Monday, January 29, 2024

281+ Bhagavad Geeta Quotes in Hindi | Quotes From Bhagavad Gita in Hindi

Bhagavad Geeta Quotes in Hindi: Shrimad Bhagavad Gita is a holy scripture. During the Mahabharata war, Lord Shri Krishna imparted the knowledge of Srimad Bhagavad Gita to Arjuna. 

Every word of Lord Shri Krishna is valuable in this book. By following the teachings of Gita in your life, you can lead a peaceful life and get out of any difficulty easily. Today we have posted Geeta Quotes in Hindi in this article. By reading which you can bring positive changes in your life.

Also Read: Chanakya Niti Quotes in Hindi

Geeta Quotes in Hindi

bhagavad gita quotes
geeta quotes

सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में  है ना ही कहीं और.

Neither in this world nor elsewhere is there any happiness in store for him who always doubts.


स्वर्ग प्राप्त करने और वहां कई वर्षों तक वास करने के पश्चात 

एक असफल योगी का पुन: एक पवित्र और समृद्ध कुटुंब में जन्म होता है |

 After attaining heaven and residing there for many years,

 a failed yogi is born again in a holy and prosperous family.


आत्मा किसी काल में भी न जन्मता है और न मरता है 

और न यह एक बार होकर फिर अभाव रूप होने वाला है,

आत्मा अजन्मा, नित्य, शाश्वत और पुरातन है, 

शरीर के नाश होने पर भी इसका नाश नहीं होता।

The soul is never born, 

it never dies having come into being once, 

it never ceases to be.

Unborn, eternal, abiding and primeval, 

it is not slain when the body is slain.


ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में  देखता है.

The wise sees knowledge and action as one, they see truly.


नरक के तीन द्वार होते है, वासना, क्रोध और लालच।

Hell has three gates, lust, anger and greed.


अपने मन को नियंत्रित करना सीखो,

नहीं तो यह आपके साथ शत्रुवत आचरण करेगा |

Learn to control your mind, 

otherwise it will be hostile to you.


मनुष्य को केवल अपने कर्म पर ही विश्वास करना चाहिए, 

कर्म श्रेष्ठ होगा तो फल भी वैसा प्राप्त होगा |

A man should only believe in his karma, 

if the karma is superior then the fruit will be the same.


हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है।

The faith of each is in accordance with one’s own nature.


धरती पर मनुष्य का जन्म किसी विशेष उद्देश्य के लिए होता है,

और जो उस कर्म से वंचित रहता है,उसे मोक्ष नहीं मिल पाता है |

Man is born on earth for a particular purpose, 

and he who is deprived of that karma, does not get salvation. 

श्रीमद् भागवत गीता अनमोल सुविचार

Bhagavad Gita Quotes in Hindi – Shrimad Bhagavad Gita is one of the best scriptures of Hindus, which inspires us to go in a right direction.

Bhagavad Gita guides people in the right direction and prevents them from going in the wrong path.

The teachings mentioned in this were told by Lord Shri Krishna himself to Arjuna during the Kurukshetra war.

Geeta Thoughts in Hindi
Geeta Thoughts in Hindi

मनुष्य के दुख का कारण उसका प्रेम ही है,

वह जितना अधिक मोह करेगा उतना ही अधिक कष्ट भी भोगेगा |

The reason for man's sorrow is his love, 

the more he will be tempted, the more will he suffer.


अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है.

Perform your obligatory duty, because action is indeed better than inaction.


जिस प्रकार अग्नि स्वर्ण को परखती है, 

उसी प्रकार संकट वीर पुरुषों को।

Just as fire tests gold, so do men of distress.


क्रोध से उत्पन्न होता है मोह और मोह से स्मृति विभ्रम,

स्मृति के भ्रमित होने पर बुद्धि का नाश होता है

और बुद्धि के नाश होने से वह मनुष्य नष्ट हो जाता है।

From anger there comes delusion, from delusion, 

the loss of memory; from the loss of memory,

the destruction of discrimination, and with the destruction of discrimination, he is lost.


