Wednesday, April 1, 2020

URL शार्टनर से पैसे कैसे कमाए

link shortener se paise kaise kamaye hindi
URL shortener se paisa kaise kamaye

 नमस्कार दोस्तों- आपने URL Shortener का नाम तो जरूर ही सुना होगा, और यह भी सुना होगा कि कई लोग इसके जरिए अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि URL शार्टनर से पैसा कैसे कमाया जाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें..

URL शार्टनर क्या है 


आपने अक्सर Whatsapp ग्रुप और Online अन्य कई जगहों पर देखा होगा कि लोग कोई चीज download कराने के लिए बहुत ही short (छोटा) URL लिंक भेजते हैं।

आमतौर पर किसी भी Website पेज  का URL लंबा होता है, जिसे यूआरएल शार्टनर की मदद से short करते हैं।

दोस्तों- URL Shortener से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, इसमें आप थोड़ी मेहनत करके लीगल तरीके से Online  पैसे कमा सकते हैं।

URL शार्टनर काम कैसे करती है 


आपने बहुत से Short URL देखा होगा, जिन्हें URL शार्टनर के जरिए Short किया जाता है, और जब कोई User उस Short Link पर क्लिक करता है, तो वह पहले URL Shortener की वेबसाइट पर पहुंचता है अथवा उसे कोई advertisement (विज्ञापन) दिखाया जाता है,

उसके बाद यूजर को उसके Original पेज पर Redirect करता है। इस प्रक्रिया का URL शार्टनर वेबसाइट को पैसा मिलता है, जिसका कुछ हिस्सा वह आपको भी प्रदान करता है। वैसे तो हर URL shortener website अलग-अलग पैसे देती है

लेकिन औसतन 1000 view $2 से लेकर $8 तक देती है, यहाँ आपको कुछ प्रमुख यूआरएल URL shortener वेबसाइट के औसत रेट देखने को मिल जाएंगे

gplink.in यह वेबसाइट 1000 view के $2 से $5 तक देती है

short.am यह वेबसाइट 1000 view $5 से $8 तक देती है

Ouo.io यह वेबसाइट 1000 view $2 से $5 देती है

Linkvertise यह वेबसाइट 1000 view के $5 से $12 तक देती है

 इसके अलावा यह URL shortener कंपनियां Referral प्रोग्राम भी provide करती हैं, जिसके जरिए आप चाहे तो किसी को Refer करके भी Extra income कर सकते हैं

 URL शार्टनर से पैसे कैसे कमाए 


दोस्तों- URL शार्टनर से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी URL शार्टनर Website पर जाकर अपना Account बनाकर login करना होता है, जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

इसे भी पढ़े ➦ मोबाइल से पैसे कमाने के 7 बेस्ट तरीके

url shortner kya hai
URL shortner kya hai

 आप चाहे तोअपने Google और Facebook account से भी लॉगिन कर सकते हैं, अगर आपने पहले से ही अकाउंट बनाया है तो आप अपना User name और Password डालकर sign in कर सकते हैं

sign in करने के बाद आपके सामने उस  URL शार्टनर वेबसाइट का Dashboard open हो जाएगा, जैसा आप नीचे Image में भी देख सकते हैं

 यहां आपको New Shorten Link (Your URL Here) एक Option मिलेगा यहां आपको अपना वह URL डालना है जिसे आप Short करना चाहते हैं

URL डालने के बाद आपको Shorten पर क्लिक कर देना है अब आप यहां देखेंगे कि आपके द्वारा डाला गया URL बहुत ही Short (छोटा) हो गया है

इसे भी पढ़े ➦ Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए, पूरी जानकारी
url shortener se paisa kaise kamaya jata hai
share link earn money

अब आप इस Link को अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर अथवा जहां आप चाहे share कर सकते हैं, और जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर कोई Click करेगा तो उसे कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे

उसके पश्चात URL shortener उसे उसके Original site पर Redirect कर  देगा और आपकी Earning होनी शुरू हो जाएगी, आपके द्वारा share किए गए Link पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी

इसे भी पढ़े ➦ CPA मार्केटिंग क्या है और इससे Online पैसा कैसे कमाएं

3 comments:
Write comment
  1. Really aapne bahut achhi jankari share kiya hai.
    By Gyanveda Owner

    ReplyDelete
  2. Aapne ye article me bahut hi achchi jankari di hai...

    Harek bat ko achche se samjhaya hai...

    Mera bhi ek blog www.finoin.com hai...

    jisme share market aur mutual funds ki jankari diya jata hai...

    Please aap ek backlink de dijiye...

    Thanks...

    ReplyDelete