Wednesday, April 15, 2020

इंटरनेट क्या है ? इंटरनेट के फायदे और नुकसान

By:   Last Updated: in: ,

what is internet and its features
इंटरनेट की परिभाषा हिंदी में

नमस्कार दोस्तों- आज के समय में Internet आदमी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आज सारी दुनिया पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर है, आज के युग में Internet के बिना जीवन की कल्पना करना भी कठिन है।

इसी के चलते हम लोग Facebook, Whatsapp, Instagram, Youtube, आदि के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हैं, और आज के इस आर्टिकल में हम internet kya hai internet ke fayde aur nuksan के बारे में जानेंगे।

इंटरनेट क्या है (What is internet)


internet एक Global Computer Network होता है, जो कई तरह के communication facilities और information प्रदान करता है।

इस Network में लाखों computer एक दूसरे के साथ जुड़े हैं, internet के इसी महाजाल को Media या Transmission media कहा जाता है।

इंटरनेट एक Government या company के अधीन नहीं होता, बल्कि अलग-अलग संगठन और कंपनियों के Server के अधीन होता है।

 इन Server की एक Unique Identity होती है, जिसे IP address कहा जाता है। इंटरनेट information Router और Server के माध्यम से चलता है यही Router और Server ही दुनिया के सभी computer को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है।

 इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of internet)


इंटरनेट का Full form, interconnected network होता है।internet को हिंदी में "अंतरजाल" कहते हैं।

क्योंकि इंटरनेट एक बहुत बड़ा web Server Word wide का नेटवर्क होता है। इसलिए इसे Word web wide भी कहा जाता है।

इंटरनेट का इतिहास (History of internet)


 अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा 1960 में internet की शुरुआत की गई, शुरुआत में इसे ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) का नाम दिया गया।

इसे सिर्फ चार computer को जोड़कर बनाया गया था, और इन्हें किसी भी अन्य computer से जोड़ा जा सकता था। धीरे-धीरे इसका विस्तार होता गया 1980 तक यह इंटरनेट के नाम से जाना जाने लगा। वर्तमान समय में Millions of computers एक दूसरे से जुड़े हैं।

भारत में Internet service 14 अगस्त 1995 में इसे (VSNL) विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा इसे लांच किया गया।

 इंटरनेट का उपयोग (use of internet)


 प्रारंभ में internet  का इस्तेमाल सिर्फ सूचनाएं साझा करने के लिए किया जाता था।

लेकिन आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग हर क्षेत्र में हो रहा है जैसे- Shopping, E governance, education, और Entertainment आदि के लिए प्रमुखता इंटरनेट का उपयोग किया जाता है।

इंटरनेट के फायदे (Advantages of internet)


1. इंटरनेट के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार Online सूचनाएं और Service Search कर सकते हैं।

2.  इसके जरिए हम घर बैठे सभी प्रकार के बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

3. इसके द्वारा हम दुनिया किसी भी कोने में सूचनाएं और जानकारियां मात्र कुछ Seconds में साझा कर सकते हैं, और प्राप्त कर सकते हैं।

4. इंटरनेट से आप अपना मनोरंजन जैसे- गाने सुनना, movie देखना, social media पर अपने दोस्तों से Chatting कर सकते हैं।

5. इंटरनेट पैसे कमाने का भी एक जरिया है, आप चाहे तो Internet पर Blog, website बनाकर, Youtube channel बनाकर, Affiliate marketing आदि से Online पैसे कमा सकते हैं।

 इंटरनेट के नुकसान (Loss of internet)


1. इंटरनेट की लत लग जानें से और सारा समय इसी पर लगे रहने से आपका समय बर्बाद होता है।

2. Online chatting और Social sites के कारण लोगों में भावनात्मक दूरियां बढ़ रही हैं, सामाजिक मेल-मिलाप भी खत्म होता जा रहा है।

3. इंटरनेट पर आपका Personal data Hacker द्वारा चोरी होने का खतरा होता है।

4. इसके जरिए गलत information लोगों तक पहुंचने से कई तरह की अफवाहें फैलती हैं।

5. इंटरनेट पर बहुत सी पोर्नोग्राफी site होती हैं, जहां पर अश्लील फोटो और वीडियो होते हैं। जिसके चलते बच्चों के दिमाग पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें ➤ जाने, सर्च इंजन क्या है और यह कैसे काम करता है

दोस्तों- आज के इस Post में हमने जाना, इंटरनेट क्या है, और इसके फायदेऔर नुकसान क्या-क्या हैं हमारी यही कोशिश रहती है कि हम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दें 
अगर आपको लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ना हैै तो आप हमारेे एक दोस्त की साइट https://thereaderstime.in/ पर विजिट कर सकते हैं

अगर आपको यह Post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें  technofriendajay.in पर Visit करने के लिए आपका "धन्यवाद~ जय हिंद~ वंदे मातरम~ भारत माता की जय~

इसे भी पढ़ें ➤ 4 बेस्ट ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप

No comments:
Write comment