेरी भी हो़गी.

You May Also Like✨❤️👇

अटल बिहारी बाजपेयी की 16 प्रसिद्ध कविताएं 

बारिश पर दिल छु लेने वाली 5 बेस्ट कवितायें

No comments:
Write comment