Wednesday, July 3, 2019

बिना मोबाइल नंबर के जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं

By:   Last Updated: in: ,

without phone number ke Gmail kaise banaye
How to create a Gmail account without a mobile number

नमस्कार दोस्तों- जीमेल अकाउंट आज के समय में हर smartphone यूजर के पास होना जरूरी है क्योंकि आपके स्मार्टफोन में भी आप अपना Google account लॉगइन करके रखते हैं

जीमेल अकाउंट बनाना वैसे तो बहुत easy है और यह सेवा online मिलने वाली लोकप्रिय सेवाओं में से एक है और जब आप जीमेल अकाउंट बनाते हैं तो गूगल आपसे एक मोबाइल नंबर वेरीफाई कराने को कहता है

जिसकी मदद से अपना जीमेल password भूलने की स्थिति में गूगल आपको इसी नंबर पर एक (OTP) यानी one time password सेंड करके आपको नया पासवर्ड बनाने की इजाजत देता है, लेकिन अगर आप बिना mobile number के जीमेल अकाउंट बनाना चाहते हैं  तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और बताएं कि Steps को follow करें

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि बिना मोबाइल नंबर के जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं

1. कंप्यूटर या लैपटॉप में



  • इसके लिए सबसे पहले ब्राउज़र में जीमेल को ओपन करें और create account पर क्लिक करें
create new email account in hindi

  • अब जो विंडो open हुआ है इसमें आप अपना नाम यूजरनेम और पासवर्ड fill करने के पश्चात next बटन पर क्लिक करें
information of gmail account


  • नेक्स्ट करने के बाद जो पेज खुलेगा इसमें आपको date of birth जेंडर व अन्य पर्सनल डिटेल भरने हैं यहां से एक फोन नंबर वा recovery email address भी मांगा जाएगा यहां पर आपको फोन नंबर वाला कॉलम खाली रखना है और next पर क्लिक कर देना है


google account kaise banaye hindi mai



  • आप जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं हमारा Gmail account बिना फोन नंबर के तैयार हो चुका है और अब हम login कर सकते हैं



google account kaise banaya jata hai

2. अपने स्मार्टफोन में



  •  आप अपने स्मार्टफोन में जीमेल एप या फिर setting में जाकर अकाउंट सेटिंग ओपन करके add account पर क्लिक करें
google ki id kaise banaye





  • अब यहां आपको create account पर क्लिक करके first और last name भर के next कर देना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं


google account sign in kaise kare



  • अब आप date of birth और जेंडर भरकर नेक्स्ट करें इसके बाद जीमेल creat करके फिर next कर दें



google account create




  • और आप अगले step में अपना पासवर्ड बना कर next पर tap कर दें अब आप देख सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट बन चुका है 



how to create Gmail ID without phone number

1 comment:
Write comment