Wednesday, August 3, 2022

ईमेल (जीमेल) का पासवर्ड कैसे पता करें | Email, Gmail id Ka Password Kaise Pata Kare | How to Recover Your Forgotten Gmail Password hindi

How to Recover Your Forgotten Gmail Password in hindi | ईमेल का पासवर्ड कैसे पता करें | जीमेल का भूला पासवर्ड कैसे निकालें | ईमेल का पासवर्ड कैसे रिकवर करें | ईमेल का पासवर्ड कैसे निकालें

जीमेल (google account) का प्रयोग आज के समय में सभी लोग करते है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हम इसका पासवर्ड भूल जाते है, जब कभी हमें किसी दूसरे डिवाइस में जीमेल लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है तो हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, अपने जीमेल का पासवर्ड कैसे रिकवर कर सकते है? (Email id Ka Password Kaise Pata Kare) ऐसे कौन-कौन से तरीके है जिसकी मदद से जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है? अपने जीमेल को कैसे सुरक्षित रखें? साथ ही इससे जुड़े कुछ खास टिप्स के बारे में बात करेंगे

इस पोस्ट में हम gmail ka password kaise pata kare से सम्बंधित उन सभी समस्याओं के बारे में बिस्तार से जानेंगे जैसे- gmail ka password kaise pata kare | kisi ka bhi gmail password kaise pata kare | how to recover gmail password | How to Recover Your Forgotten Gmail Password hindi | gmail ka password kaise dekhe | gmail password kaise pata kare | google account ka password kaise pata kare | google password kaise pata kare | gmail account ka password kaise pata kare | apni gmail id ka password kaise pata kare ताकि आपको अपना जीमेल (google account) का पासवर्ड recover करने में कोई परेशानी ना हो और मुझे उम्मीद है की आज का यह post आपको जरुर पसंद आएगा। तो आइये जानते है की जीमेल पासवर्ड कैसे पता करे? आसान तरीका

how to recover gmail password

पासवर्ड क्या होता है? - What is a password?

Password Kya Hota Hai - पासवर्ड एक गुप्त शब्द होता है जो किसी भी सिस्टम या अकाउंट में प्रवेश करने के समय पर व्यक्ति की पहचान के लिए किया जाता है, Password अंग्रेजी का एक शब्द है, जिसे कूट शब्द या अनुमति शब्द या स्वीकृति शब्द (authorization) भी कहा जाता है।

साधारण तौर पर किसी भी पासवर्ड की लंबाई 8 से 16 वर्णों तक होती है और किसी भी पासवर्ड में नंबर (123), अक्षर (ABC), और स्पेशल कैरेक्टर (@#$&*) शामिल किए जा सकते है।

Gmail का Password कैसे पता करे - Gmail id Ka Password Kaise Pata Kare

आमतौर पर हमें दो स्थितियों में पासवर्ड निकाल सकते है, यदि आपने जीमेल अकाउंट अपने स्मार्टफोन या कंप्युटर में लॉगिन किया हुआ है और पासवर्ड भूल गए है, तो फिर बड़ी ही आसानी से पासवर्ड रिकवर कर सकते है।

लेकिन यदि आपने किसी भी डिवाइस में उस जीमेल आइडी को लॉगिन नहीं किया है तो फिर कुछ स्टेप्स है जिनको फॉलो करके आप अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकते है।

ईमेल का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि वह ईमेल आपका होना चाहिए, साथ ही आपने ईमेल बनाते समय जो भी डेटा सबमिट किया था उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए, इससे पासवर्ड को रिकवर करना काफी आसान हो जाता है।

1 अंतिम पासवर्ड जो आपको याद हो

2 मोबाईल नंबर जो आपने अकाउंट नंबर बनाते समय दिया था (यदि भूल गए है तो भी कोई बात नहीं, पासवर्ड रीसेट करते समय लास्ट के दो नंबर दिखाई देते है, जिससे आसानी से पता चल जाता है।)

3 रिकवरी ईमेल आइडी (जो आपने अकाउंट बनाते समय दिया था)

4 ईमेल मोबाईल में logged in होना चाहिए, यदि नहीं लॉगिन है तो भी कोई बात नहीं।

Logged in जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - How To Recover Gmail Password

जब भी हम अपने जीमेल के पासवर्ड को दोबारा सेट करना चाहते है, तो इस स्थिति में गूगल हमारा वेरीफिकेशन करता है और ऑथेंटिकेशन होने बाद ही हम सिक्युरिटी से जुड़ी चीजें कर पाते है।

यदि आपने अपना जीमेल लॉगिन किया हुआ है तो फिर कुछ स्टेप्स में ही आपका पासवर्ड रीसेट करना कंप्लीट जाता है।