जब तक आप अच्छा काम करते हैं, तब तक चिंता न करें।

Do not worry at all as long as you do good work.


मनुष्य जिस भी देवता की पूजा विश्वास के साथ करने की इच्छा रखता है, 

मैं उसका विश्वास उसी देवता में दृढ कर देता हूँ |

Whichever God wishes to worship with faith, 

I strengthen his faith in that deity.

Bhagavad Gita Quotes in Hindi on Life

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से 

भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है,

 और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है.

The power of God is with you at all times, 

through the activities of mind, 

senses, breathing, and emotions, and is constantly 

doing all the work using you as a mere instrument.


क्रोध से  भ्रम  पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. 

जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. 

जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.

Delusion arises from anger. 

The mind is bewildered by delusion. 

Reasoning is destroyed when the mind is bewildered. 

One falls down when reasoning is destroyed.


चिंता जीवन में कुछ भी मदद या निर्माण नहीं करती है।

Worries help or build nothing in life.

Famous Bhagvat Geeta Quotes In Hindi

Precious words of Shrimad Bhagavad Gita, essence of Bhagvat Gita, thoughts of Bhagvat Gita, preaching of Shrimad Bhagvat Gita in Hindi, Bhagvat Geeta quotes in hindi, bhagavad gita quotes in Hindi

quotes from bhagavad gita in hindi
geeta quotes in hindi

हे अर्जुन! परमेश्वर प्रत्येक जीव के हृदय में स्थित है।


हे अर्जुन! समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है।


याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ

समझाने से समझ जाते तो

बांसुरी बजाने वाला भी

कभी महाभारत होने नहीं देता।


प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर और सोना सभी समान हैं।


ईश्वर, ब्राह्मणों, गुरु, माता-पिता जैसे गुरुजनों की पूजा करना तथा पवित्रता, सरलता, ब्रह्मचर्य और अहिंसा ही शारीरिक तपस्या है।


भविष्य का दूसरा नाम है संघर्ष। 


आप ही अपना मित्र और आप भी अपना शत्रु है

क्युकी स्वयं का पतन

और उद्धार दोनों आप निर्धारित करते हैं 

Bhagavad Gita Quotes in Hindi for Students

यह सृष्टि कर्म क्षेत्र है, बिना कर्म किये यहाँ कुछ भी हासिल नहीं हो सकता।


जो दान कर्तव्य समझकर, बिना किसी संकोच के, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाए, वह सात्विक माना जाता है। 


गीता में कहा गया है

जो इंसान किसी की कमी को

पूरी करता है वो

सही अर्थों में महान होता है


हे अर्जुन! जो बहुत खाता है या कम खाता है, जो ज्यादा सोता है या कम सोता है, वह कभी भी योगी नहीं बन सकता। 


कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।


जब तक शरीर है

तब तक कमजोरियां तो रहेगी ही

इसलिए कमजोरियों की चिंता छोड़ो

और जो सही कर्म है

उस पर अपना ध्यान लगाओ


जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।


भगवद गीता के अनुसार नरक के तीन द्वार होते है, वासना, क्रोध और लालच।


गीता के अनुसार

जिंदगी में हम कितने सही हैं

और कितने गलत हैं

यह केवल दो लोग जानते हैं

एक परमात्मा और दूसरी हमारी अंतरात्मा


जिस प्रकार अग्नि स्वर्ण को परखती है, उसी प्रकार संकट वीर पुरुषों को।

Also Read😍👇

Quotes From Bhagavad Gita in Hindi

Friends, to understand the reality of life, today's post in Geeta quotes you will read Quotes from bhagavad gita in hindi, Gita quotes in hindi, Shrimad bhagwat geeta quotes in hindi, Krishna geeta quotes in hindi so that you can also talk about Shri Hari to life. Understand accordingly and live life with joy.

