देशभक्ति पर बेस्ट शायरी | Desh Bhakti Shayari, Quotes, Status in Hindi
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,ये वतन की मोहब्बत है जनाब.पूछ के की नहीं जाती।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैदेखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में है,वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही।
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगेदुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगेआजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।
क्यूं जाए 'नज्म' ऐसी फ़ज़ा छोड़ कर कहीं,रहने को जिस के गुलशन-ए-हिन्दोस्तां मिले।
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा हैना बड़ा सा नाम मेरा है,मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव हैमै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा,आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है।
करीब मुल्क के आओ तो कोई बात बने,बुझी मशाल को जलाओ तो कोई बात बने,सूख गया है जो लहू शहीदों का,उसमें अपना लहू मिलाओ तो कोई बात बने।
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।
Desh ke Liye Shayari | Patriotic Shayari in Hindi
![]() |
image source: www.indiandefencereview.com |
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में।
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की होजब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिनमरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकतीसियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जानाशहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।
भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही,हृदय नही वह पत्थर हैं, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान परभारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान परकोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है,मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है।- ज़फ़र अली ख़ां
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
आजादी की कभी शाम नही होने देंगेशहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,बची हो जो इक बूँद भी गर्म लहू कीतब तक भारत के आंचल नीलाम नही होने देंगे।
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो,निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो।- जाफ़र मलीहाबादी
अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैंतभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैंशहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है।
Desh Bhakti Shayari | बेस्ट देश भक्ति शायरी
Desh bhakti shayari hindi: Patriotism cannot be described in words, but some Desh Bhakti Shayari is such that it awakens the patriotism of a person and fills enthusiasm in people. Today is Hindi for all you patriots, we have brought best desh bhakti shayari in hindi and 26th January Desh bhakti shayari, 15th August Desh bhakti shayari, PATRIOTIC SHAYARI HINDI collection of best patriotic poetry which you all like very much. Will come
![]() |
desh bhakti shayari in hindi image |
दे सलामी इस तिरंगे कोजिस से तेरी शान हैं,सर हमेशा ऊँचा रखना इसकाजब तक दिल में जान हैं।
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे,हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।
भारत बर्ष का राष्टगान बंगा से हैमेरे वतन की शान गंगा से है ,जो वीर मर मिटे देश की मिट्टी परउन शहीदो का अभिमान तिरंगा से है।
चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए।
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है,भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है।
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैंहर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैंऔर तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश,पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब कीइस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा।
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ,दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।- लाल चन्द फ़लक
मन को खुद ही मगन कर लो,कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो।
Desh Bhakti Shayari in Hindi | देशभक्ति पर शायरी
![]() |
desh bhakti shayari 2021 in hindi |
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकरइस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालयजो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं।
बस ये बात हवाओं को बताये रखनारौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों नेउस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना।
हर मुल्क इस के आगे झुकता है एहतिरामन,हर मुल्क का है "फ़ादर" हिन्दोस्तां हमारा।- शौक़ बहराइची
भारत का वीर जवान हूँ मैंना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,जख्मो से भरा सीना हैं मगरदुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,भारत का वीर जवान हूँ मैं।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं।
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।
और भी खूबसूरत और भी ऊंचामेरे देश का नाम हो जाये,काश कि हर हिंदू विवेकानंदऔर हर मुस्लिम कलाम हो जाये।
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैकुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहराएंगे हर जगह.ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
लड़ें वो बीर जवानों की तरह,ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,मरते-मरते भी की मार गिराए,तभी तो देश आज़ाद हुआ।
चैन ओ अमन का देश है मेरा,इस देश में दंगा रहने दोलाल हरे में मत बांटो,इसे शान ए तिरंगा रहने दो।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया हैसुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है,दिल से तुमको नमन हैं करतेये आजाद वतन जो दिलाया है।
You May Also Like✨❤️👇
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी | 26th January Desh Bhakti Shayari
Best Desh Bhakti Shayari: Patriotism is such a thing that we love the most, its hope is in everyone's mind. It is a matter of pride for us that we are residents of a country where people of many religions, castes and languages live together. In our country Navy, Air Force and Army serve the country every time. We all have the feeling of patriotism in our mind, but we get so busy in our daily routine that we do not give time towards our country, keeping this in mind.
