Sunday, April 19, 2020

जानें गूगल के 12 मजेदार सीक्रेट tricks and tips

By:   Last Updated: in: ,

google-tricks-and-tips-hindi-me
गूगल टिप्स एंड ट्रिक्स

 नमस्कार दोस्तों- Internet पर कुछ भी सर्च करने के लिए हम सभी Google search engine का उपयोग करते हैं, Google दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है

आज के इस Article में हम गूगल के कुछ आसान और मजेदार ट्रिक्स के बारे में जानेंगे, क्योंकि गूगल में ऐसे कई Secret tricks and Tips हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

 तो आइए जानते हैं google amazing tricks in hindi


गूगल के 12 सीक्रेट ट्रिक्स


1.(Flip a coin) गूगल से टॉस करें


 अगर आपको  toss करना है, लेकिन आपके पास कोई नया coins नहीं है तो आप गूगल से टॉस कर सकते हैं

इसके लिए आपको Google search में Flip a coin लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको एक coin दिखेगा, जिस पर Click करके आप toss कर सकते हैं

इसमें आपको head और Tail के रूप में परिणाम दिखेंगे

Example:Flip a coin

2. (Search population) जनसंख्या जाने


 अगर आप किसी देश अथवा राज्य की जनसंख्या जानना चाहते हैं तो, आपको गूगल सर्च में population of के बाद Country या state का नाम लिखना है

जैसे मान लिया हमें- उत्तर प्रदेश की कितनी जनसंख्या है ? जानना है, तो हमें Google में Population of Uttar Pradesh लिखकर सर्च करना होगा

Example:Search population

3. (weather) मौसम का हाल जाने


 इसके माध्यम से आप मौसम की जानकारी पा सकते हैं जैसे- आज का मौसम कैसा रहेगा, बारिश, और तापमान, आदि

इसके लिए आपको बस गूगल में weather लिखकर आगे उस शहर का नाम डालना है जहां के मौसम की जानकारी आप चाहते हैं

Example: weather

4. (Google trend) दुनिया में क्या-क्या रुझान है


इसके जरिए आप दुनिया की उन तमाम चीजों के बारे में पता लगा सकते हैं, जो वर्तमान में Internet पर सबसे ज्यादा trend कर रहा है

इसके लिए आपको बस Google trend लिखकर सर्च करना है

यह एक बेस्ट Keywords और Marketing research टूल है

Example:Google trend

5. (google Pacman) खेलें फ्री गेम


 यदि आपके फोन में कोई game नहीं है और आप गेम खेलना चाहते हैं तो आप यहां game खेल सकते हैं

इसके लिए आपको Simply में google Pacman टाइप करके Search करना है, इसके बाद आप यहां गेम खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं

Example:google Pacman

6. (Google calculator)  गूगल को बनाए कैलकुलेटर


 अगर आप केलकुलेटर का यूज़ करना चाहते हैं तो Google calculator सर्च करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

Example:Google calculator

इसे भी पढ़ें ➤ अपने मोबाइल और Personal Data को Secure कैसे रखें

7. (Google timeline) जाने अपनी टाइमलाइन हिस्ट्री


यह गूगल की एक मज़ेदार ट्रिक्स है यहां आप किसी खास date को track कर सकते हैं, जैसे मान लीजिए आपको आज से 1 साल पहले का दिन track करना है, कि आप इस दिन कहां थे

तो आप Google timeline में आपसे एक साल पहले का date डालकर जान सकते हैं आप वहां कितने समय तक रहे, कैसे पहुंचे, कौन-कौन सी तस्वीरें खींची आदि- इसके लिए गूगल User का Google photos और Google map का उपयोग करता है

Example:Google timeline

8. (Google stopwatch) टाइमर का इस्तेमाल करें


 अगर आप  timer का उपयोग करना चाहते हैं तो, आप गूगल के जरिए आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ Google stopwatch लिखकर Search करना  होगा

Example:Google stopwatch

9. (Google gravity) गूगल को नीचे गिरायें


 यह एक कमाल की Trick है, इसमें में आप "Google gravity" Type करने के बाद जैसे ही Enter करेंगे Google नीचे की तरफ गिर जाएगा

अगर आप गूगल को पानी में गिरते देखना चाहते हैं तो Google gravity in water लिखकर Enter करें

Example:Google gravity

10. (do a barrel roll) गूगल की स्क्रीन को घुमाए


 यह भी एक मजेदार ट्रिक है इसमें आपको गूगल में "do a barrel roll" टाइप करके Enter करने पर गूगल Google homepage screen, 360 डिग्री में घूम जाएगा

Example:do a barrel roll

11. (google epic) गूगल की स्क्रीन छोटी बड़ी करें


 इसमें आपको गूगल screen कभी छोटी तो कभी बड़ी दिखाई देगी, इसके लिए आप Search box में "google epic" Type करके First link पर Click कर देना है

Example:google epic

12. (Google guitar) गूगल पर गिटार बजाएं


 इस Tips के जरिए आप google पर गिटार बजा सकते हैं, इसके लिए आपको Simply "Google guitar" type करके Search करना है

अब Search result में सबसे पहले Link को open करके guitar बजा सकते हैं

Example:Google guitar

इसे भी पढ़ें ➤  इंटरनेट क्या है ? इंटरनेट के फायदे और नुकसान

 हमने जाना


दोस्तों- आज के इस Post में हमने google ke amazing and Secret Tips and tricks के बारे में जाना आप इन टिप्स और ट्रिक्स के जरिए अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में social media पर भी share करें

पर Visit करने के लिए आपका धन्यवाद~ वंदे मातरम~ भारत माता की जय~

No comments:
Write comment