इस स्थिति में पासवर्ड को रिकवर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें -

1 अपने स्मार्टफोन के 'सेटिंग्स' (Settings) वाले ऑप्शन में जाएं, सभी कंपनियों के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यह ऑप्शन रहता है।

2 'Google' अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें

3. इसके बाद 'Manage Your Google Accounts' पर जाएं।

4. यहाँ पर आपके जीमेल अकाउंट से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी नीचे इस इमेज।

5. इसके बाद 'Personal Info' पर क्लिक करें, नीचे इस इमेज में देखें।

6. 'Personal Info' खुलने के बाद आपकी पर्सनल जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी, यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर पासवर्ड का एक सेक्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करना है। 

7. यहाँ पर आपको पासवर्ड एंटर करने का बॉक्स मिलेगा (ऊपर इमेज में 7 नंबर देखें)  इसके साथ ही 'Forgot Password' का ऑप्शन दिखेगा, इसपर 'Forgot Password' पर क्लिक करें।

8. यहाँ पर क्लिक करने पर आपके फोन में कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आपके फोन में हो सकता है कुछ ऑप्शन दूसरे दिखाई दें -

Confirm Your Screen Lock

Enter Your Password

Get a Verification Code at xxx......@gmail.com

Try Another Way to Sign in

A. यदि आपको ये चारों ऑप्शन दिखाई दे रहे है तो आप "Confirm Your Screen Lock" की मदद से अपने फोन के स्क्रीन लॉक (Pattern, Password, Fingerprint) की मदद से ईमेल आइडी के ओनरशिप को वेरफाइ कर सकते है।

Confirm Your Screen Lock पर क्लिक करने के बाद आपको अपने फोन का पासवर्ड डालने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे डालने के बाद आप Account Recovery के पेज पर ही रहेंगे, यहाँ पर Tap Yes on Your Phone or Tablet के ऑप्शन परक्लिक करने के बाद, पासवर्ड को रीसेट करने वाले पेज पर चले जाएंगे।

यहाँ पर आप अपना कोई भी दूसरा पासवर्ड डाल सकते है, जो आपको आसानी से याद हो सके, इसके बाद आप इसी पासवर्ड की मदद से अपने जीमेल को कहीं भी लॉगिन कर सकते है।

B. यहाँ पर आप Get a Verification Code at xxx......@gmail.com की मदद से भी बड़ी ही आसानी से अपने जीमेल के पासवर्ड को रीसेट कर सकते है, क्योंकि आपने इस जीमेल को अपने फोन में (या किस भी फोन में) लॉगिन किया है तो आपको ईमेल पे एक OTP भेज जाता है, जिसकी मदद से उस ईमेल के ऑनरशिप को वेरीफ़ाई कर सकते है।

इस OTP को भरने के बाद अगले पेज पर आपको एक नया पासवर्ड डालने का ऑप्शन मिलता है, जहां पर कोई भी नया और आसानी से याद कर सके कुछ इस तरह का पासवर्ड डाल कर ओके कर दें।

इसके बाद जीमेल के लॉगिन पेज पर जाकर, इस नए पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते है।

Logged Out जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - How to Recover Your Forgotten Logged Out Gmail Password hindi

यदि आपने अपने फोन में जीमेल को लॉगिंग नहीं किया हुआ है, तो उस ईमेल से जुड़ी जानकारी आपके पास जरूर होनी चाहिए, तभी आप वेरीफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते है, नीचे इनमें से कोई एक चीज जरूर आपके पास होनी चाहिए।

  • जीमेल से जुड़ा मोबाईल नंबर आपके पास होना चाहिए

  • रिकवरी ईमेल आपके पास हो

  • जीमेल को कब बनाया गया इससे जुड़ी जानकारी आपको पता हो

यदि वह ईमेल किसी दूसरे डिवाइस में लॉगिन है तो भी Logged in वाले डिवाइस पर नोटिफिकेशन भेजकर वेरफाइ किया जा सकता है।

Logged Out Email id Ka Password Kaise Pata Kare इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें -

1. अपने स्मार्टफोन या कंप्युटर में किसी भी ब्राउजर को ओपन करें, इसके बाद Gmail Login सर्च करके जीमेल के लॉगिन पेज पर जाएं।

2. यहाँ पर वह ईमेल डालें जिसका पासवर्ड रिकवर करना चाहते है, फिर 'Continue (आगे बढ़ें)’ पर क्लिक करें।

3. इसके बाद नीचे दिए गए 'Forget Password (पासवर्ड याद नहीं है)' के बटन पर क्लिक करें, अब यहाँ पर बारी-बारी से आपके पास कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

