web designer kya hota hai |
web designing kya hai - पहले के समय मैं रोजगार के लिए लोगों को घर से बाहर निकलना होता था, क्योंकि वो एक दौर था जब लोगों के पास आमदनीं के साधन सिमित थे इसलिए आमदनीं करनें के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता था और कोई रास्ता भी नहीं था |
लेकिन आज का समय पहले से काफी अलग है आज दिन-प्रतिदिन इंटरनेट ताकतवर बनता जा रहा है और इंटरनेट के आनें के बाद सभी व्यापारी अपनें व्यापार को online ले जा रहे हैं जिससे उनके व्यापार की पहुँच असीमित होती जा रही है |
व्यापार मैं बढ़ोतरी होनें के साथ-साथ दिन-प्रतिदिन नए-नए रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं जिनमें से एक है web design.
आज के आर्टिकल (Web Design Kya Hai) मैं आपको Web Design से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए आप आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
Web Design Kya Hai –
(What is web design) दोस्तों web design एक प्रक्रिया है जिसमें पहले से planning बनाई जाती है की website या app की डिजाईन कैसे दिखाई देगी |
वेब डिज़ाइन में web apps, mobile apps और यूजर इंटरफ़ेस (UI) डिज़ाइन भी शामिल हैं, लेकिन आज के आर्टिकल मैं हम बात करेंगे केवल website design के बारे मैं |
एक website बनानें के लिए कई भाषाओं का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन हम बात करेंगे normal भाषा की, जिनकी सहायता से आप एक अच्छी website बना सकते हैं |
Website Design मैं भाषा प्रयोग ? web designing course kya hota hai
एक website या एक वेब पेज बनानें के लिए आपको मूलतः HTML, CSS, jQuery का इस्तेमाल करना होगा और आप इनके इस्तेमाल से एक अच्छी website बना सकते हैं |
एक website बनानें मैं HTML का काम है एक वेब पेज के आधार को बनाना और इस आधार को सुन्दरता प्रदान करनें के लिए हमें CSS का सहारा लेना पड़ता है, इसके आलावा अगर हमें अपनीं website मैं advance काम करना है या फिर कोई क्लिक पर काम करवाना हो तो jQuery का प्रयोग करते हैं |
इन भाषाओं का ज्ञान लेनें के लिए आपको कोई paid course खरीदनें की जरूरत नहीं है आप इन्हें free मैं सिख सकते हैं | इंटरनेट पर कुछ websites हैं जिन पर HTML, CSS और jQuery के free course उपलब्ध हैं जिनके नाम आपको निचे बताए गए हैं –
1. W3schools.
2. Github.
3. javatpoint.
यहाँ से आप free मैं वेब डिजाईन सीखना start कर सकते हैं |
बेसिक चीजें सीखनें के बाद आप अपनी website के लिए advance काम करना चाहोगे क्योंकिं competitor हर फील्ड मैं होते हैं और web design मैं अपनें competitor को मात देनें के लिए आपको अपनीं website की डिजाईन को advance level पर ले जाना होता है |
इसलिए advance level की web design सीखनें के लिए आप Web Tutorial Hindi पर आर्टिकल पढ़ सकते हैं |
यहाँ advance level की web design से मतलब है की कुछ इस प्रकार की trick जिनके इस्तेमाल से आप user का ध्यान website पर केन्द्रित कर सकें या फिर user को अपनीं website पर रोक सकें, उन tricks मैं कुछ के नाम आपको निचे दिए गए हैं –
1. HTML Tabs
2. Click And Scroll To div
3. HTML Slider
Also READ
Web Design के लिए Qualification क्या है ?