geeta quotes in hindi
gita quotes in hindi

मैं हर जीव के ह्रदय में परमात्मा स्वरुप स्थित हूँ। जैसे ही कोई किसी देवता की पूजा करने की इच्छा करता है, मैं उसकी श्रद्धा को स्थिर करता हूँ, जिससे वह उसी विशेष देवता की भक्ति कर सके।


मन की शांति से बढ़कर इस

संसार में कोई भी संपत्ति नहीं है।


मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।


जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।


अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।


मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है,

लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।


जो मुझे सब जगह देखता है और सब कुछ मुझमें देकता है उसके लिए न तो मैं कभी अदृश्य होता हूँ और न वह मेरे लिए अदृश्य होता है। 

Karma Bhagavad Gita quotes in Hindi

फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।


जो महापुरुष मन की सब इच्छाओं को त्याग देता है और अपने आप ही में प्रसन रहता है, उसको निश्छल बुद्धि कहते है। 


सच्चा धर्म यह है कि जिन बातों को

इंसान अपने लिए अच्छा नहीं समझता

उन्हें दूसरों के लिए भी प्रयोग ना करें


जो दान बिना सत्कार के कुपात्र को दिया जाता है वह तमस दान कहलाता है।


सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और।


धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है।


किसी का अच्छा ना कर सको

तो बुरा भी मत करना

क्योंकि दुनिया कमजोर है

लेकिन दुनिया बनाने वाला नहीं


मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।


जो विद्वान् होते है, वो न तो जीवन के लिए और न ही मृत के लिए शोक करते है। 

श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश इन हिंदी

Geeta quotes in hindi : Friends Geeta is the most sacred and rich book in the world. Gita is considered to be the form of Lord Shri Hari Vishnu. Lord Vishnu has described the entire Charachar creation in this book. Every word and verse written in it is like a stone's line. 

That's why Gita is considered a great book not only in India but also in the world. Reading this book, which is called the storehouse of knowledge, gives peace to the mind and also teaches us to fight against injustice. The words written in Gita are the respect of pearls.

gita quotes in hindi
bhagwad geeta quotes in hindi

फल की लालसा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।


 लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे। सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।


जीवन ना तो भविष्य में है ना अतीत में, जीवन तो इस क्षण में है। 


चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और

माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं।


हे अर्जुन! तुम्हारे तथा मेरे अनेक जन्म हो चुके है। मुझे तो वो सब जन्म याद है लेकिन तुम्हे नहीं। 


बिना फल की कामनाएं

ही सच्चा कर्म है

ईश्वर चरण में हो समर्पण

वही केवल धर्म है।


आत्म-ज्ञान की तलवार से अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को काटकर अलग कर दो। उठो, अनुशाषित रहो।

Bhagavad Gita Quotes in Hindi with Meaning

जो मनुष्य कर्म में अकर्म और अकर्म में कर्म देखता है, वह सभी मनुष्यों में बुद्धिमान है और सब प्रकार के कर्मों में प्रवृत्त रहकर भी दिव्य स्थिति  में रहता है।


हे अर्जुन! जो पुरुष सुख तथा दुख में विचलित नहीं होता और इन दोनों में समभाव रहता है, वह निश्चित रूप से मुक्ति के योग्य है। 


सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती है। एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ संकल्प ।


जो मन को नियंत्रित नहीं करते

उनके लिए वह शत्रु के

समान कार्य करता है।


हे अर्जुन! जो जीवन के मूल्य को जानता हो। इससे उच्चलोक की नहीं अपितु अपयश प्राप्ति होती है।


अपने अपने कर्म के गुणों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति सिद्ध हो सकता है।


मैं भूतकाल, वर्तमान और भविष्य काल के सभी जीवों को जानता हूं, लेकिन वास्तविकता में मुझे कोई नही जानता है।


गीता में लिखा है

जब इंसान की जरूरत बदल जाती है

तब इंसान के बात करने का तरीका

बदल जाता है।


धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है।


मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,

जैसा वह विश्वास करता है,

वैसा वह बन जाता है।


जो पुरुष सुख तथा दुख में विचलित नहीं होता और इन दोनों में समभाव रहता है, वह निश्चित रूप से मुक्ति के योग्य है।


