Sunday, July 7, 2019

जाने, नीम के हैरान कर देने वाले औषधीय गुण

neem ke fayde for skin in hindi
Neem ke fayde

benefits of neem नमस्कार दोस्तों नीम का आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान है| नीम का पेड़ हमें सिर्फ ठंडी छाया ही नहीं देता बल्कि या अद्भुत औषधीय गुणों से भरपूर है नीम का प्रयोग आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाओं के निर्माण में भी किया जाता है

 साथ ही कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों को बनाने में भी नीम का उपयोग किया जाता है नीम के पेड़ का हार भाग अपने आप में महत्वपूर्ण और औषधीय गुणों से भरा होता है  हमारे देश में हजारों सालों से लोग औषधि के रूप में नीम का प्रयोग करते आ रहे हैं

 नीम का वैज्ञानिक नाम "अजाडिरेकटा इंडिका" है और वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में नीम में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों का विश्लेषण करने के पश्चात माना है कि नीम का पेड़ अद्भुत औषधीय गुणों से परिपूर्ण है,

नीम में मिलने वाले विभिन्न गुण जैसे, बैक्टीरिया नाशक. क्षय रोग नाशक, खाज खुजली नाशक, चर्म रोग नाशक, कीटनाशक, फफूंदी नाशक, वायरस रोधी, सूजन विरोधी, हृदय संबंधी, व अन्य समस्याओं में इसे बहुत उपयोगी माना जाता है

तो चलिए जानते हैं नीम के कुछ खास उपयोग के बारे में जिन्हें आप घर पर ही कर सकते हैं neem ke fayde in hindi


नीम के फायदे और उपयोग 


दांतों व मसूड़ों के लिए नीम का उपयोग


दांतों वा मसूड़ों की समस्या जैसे दांत का हिलना मसूड़ों में सूजन पायरिया सांस की बदबू आदि समस्याओं में नीम का दातुन काफी फायदेमंद है नीम की पत्तियों को उबालकर कुल्ला करने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं

जिससे मुंह की दुर्गंध की समस्या खत्म हो जाती है और नीम का दातुन करने से दातों में किसी भी प्रकार के रोग लगने की संभावना खत्म हो जाती है अगर आपके दांतों में दर्द है या दांतों में कीड़े लगे हैं तो नीम के छाल को चबाने से आपको काफी फायदा होगा


रक्त को शुद्ध करनें में 
नीम का उपयोग


जी हां नीम में मौजूद गुणकारी तत्व रक्त को शुद्ध करने में मदद करते हैं या खून में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालकर आपका खून साफ करता है

अगर आपको किसी भी प्रकार का रक्त 
दोष हो तो आप नीम की 10-12 पकी हुई निंबोली रोजाना चूसने पर आपको काफी फायदा मिलेगा

बालों के लिए नीम का उपयोग


नीम को आप अपने बालों के लिए एक बेहतरीन कंडीशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इसके लिए नीम की 30- 40 पत्तियों को 1 लीटर पानी में उबालकर बालों को धोने से सिर की खुजली, रूसी, व बालों का सूखापन जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं| और नीम का तेल भी बालों को काफी फायदा पहुंचाता है

इसे भी पढ़े ➨ बालों को झड़ने से रोकने के कारगर उपाय


चेहरे और त्वचा के लिए नीम का उपयोग


नींद हमारी चेहरे और त्वचा के लिए भी काफी हितकारी है त्वचा के लिए नीम को कई तरह से उपयोग करते हैं जैसे नीम शहद,नीम का तेल, नीम साबुन, और नीम का पेस्ट, नीम वायरस रोधी होने के कारण कील, मुंहासे, झाइयां, व अन्य त्वचा रोगों में लाभकारी है

अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो नहाते समय पानी में 3-4 बूंद नीम का तेल पानी में  डालकर नहाएं आपको एलर्जी से राहत मिलेगी| और अगर आप मुहांसों से परेशान हैं

तो पानी में नीम की पत्तियां उबालकर पानी ठंडा होने के बाद उसी पानी से मुंह धोने पर मुहांसों से भी राहत मिलती है|

इसे भी पढ़े ➨ चेहरे को खूबसूरत बनाने के 10 घरेलू उपाय


कान दर्द ठीक करने में नीम का उपयोग


जिन लोगों को कान बहने या कान दर्द होने की समस्या होती है ऐसे में नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं

नीम के अन्य फायदे



  • अगर आपके शरीर में कहीं भी दर्द है तो नीम के तेल से मालिश करने पर राहत मिलती है
  • अगर आपको फोड़े फुंसी या अन्य कोई जख्म है तो नीम के पत्तों को पीसकर लगाने से काफी फायदा होगा
  • अगर आपके चेहरे पर काले दाग धब्बे हैं तो नीम के तेल की 2-3 बूंदें पानी में डालकर दाग धब्बों पर लगाएं इससे चेहरा दाग रहित होगा
  • नीम के तेल में कपूर मिलाकर त्वचा पर लगाने से सभी प्रकार के चर्म रोगों में फायदा होता है
  • अगर खांसी कफ और बुखार की समस्या है तो नीम के तेल कि दो या तीन बूंदे सेवन करें काफी लाभ मिलेगा
  • नीम की पत्तियों को पीसकर उस में दही मिलाकर लगाने से दाद खुजली की समस्या में आराम मिलता है
  • पेट में कीड़े होने पर नीम की कुछ पत्तियां चबाकर खाने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं
  • रोजाना नीम की 5-7 पत्तियां खाने से मधुमेह की बीमारी में लाभ होता है
  • ऑलिव आयल या नारियल तेल में एक चम्मच नीम का तेल मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है

1 comment:
Write comment
  1. बहुत ही अच्छी जानकारी अजय जी

    ReplyDelete