दोस्तों web design सीखनें के लिए कोई जरूरी नहीं है की आपके पास मास्टर डिग्री हो या कोई कंप्यूटर का डिप्लोमा हो, या फिर आपके पास कंप्यूटर का subject हो |
webdesign सीखनें के लिए आपके पास लगन और धेर्य होना चाहिए लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर से सम्बन्धित कोई डिग्री है या फिर कोई डिप्लोमा है या फिर आपका background पहले से कंप्यूटर या कोडिंग मैं है तो आपको वेब डिजाईन सीखनें मैं आसानीं जरुर हो सकती हैं |
Web Design platforms
एक website बनानें के लिए काफी platform हैं जिनके इस्तेमाल से आप ecommerce website और non- ecommerce website बना सकते हैं आसानीं से, इन platforms के आलावा आप HTML, CSS, jQuery के इस्तेमाल से भी एक अच्छी website बना सकते हैं |
अगर हम किसी platform का इस्तेमाल कर के website बनाते हैं तो हमारा काम और भी आसान हो जाता है |
वैसे तो काफी platform हैं जहाँ पर हम website बना सकते हैं लेकिन उनमें सबसे आसान है wordpress और wordpress मैं website बनानें से पहले आपको wordpress का ज्ञान होना जरूरी है आपको wordpress dashboard के बारे मैं पता होना चाहिए की ये कैसे काम करता है आदि |
Web Design मैं क्या-क्या सिख सकते हैं ?
दोस्तों वेब डिजाईन मैं और वेब डिजाईन के आलावा काफी फील्ड हैं जिन्हें आप सिख सकते हैं और घर बैठे रोजगार पा सकते हैं –
1. Website Design
2. Web Development
3. Graphic Design
4. Web Apps Design
5. UI/UX design
6. Digital Marketing
अब आपके मन मैं एक सवाल जरुर आया होगा की आगे वेब डिजाईन का career और salary क्या होगी |
Web Design मैं career
आज के competition भरे दौर मैं सभी व्यपारी अपना व्यापार online ले जा रहे हैं जिसके कारण IT Field की जरूरत बढती जा रही है | online व्यापार करनें के लिए एक website की जरूरत होती है जिसके जरिये व्यापारी अपना सामान और service सेल कर सकें |
दोस्तों जहाँ तक website बनानें की बात आती है तो उस website को काफी चरणों से गुजरना पड़ता है –
1. सबसे पहले website का ग्राफ़िक डिजाईन तैयार किया जाता है |
2. उसके बाद उस website की डिजाईन की जाती है |
3. website design के साथ-साथ website पर backend का काम किया जाता है |
4. लास्ट मैं website की मार्केटिंग की जाती है (S.E.O)
आप इनमें से किसी भी फील्ड को चुन सकते हैं |
अगर आपकी एक skill मैं पकड़ अच्छी हो तो आपके पास काफी रास्ते हैं पैसे कमानें के –
1. आप अपनीं website बना कर blogging करके पैसे कमा सकते हैं |
2. आप youtube पर channel बना कर पैसे कमा सकते हैं |
3. आप freelancing कर के पैसे कमा सकते हैं |
4. आप दूसरों को training देकर पैसे कमा सकते हैं |
5. आप किसी अच्छी कम्पनी मैं नोकरी कर सकते हैं |
6. आप client जोड़ कर अपनीं खुद की कम्पनी भी बना सकते हैं आदि |
Web Design मैं Salary
दोस्तों सबकी अपनी-अपनी skills होती हैं और सबका काम करनें का तरीका अलग-अलग होता है, और एक कम्पनी अपनें कर्मचारी को salary उसके skill और काम के हिसाब से देती है |
लेकिन अगर आप लगन से सीखते हैं और अच्छे ढंग से काम करते हैं तो आप हजारों से लाखों तक कमा सकते हैं इसका सही आंकड़ा आप खुद deside करेंगे |
एक अच्छी कम्पनी मैं इसके आलावा कई और कारणों से भी प्रभाव पड़ सकता है आपकी salery पर जिनमें सामिल है आपकी योग्यता |
Conclusion
दोस्तों web design kya hai के आर्टिकल मैं आपनें सिखा की web design kya hoti hai और आप वेब डिजाईन कैसे सिख सकते हैं तथा वेब डिजाईन मैं अपना career कैसे बना सकते हैं | उम्मीद है आपको web design kya hai का ये आर्टिकल helpful लगा होगा |
अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपनें दोस्तों के साथ share जरुर करें और ताज़ा अपडेट पानें के लिए आप हमारे social media के साथ जुड़ सकते हैं |
धन्यवाद.