Friday, April 28, 2023

जानें योगी आदित्यनाथ जी के बारे में रोचक बातें

up cm yogi aadityanath ke bare me
up cm yogi adityanath ke bare mein rochak jankari

नमस्कार दोस्तों- योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। योगी जी का जन्म 5 जून 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचुर और गांव में हुआ था

इनका मूल नाम "अजय सिंह बिष्ट" है, योगी जी के पिता का नाम "श्री आनंद सिंह बिष्ट" व माता का नाम "श्रीमती सावित्री देवी" है

19 मार्च 2017 को विधानसभा चुनाव के बाद योगी जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की कमान संभाली, योगी जी की छवि एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता की है

 आज का यह लेख योगी आदित्यनाथ जी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक बातों पर आधारित है

तो आइए जानते हैं yogi adityanath interesting facts about life

योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी 19 रोचक जानकारी


1. योगी जी ने 1977 से 1987 तक प्रारंभिक शिक्षा  टिहरी के गजा स्कूल से प्राप्त की 1989 में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश से इन्होंने इंटरमीडिएट किया

2. 1989 में गणित में एम.एस.सी की पढ़ाई के समय रिसर्च करने के लिए योगी जी गोरखपुर आए, यहां पर इनकी भेंट गोरखनाथ मंदिर के महंत श्री अवैद्यनाथ से हुई।

3. महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आने के बाद योगी जी ने मात्र 22 वर्ष की आयु में सांसारिक जीवन का त्याग कर सन्यासी बन गए। महंत अवैद्यनाथ ने इन्हें सन्यास धर्म की दीक्षा दी

4. 1994 में पूर्ण रूप से सन्यासी बनने के बाद इनका नाम "श्री योगी आदित्यनाथ" हो गया इसके कुछ समय बाद महंत अवैद्यनाथ ने इन्हें गोरक्ष पीठ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

5. आदित्यनाथ जी पहली बार 1999 में गोरखपुर के सांसद बने तब उनकी उम्र महज 26 साल थी

इसके बाद से वो 2004, 2009, 2014 के लोकसभा चुनावों में भी लगातार भारी मतों से विजयी हुए।

6. योगी जी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर हिंदू वाले छवि के नेता है।

7.  योगी जी ने 2002 में "हिंदू युवा वाहिनी" नामक संगठन की स्थापना की, इस संगठन का प्रभाव सबसे अधिक गोरखपुर, संत कबीर नगर, देवरिया, महाराजगंज, मऊ, बस्ती, और सिद्धार्थ नगर जिले में है

8. योगी आदित्यनाथ जी पर 7 सितंबर 2008 को आजमगढ़ में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें योगी जी बाल--बाल बचे।

9. योगी जी अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं।

10.  गौ हत्या, लव जिहाद, और धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर योगी जी का रूख आक्रामक है और वो इन मुद्दों पर सख्त कार्यवाही के पक्षधर हैं।

11. योगी जी ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद आपराधिक और असामाजिक लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने का कदम उठाया जिसके चलते प्रदेश में शांति व्यवस्था बेहतर है।

12. योगी जी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों के नाम भी परिवर्तित कर चुके हैं। जैसे- अलीनगर को आर्य नगर, उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, मियां बाजार को माया बाजार, और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया है

13. योगी जी ने 2017 के लोकसभा चुनाव में लगभग 200 रैलियां करी थी, जिसका परिणाम हम सभी जानते हैं।

14. एक सर्वे के अनुसार देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में योगी जी सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री हैं

 इस सर्वे में लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ नंबर वन पर रहे हैं।

15. योगी जी ने यूपी में सीएए और एनआरसी के हिंसक विरोध प्रदर्शनों में सरकारी और सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की भरपाई के लिए उत्तर प्रदेश रिकवरी फॉर डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी अध्यादेश 2020' पारित किया

इसमें दंगाइयों की संपत्ति को नीलाम करके हर्जाना वसूलने का प्रावधान है।

16. योगी जी बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्ति हैं। उन्होंने हठयोग: स्वरूप एवं साधना,  यौगिक षटकर्म, और हिंदू राष्ट्र नेपाल आदि पुस्तके लिखी हैं।

17. योगी आदित्यनाथ जी के कार्य और कुशल नेतृत्व के कारण इनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

18. योगी जी जनता दरबार लगाकर अपने प्रदेश की जनता से सीधा संपर्क रखते हैं। यहां पर राज्य के हर कोने से लोग न्याय मिलने की आस में आते हैं।

19.  2005 में योगी जी ने एटा जिले में लगभग 1800 इसाइयों को शुद्दिकरण करके हिंदू धर्म में घर वापसी कराई थी।

इसे भी पढ़ें ➤ 

 हमने जाना

 दोस्तों- आज के इस पोस्ट में हमने योगी आदित्यनाथ जी के जीवन से जुड़ीं कुछ रोचक बातों के बारे में जाना।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

technofriendajay.in पर विजिट करने के लिए ~धन्यवाद~ जय श्री राम~ वंदे मातरम~ भारत माता की जय~

No comments:
Write comment