Friday, April 28, 2023

451+ दिल को छू लेने वाले प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Best Suvichar In Hindi

Best Suvichar In Hindi: There are moments of sadness along with happiness in everyone's life, some people do not lose courage even in bad times and face tough challenges by facing the toughest struggles, while some people are such that But they get frustrated, become weak and give up even the hope of moving forward. In such a time, inspirational thoughts written on such life give people a chance to overcome their sorrows and give them the strength to fight the problems.

Those who give up and stop trying, or do not want to accept their mistake, such people never succeed in their life, because their attitude towards everything becomes completely negative.

At the same time, inspirational thoughts prove to be very helpful to change the thinking of such people, through these Best Hindi Suvichar, the thinking of a negative person can be easily changed.

Many people go astray from their path in life, and even after putting a lot of effort, they are not able to reach their destination, and get filled with negativity, as well as give up on life. At such a time, a person needs inspiration, while such good thoughts written on life can prove to be very helpful. Such quotes not only teach a person to live in the right direction, but also give courage to face bad times.

It is also important to have bad times in life, because if bad times do not come in a person's life, then he will not know the importance of the happiness of success, and bad times make a person stronger, identify good and bad people, and face difficulties. Gives courage to fight. Such inspirational thoughts on life prove to give happiness and encourage a person. That's why share these Suvichar In Hindi as much as possible.

Dil ko chune wale suvichar in hindi | दिल को छू लेने वाले सुविचार | best suvichar in hindi | दिल को छू लेने वाले सुविचार | Top Best Suvichar In Hindi | जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में 2023 | सर्वाधिक पढ़े गए प्रेरणादायक सुविचार | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी | Best Hindi Suvichar

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Best Suvichar In Hindi

best suvichar in hindi
best suvichar in hindi
जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, 
मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े - लिखे लोग देखे हैं।

माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है। 

कुछ लोग कह रहे हैं, "त्यौहार" अब फीके हो गये, 
बुजुर्ग बोले बेटा त्यौहार नहीं "व्यवहार" फीके हो गये।

एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान और कर्मों से ही पहचाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है।

किसी ने पूछा इस दुनिया में, आपका अपना कौन हैं.... 
मैंने हंसकर कहा "समय" अगर वो सही, तो सभी अपने,वरना कोई नहीं।

ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे से जब पर निकल आते है 
....... तो अपने आशियाना भी भूल जाते है।

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

जिन्होंने कतरा भर भी साथ दिया हमारा, 
दावा रहा वक्त आने पर उन्हें दरिया लौटा देंगे।

जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।

अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, 
क्युकी उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं।

क्या खूब लिखा हैं किसी ने संगत का जरा ध्यान रखना साहब, 
संगत आपकी ख़राब होगी और बदनाम माँ बाप और संस्कार होंगे।

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करो ,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है, जिन्हे कोई याद नहीं करता।

अक्सर मैंने उन लोगो को अकेला देखा है,
..... जो दुसरों की फ़िक्र करते हैं।

लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है,
तो असल में वो हिसाब लगाते है, 
कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है।

जब भी आपके मन में निराशा के बादल घुमड़ने लगें, 
तो अपने मन में आशा तथा उत्साह पैदा करनेवाले विचार लाएं। 
खेत में फसल के साथ खर - पतवार भी उग आती है, 
पर उसे उखाड़कर फेंक दिया जाता है, ऐसा ही बर्ताव आप 'निराशा' के साथ करें।

समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।

इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, 
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं?
..... और कितना वक़्त लगेगा।

लोगों ने साथ नहीं दिया तो अफ़सोस मत करना, 
ख़्वाब आपके हैं तो कोशिश भी आपकी ही होनी चाहिये।

सम्बन्ध कभी भी मीठी आवाज या सूंदर चेहरे से नहीं टिकते, 
वो टिकते हैं सूंदर हृदय और कभी न टूटने वाले विश्वास से।

अगर गंदे औरे मैले कपडे से हमे शर्म आती है, 
तो गंदे और मैलो विचारो से भी हमे शरम आनी चाहिए।

मोहब्बत करने के गुर मैंने मां से सीखा है,
बेवफा होने की तो बात ही नहीं।

अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना, 
'क्योंकि' जो चीज़ें गिनी जा सकें वो यक़ीनन ख़त्म हो जाती हैं।

कभी-कभी हम ग़लत नहीं होते लेकिन हमारे पास 
वो शब्द ही नही होते, जो हमें सही साबित कर सकें।

मुँह में ज़बान सब रखते है 
मगर कमाल वो करते है, 
जो उसे संभाल के रखते हैं।
दिल को छू लेने वाले सुविचार
दिल को छू लेने वाले सुविचार
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहां पर कदर ही न हो, 
वहां रिश्ता निभाया भी नहीं जा सकता।

खुशी देने वाले हमेशा अपने नहीं होते, 
पर दर्द देने वाले हमेशा अपने होते हैं।

तुम लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते।
इसलिए चैन से अपनी ज़िंदगी जियो।

जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की उसने,
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।

यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, "क्युकी" 
लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं।

जिंदगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले 
जमीन की परख कर लेना.... 
हर एक मिट्टी की फितरत में वफा नहीं होती।

जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनायें,
रोज कुछ अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जायें।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है 'साहब' बदलता जरूर है।

किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो, 
क्योंकि किसी ने कहा है, कि जो लोग फूल बेचते हैं, 
उनके हाथ में खुश्बू अक्सर रह जाती है।

हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं "वरना "
आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती।

Best Suvichar In Hindi 2023 | जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Best Suvichar In Hindi: Friends, in this article today we are providing you the collection of best inspirational and great Top Best Suvichar In Hindi, which will not only help in understanding the depth of life but will also encourage you to fulfill your dreams and whose Support will help you stay positive in every situation in your life. Along with this, through these great thoughts, your confidence will increase, and the ability to fight every difficulty will develop and success will be achieved in achieving the goals of life.

At the same time, you can also use this kind of inspirational thought as your WhatsApp, Instagram or Facebook status and share it with your friends, close ones or any family member. So let's know about these Aaj Ka Best Suvichar In Hindi written on life-

hindi suvichar on life status
best suvichar in hindi font

You May Also Like✨❤️👇

बहुत मुश्किल है उस इंसान को गिराना,
जिसे चलना ठोकरों" ने सिखाया हो।

जब अपने खफा होने लग जायें तो आप,
समझ लेना आप सही राह पर हैं।

आप किसी की बातों को सह जाते हैं तो यह आपकी कमजोरी
नहीं, यह आपका धैर्य और आपकी मानसिक मजबूती को दिखाता है
क्योंकि इसे सहने की क्षमता सभी में नहीं होता।

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, खुद जहा है वही पर रहते हैं,
लेकिन दूसरों को उनकीं 'मंजिल" तक पहुंचा ही देते हैं।

लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
 इसलिए श्रम को सकारात्मक बनायें विनाशक नहीं,
 श्रम एक अपराधी भी करता है, लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ
किसी को नुकसान पहुंचाना या फिर उसकी जान लेना ही होता है.।
30 best suvichar hindi
शानदार सुविचार

अपने लफ्जों का प्रयोग बहुत सावधानी से कीजिएगा,
क्योंकि यह आपके परवरिश का सबसे बड़ा सबूत है।

एक निऱाशा वादी इंसान हर मौके पर सिर्फ कठिनाइयों को ही देखता है,
जबकि एक आशा वादी इंसान हर कठिनाई में मौका देखता है।

जब तक हम किसी भी काम को करने की 'कोशिश' नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम 'नामुमकिन' ही लगता है।

जलील मत करना किसी गरीब को अपनी चौखट पर,
क्योंकि वो सिर्फ 'भीख' लेने नहीं 'दुआ' देने भी आता है।

झूठ बोलना भी एक 'कला' है जिसमें इंसान अपने बुने,
हुए जाल में फंसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।

Best मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में | Best Hindi Suvichar

Dil ko chune wale suvichar in hindi: There are many such occasions in life, when we are not happy with our life, or we become nervous when we do not get success, then at such times motivational statements or motivational sayings by great people Quotes, Best Suvichar In Hindi work like a tonic, which gives a person a chance to recover himself in difficult times, and gives energy to achieve his dreams.

When repeated failures, defeats and stumbles in life, then in that situation a person is completely broken from inside, as if his life stops and he does not like anything, whereas in such a situation, a person is in depression. Goes up to 

किसी के घर जाओ तो अपनी आंखो को इतना काबू में रखो कि,
उसके सत्कार के अलावा उसकी कमियाँ न दिखे और
जब उसके घर से निकलो तो अपनी ज़ुबान काबू में रखो ताकि,
उसके घर की इज़्ज़त और राज़ दोनो सलामत रहे।

दुनिया की लगभग हर चीज सिर्फ 'ठोकर' लगने से ही टूट जाती है,
बस एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाने के बाद ही मिलती है।

भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है, क्योंकि वह,
तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धी करता है।

'खुशी' देने वाले हमेशा अपने नहीं होते,
पर 'दर्द' देने वाले हमेशा अपने होते हैं।

आदमी को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
बल्कि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
suvichar quotes hindi
खूबसूरत सुविचार

'प्रेम' एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और 'घृणा' एक ऐसा अनुभव है, जो इंसान को कभी जीतने नही देता।

छोटी--छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या वो तो पल--पल बदलती है।

अक्सर दुनिया को वह लोग बदल देते हैं,
जिन्हें दुनिया कुछ करने के लायक नहीं समझती।

बड़प्‍पन वह गुण है जो पद से नहीं 'संस्‍कारों' से प्राप्‍त होता है, परायों को
अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं, जितना अपनों को अपना बनाए रखना होता है।

हमेशा मनुष्य को 'परछाई' और 'आईने' की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि 'परछाई' कभी साथ. नही छोड़ती और 'आईना' कभी झूठ नही बोलता।
hindi suvichar wallpaper download
anmol suvichar image

पतझड़ भी हिस्सा है 'जिंदगी' और मौसम में फर्क सिर्फ इतना है
'पतझड़' में पत्ते सूख जाते हैं और 'जिंदगी' में रिश्ते।

अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके,
अगर 'अनमोल' हो गये तो तन्हा रह जाओगे.