गीता में कहा गया है कोई भी

अपने कर्म से भाग नहीं सकता

कर्म का फल तो भुगतना ही पड़ता है।


जिस प्रकार मनुष्य पुराने कपड़ो को त्याग कर नये कपड़े धारण करता है, उसी प्रकार आत्मा पुराने तथा व्यर्थ के शरीरों को त्याग कर नया भौतिक शरीर धारण करता है।


सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए

प्रसन्नता ना इस लोक में है

ना ही कहीं और। 

Geeta Thoughts in Hindi

When the Mahabharata war took place, when Arjuna was refusing to fight against his own people, then Lord Shri Krishna informed Arjuna about the true knowledge of Dharma and Karma through the teachings of Gita.

Today, the teachings of Shrimad Bhagwat Gita are being successful in attracting the attention of people not only in our country but also in foreign countries.

So let's read about Bhagavad Gita Quotes in Hindi in today's post, which always inspire you to move forward in life. 

Bhagwat geeta in hindi,
गीता के अनमोल विचार

यह सृष्टि कर्म क्षेत्र है,बिना कर्म किये यहाँ कुछ भी हासिल नहीं हो सकता |

This creation is a field of karma, 

nothing can be achieved here without doing karma.


कुछ वस्तु लेना उसी इन्सान से सही रहा है, 

जो बदले में किसी वस्तु पाने की लालसा न रखता हो |

Taking something is right from the person who 

does not have the desire to get something in return.


जो भी होता है वह सब एक कारण से होता है।

Whatever happens is all for a reason.


भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी...

God is in everything as well as above everything.


निर्माण केवल पहले से मौजूद चीजों का प्रक्षेपण है. 

Creation is only the projection into form of that which already exists.

Bhagavad Gita Quotes in Hindi and English

हमारे बुरे होने का कारण और हमारे दुख का कारण हम खुद ही है .

We ourselves are the reason for our badness and our sorrow.


जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है 

जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना, 

इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो...

Death is as sure for that which is born, 

as birth is for that which is dead. 

Therefore grieve not for what is inevitable.


प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान हैं.

To the illumined man or woman, a clod of dirt, a stone, and gold are the same.


श्रेष्ठ बनना भी एक महानता है,क्योंकि समाज में लोग श्रेष्ठ पुरुषों का ही अनुसरण करते है.

Becoming superior is also a greatness, because people in society follow only superior men.


आत्मा को शस्त्र काट नहीं सकते और न अग्नि इसे जला सकती है 

जल इसे गीला नहीं कर सकता और वायु इसे सुखा नहीं सकती।

Weapons do not cleave the soul, fire does not burn it, waters do not wet it, 

and wind does not dry it.

Bhagavad Gita Quotes in Hindi

Quotes From Bhagavad Gita in Hindi: Friends Geeta is the most sacred and rich book in the world. Gita is considered to be the form of Lord Shri Hari Vishnu. Lord Vishnu has described the entire Charachar creation in this book. Every word and verse written in it is like a stone's line.

That's why Gita is considered a great book not only in India but also in the world. Reading this book, which is called the storehouse of knowledge, gives peace to the mind and also teaches us to fight against injustice. The words written in Gita are the respect of pearls. 

bhagavad gita quotes
Bhagavad Gita Quotes Hindi

ईश्वर ही भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता है, 

किन्तु वास्तविकता में उस परमात्मा को कोई नहीं जानता |

God only knows all the creatures of the past, 

present and future, but in reality no one knows that God.


जो चीज हमारे दायरे से बाहर हो,उसमें समय गंवाना मूर्खता ही होगी.

It would be foolish to waste time in a scream that is beyond our scope.


उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा,

जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता.

Fear not what is not real, never was and never will be.

 What is real, always was and cannot be destroyed.


आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के 

संदेह को  अलग कर दो, अनुशाषित रहो, उठो.

Sever the ignorant doubt in your heart with the sword of self-knowledge. 

Observe your discipline. Arise.


मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं और जो मुझसे प्रेम करते हैं...

I give the knowledge, to those who are ever united with Me and lovingly adore Me.


अपनी बुद्धि का प्रयोग हमेशा समाज कल्याण के लिए निश्वार्थ भाव से करना चाहिए.

One should always use his intellect with selfless motive for social welfare.


मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है, 

लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.

The mind is restless and difficult to restrain, 

but it is subdued by practice.


मुक्ति का मुख्य द्वार केवल भगवद् भक्ति ही है जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए |

The main door to liberation is only Bhagavad bhakti which everyone should accept.


एक अनुशासित व्यक्ति ही अपना तथा समाज व देश का विकास कर सकता है.

Only a disciplined person can develop himself and society and country.


केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है, इसीलिए मन पर नियंत्रण होना अति आवश्यक है  .

Only the mind is one's friend and enemy, that's why it is very important to have control over the mind.


मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.

Bhagwat Geeta Quotes in Hindi

That's why friends, to understand the reality of life, you will read today's post Gita Quotes from Bhagavad gita in hindi, Gita quotes in hindi, Quotes From Bhagavad Gita in Hindi, Krishna geeta quotes in hindi so that you can also take life as Shri Hari. Be able to understand things and live life happily.

bhagavad gita quotes in hindi
bhagwat geeta quotes

मैं धरती की मधुर सुगंध हूँ, मैं अग्नि की ऊष्मा हूँ, 

सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों का आत्मसंयम हूँ...

 I am the sweet fragrance in the earth. I am the heat in the fire, 

the life in all living beings, and the austerity in the ascetics.


जैसे इस देह में देही जीवात्मा की कुमार, युवा और वृद्धावस्था होती है

वैसे ही उसको अन्य शरीर की प्राप्ति होती है, धीर पुरुष इसमें मोहित नहीं होता है।

Just as the boyhood, youth and old age come to the embodied Soul in this body, 

in the same manner, is the attaining of another body; the wise man is not deluded at that.


कर्म करने मात्र में तुम्हारा अधिकार है, फल में कभी नहीं, 

तुम कर्मफल के हेतु वाले मत होना और अकर्म में भी तुम्हारी आसक्ति न हो।

To work alone you have the right, and not to the fruits.

 Do not be impelled by the fruits of work.

Nor have attachment to inaction.


मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ,

ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक, 

लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं वो मेरे भीतर रहते हैं 

और मैं उनके जीवन में आता हूँ...

I look upon all creatures equally, 

none are less dear to me and none more dear. 

But those who worship me with love live in me, and I come to life in them.


कोई भी दुख इस संसार में इतना बडा नही है, जिसका कोई उपाय न हो,

लेकिन मनुष्य प्रयत्न ही नही करना चाहता, वह जल्दी ही हार स्वीकार कर लेता है |

No sorrow is so great in this world, which has no remedy, but man does not want to try, he accepts defeat soon.


श्रीकृष्ण कहते हैं मैं सभी प्राणियों के ह्रदय में विद्यमान हूँ |

Sri Krishna says I am present in the heart of all beings.


व्यक्ति के अन्दर विश्वास और भावना उसके पर्यावरण के अनुसार ही विद्यमान होते है.

Confidence and feelings in a person exist according to his environment.


इस दुनिया में कर्मयोग ही वास्तव में श्रेष्ठ रहस्य है.

In this world, Karma Yoga is indeed the best mystery.


भाग्य के भरोसे केवल वही लोग बैठे रहते है, 

जो जीवन में कुछ करने के लिए अंदर से प्रेरित नहीं होते |

Only those people who are not motivated from inside 

to do something in life, remain seated on the fate.


इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है.

There is nothing lost or wasted in this life.

Also Read😍👇

No comments:
Write comment