today we have brought in front of you inspirational desh bhakti shayari, desh bhakti shayari in hindi, shayari desh bhakti, reading which will awaken the feeling of patriotism in your mind or you can send it to someone who needs to be in the spirit of patriotism, hope that you like this poetry very much. . inspirational patriotic poetry
![]() |
top desh bhakti shayari |
अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैंतभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैंशहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है।
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।
आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं,तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
कोई मंदिर कोई मस्जिद और कोई रब नहीं होतादरिंदो का अपना कोई मज़हब नहीं होता,तबाही करने वालों का मज़हब सिर्फ तबाही हैलहू किसका बहा उन्हें कोई मतलब नहीं होता।
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका हैलुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब कीलड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है।
भारत की फजाओं को सदा याद रहूँगा,आजाद था, आजाद हूँ, आजाद रहूँगा।
बच्चे-बचे के दिल में कोई अरमान निकलेगाकिसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा,मगर उनके दिल को झाँक के देखा जाएतो उसमें हमारा प्यारा हिंदुस्तान निकलेगा।
देशभक्तों से ही देश की शान हैदेशभक्तों से ही देश का मान है,हम उस देश के फूल हैं यारोंजिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
ये दुनिया एक "दुल्हन" दुल्हन के माथे पे बिंदियाये मेरा इंडिया I Love My India
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहियेबस अमन से भरा यह वतन चाहिये,जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिएऔर जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
Best Desh Bhakti Shayari | देश भक्ति शायरी 2023
![]() |
desh bhakti shayari in hindi with image |
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखनारौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमनेऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ाचमक रहा आसमान में देश का सितारा,आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआकी बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
सरहद तुम्हें पुकारे तुम्हें आना ही होगाकर्ज अपनी मिट्टी का चुकाना ही होगा,दे करके कुर्बानी अपने जिस्मो-जां कीतुम्हे मिटना भी होगा मिटाना भी होगा।
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमाराहम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,परबत वो सबसे ऊँचाहमसाया आसमाँ कावो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नाराये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाएकुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
मैं भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूँयहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने कीतिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,इसीलिए मेरा भारत महान है।
जो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम है,अपने खूं से जिस जमीं को सींचाउन बहादुरों को सलाम है।
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्तेएक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ,यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज़पर मरना तो वो है, जो जान जाये वतन के वास्ते।
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
देश के लिए प्यार है तो जताया करोकिसी का इन्तजार मत करो,गर्व से बोलो जय हिन्दअभिमान से कहो भारतीय है हम।
शहीद देश भक्ति शायरी | 15th August Desh Bhakti Shayari
Hello friends, in this post we have shared Desh Bhakti Shayari in Hindi. Before this, we have shared thoughts on patriotism, status on patriotism, slogans on patriotism etc., whose links we have given below, you must read them.
We hope that you will like this poem on the country shared by us. If you liked this Desh Bhakti Shayari, do tell us in the comment box. More Hindi Shayari is available on our blog, definitely read them.
![]() |
indian army shayari photo |
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।
आओ झुक कर करें सलाम उन्हेंजिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,कितने खुशनसीब हैं वो लोगजिनका खून वतन के काम आता हैं।
एक दिया उनके भी नाम कारख लो पूजा की थाली में,जिनकी सासें थम गई हैंभारत माँ की रखवाली में।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगेशहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,बची हो जो एक बूंद भी लहू कीतब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
इश्क तो करता है हर कोईमहबूब पे तो मरता है हर कोई,कभी वतन को महबूब बना के देखोतुझ पे मरेगा हर कोई।
हम अमन चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़,गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही।- साहिर लुधियानवी
कभी सनम को छोड़ के देख लेनाकभी शहीदों को याद करके देख लेना,कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारोदेश से कभी इश्क करके देख लेना।
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा हैवो देश हमारा है, वो देश हमारा है,जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा हैवो देश हमारा है, वो देश हमारा है।
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोईजिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकिसीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा,हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा।- अल्लामा इक़बाल
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें।
उड़ जाती है नींद ये सोचकरकि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियांमेरी नींद के लिए थीं।
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।
कभी सनम को छोड़ के देख लेनाकभी शहीदों को याद करके देख लेना,कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारोदेश से कभी इश्क करके देख लेना।
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैंमाँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।- फ़िराक़ गोरखपुरी
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी | PATRIOTIC SHAYARI HINDI
26th January Desh bhakti shayari: Friends, do you find inspirational Desh Bhakti Shayari and poetry, we have prepared a complete list here. After reading which you will feel good for your country. You will not find such patriotic poetry anywhere else.
For everyone, his country is the most beloved because he grew up in the same country, every person wants to do something for his country and see his country at the highest place in the world.
You May Also Like✨❤️👇
conclusion
दोस्तों- आज के इस पोस्ट में हमने कुछ चुनिंदा desh bhakti shayari, desh bhakti shayari in hindi, shayari desh bhakti, Best Desh Bhakti Shayari | देश भक्ति शायरी, 26th January Desh bhakti shayari, 15th August Desh bhakti shayari, PATRIOTIC SHAYARI HINDI पढ़ीं, और हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम लोगों के हृदय में देशभक्ति की भावना जागृत करें और देश के बच्चों और युवाओं को देश का सम्मान एक दूसरे से प्रेम व जुड़ाव महसूस करा कर देश को एक मजबूत और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की दिशा में कार्य करें
www.technofriendajay.in पर विजिट करने के लिए आपका ~ धन्यवाद ~ जय हिंद ~ वंदे मातरम ~ भारत माता की जय ~
Very nice shayari collection bro. Bharat mata ki Jay, Jay Hind
ReplyDeleteJay Hind vande Mataram
ReplyDeleteDeshbhakti shayari ka bahut umda collection, jai hind
ReplyDeleteBhai aapne deshbhakti ki jo paribhaasha batai hai wo super hai
ReplyDeleteSabhi ke dil me deshbhakti ki bhawana honi chahiye
Vandematram. Jay hind, jay bharat
ReplyDelete