4. गूगल मोबाईल नंबर का ऑप्शन दिखाता है तो आपको उस नंबर पर OTP भेजता है, जिसको डालने के बाद, अगले पेज पर आसानी से पासवर्ड को रीसेट कर सकते है।

5. यदि ईमेल को दिखाता है तो आपको ईमेल पर एक OTP भेज जाता है, जिसको डालने के पश्चात आप खुद को आसानी से वेरफाइ कर सकते है और उसके बाद पासवर्ड को रीसेट कर सकते है।

6. इसके अलावा यदि आप उस ईमेल को आमतौर पर एक से ज्यादा डिवाइसेस में प्रयोग करते रहते है तो गूगल ब्लूटूथ के माध्यम से वेरफाइ करने का ऑप्शन देता है, जिसमें अपने दूसरे डिवाइस जिसमें पहले से लॉगिन है उससे कनेक्ट करके वेरफाइ कर सकते है।

7. यदि एक से ज्यादा डिवाइसेस में आप जीमेल का प्रयोग कर रहे है तो, आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से 'Yes' या किसी रैंडम नंबर पर क्लिक करने का ऑप्शन देता है, जिस डिवाइस से पासवर्ड रीसेट कर रहे है, उससे एक नोटिफिकेशन भेजा जाता है जिसमें वह ईमेल पहले से लॉगिन है, तो वहाँ पर किसी नंबर पर क्लिक करने को बोला जाता है।

वहाँ कौन से नंबर पर क्लिक करना है इसके बारे में जानकारी आपको आपके डिवाइस पर दी जाती है, सही नंबर पर क्लिक करते ही वेरीफिकेशन पूरा हो जाता है और अगले स्टेप में पासवर्ड को रीसेट कर सकते है।

Read Also;

जीमेल से जुड़े इन टिप्स का ख्याल रखें - Importent Gmail Tips and Tricks

गूगल आपके डिवाइस से जुड़े हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखता है, पिछले कुछ सालों में सिक्युरिटी को लेकर काफी बड़े बदलाव हुए है, नीचे ये कुछ ऐसे टिप्स है जिनका ईमेल का पासवर्ड पता करते समय ध्यान रखें।

1. पासवर्ड को रिकवर करने के लिए जानी-पहचानी जगह और डिवाइस का इस्तेमाल करें, हो सके तो ऐसे कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करें जिससे आप अक्सर साइन इन करते हैं

वही ब्राउज़र इस्तेमाल करें जिसे आप आम तौर पर इस्तेमाल करते हैं (जैसे कि Chrome या Safari)

2. हो सके तो ऐसी जगह चुनें जहां से आप आम तौर पर साइन इन करते हैं, जैसे कि आपका घर या दफ़्तर।

3. कोशिश करें कि सुरक्षा सवालों के सही जवाब दें बारीकियां मायने रखती हैं, इसलिए लिखने में कोई गड़बड़ी न करें, साथ ही अंग्रेज़ी के बड़े और छोटे अक्षरों के इस्तेमाल का ध्यान रखें।

4. अगर आपसे पिछला पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है, तो हाल ही का कोई पासवर्ड डालें, जो आपको याद हो, यदि पिछला पासवर्ड भूल गए है तो उससे पहले का पासवर्ड डालें, यदि इसके पहले कई बार पासवर्ड बदल चुके है तो तो अपना सबसे अच्छा अनुमान लगाएं।

Conclusion -

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ईमेल आइडी का पासवर्ड कैसे पता करें (Gmail id Ka Password Kaise Pata Kare) how to recover gmail password,How to Recover Your Forgotten Gmail Password hindi,gmail ka password kaise dekhe,gmail password kaise pata kare के बारे में आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में, यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे भी लिखना न् भूलें। साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें

About The Author -

Hello Friends, मेरा नाम Rakesh Kumar Sawant है, मैं एक डिजिटल कंटेन्ट क्रिएटर और TechEnter.in का Founder हूँ, Technofriendajay.In पर यह मेरा Guest Post है अगर आप टेक्नोलॉजी, टिप्स और ट्रिक्स, ब्लॉगिंग, योजना, बैंकिंग, फाइनेंस, शेयर मार्केट, पैसे कमाने के तरीके, लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया के साथ ही और भी ढेर सारी टॉपिक से जुड़ी बहुत सी जानकारीयां पाने के साथ रोज कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग www.Techenter.In पर जरुर विज़िट करें। धन्यवाद...

अगर आप लोग भी CSC Services , बैंकिंग या सरकार की नई - नई योजनाएं से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, आप Deepakcsc.Com पर विजिट कर सकते हैं.





No comments:
Write comment