जिंदगी ऐसे जियो कि ईश्वर को पसंद आ जाए क्योंकि,
दुनिया' वालों की पसंद तो पल-पल बदलती रहती है।

कभी ना गिरना 'कमाल' नहीं, बल्कि गिर कर संभल जाना 'कमाल' है,
किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं, बल्कि किसी के दिल में जगह बनाना 'कमाल' है।

अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है,
तो उसका का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।

You May Also Like✨❤️👇

 सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ | Top Best Suvichar In Hindi

Best Suvichar In Hindi: If the day is started with a good thought, then the whole day becomes happy. It means to say that if you start your day with Inspirational Suvichar In Hindi, then definitely you will work according to the same inspiration throughout the day. Not only will it make your day better, it will also inspire you to do good work.

That's why today we have mainly brought you 451+ daily Suvichar which will make your heart happy. You read all these good thoughts (Suvichar Hindi Status) carefully and also imbibe them in your life. Let's read some such inspirational Best Hindi Suvichar which will make your heart happy.

anmol vachan image download
latest suvichar in hindi

समय न लगाओ तय करने में, की आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेता है, की आपका क्या करना है।

इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती कमाई जाती है, आँख केवल दृष्टि प्रदान करते है,
परंतु हम कहां क्या देखते है यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है।

ईश्वर ने तुम्हें जिंदगी दी है अपने हिसाब से जीने के लिए,
इसे दूसरों के हिसाब से जीकर बर्बाद ना करो।

जब भी आपके मन में 'निराशा' के भाव घुमड़ने लगें तो अपने मन में,
आशा तथा उत्साह पैदा करने वाले विचार लाएं, खेत में फसल के साथ
खर - पतवार भी उग आती है, पर उसे उखाड़ कर फेंक दिया जाता है।
 ऐसा ही बर्ताव आप 'निराशा' के साथ करें।

हम कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,
हम कब गलत थे इसे कोई नहीं भूल

 दिल को छू लेने वाले सुविचार


अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।

स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है, 
लेकिन दूसरों का दर्द महसूस करना इन्सान होने का प्रमाण है।

ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से.....
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए।

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे, 
...तो कोई उस पर विश्वास ना करे।

हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो 
जितनी वो देता हैं, वरना या तो 
खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।

क्रोध और आँधी दोनो एक समान है,
शांत होने के बाद ही पता चलता है 
.... कि कितना नुक़सान हुआ।

न परेशान किसी को कीजिये, न हैरान किसी को कीजिये, 
कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये।

तूफान ज्यादा हो तो कस्तियाँ डूब जाती है, 'और'.. 
घमंड ज्यादा हो तो हस्तियाँ डूब जाती है। 

अभी कांच हो तो सबको चुभते हो, 
जिस दिन आईना बन जाओगे, 
उस दिन पूरी दुनिया तुम्हे देखेगी।

इंसान जन्म के कुछ ही वर्षो के बाद बोलना सीख जाता है, 
लेकिन बोलना क्या है ये सीखने में उसे पूरा जन्म लग जाता है।

छोड़ दो किस्मत की लकीरों पे यकीन करना, 
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है।

जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते है, 
जो सोचते है पर करते नहीं और दूसरे वे, 
जो करते तो है पर सोचते नहीं।

 best suvichar in hindi

समझना है ज़िन्दगी तो पीछे देखें, 
जीना है ज़िन्दगी तो आगे देखें।

पूरी दुनिया जीतकर भी यदि माता-पिता का दिल नहीं जीता, 
.......... तो वह जीत भी हार के ही समान है।

दुनिया को अक्सर वह लोग बदल देते हैं, 
जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।

चाकू, खंजर, तीर और तलवार लड़ रहे थे
कि कौन? ज्यादा गहरा घाव देता है, 
शब्द... पीछे बैठे.... मुस्कुरा रहे थे।

आंखो को अकसर वही चीज पसंद आती है, 
..... जिसका मिलना मुश्किल हो।

जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, 
दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं।

 दिल को छू लेने वाली सुविचार


चेहरे के रंग देखकर दोस्त न बनाना दोस्तों,
तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।

प्रकृति ने सिर्फ दो ही रास्ते दिए है.. या तो देकर जाये.... 
या फिर छोड़कर जाये, साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।

जो लोग अपने जीवन का सदुपयोग करते है, 
असल में वही लोग सही से जीवन जी पाते है।

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है।

फायदा दुनिया की सबसे गिरी हुई चीज है 
लोग उठाते ही रहते हैं।.......

माना कि पुरूष बलशाली है, मगर जीतती हमेशा नारी है, 
क्योकि कन्हैया के छ्प्पन "56 भोग" पर सिर्फ़ एक तुलसी भारी है। 

वैसे दुनिया में सलाह देने वाले लाखो मिल जायेगे, 
लेकिन मुसीबत के वक्त आपका खास ही आपके 
साथ होता है, जो आपको दिल से चाहता है...Dil ko chune wale सुविचार in hindi

No comments:
Write comment