Tuesday, March 31, 2020

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

whatsapp-ke-istemal-se-paise-kaisekamaye
whatsapp se paise kamane ka tarika

नमस्कार दोस्तों- Whatsapp का इस्तेमाल लगभग हर स्मार्टफोन User करता है, क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सएप द्वारा online पैसे भी कमा सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, पैसा हमारे जीवन में बहुत जरूरी है,  और हर कोई पैसे कमाने के लिए ही मेहनत करता है।

 आज के इस पोस्ट में मैं आपको Whatsapp se paise kaise kamaye के बारे में बताऊंगा, जिसके जरिए आप चाहे तो Extra income कर सकते हैं।

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके


 व्हाट्सएप का यूज़ हम Photo वीडियो और Chatting के लिए करते हैं, लेकिन यहां मैं आपको कुछ ऐसे तरीके जिन्हें अपनाकर आप Whatsapp से पैसे भी कमा सकते हैं।

दोस्तों- व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए हमारे पास ढेर सारे व्हाट्सएप Group और mobile number होने चाहिए

1. URL shortener द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमाए


 URL शार्टनर के बारे में आप जरूर जानते होंगे, अगर नहीं जानते तो URL शार्टनर से पैसे कैसे कमाए, आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

इसमें आपको कोई भी Link यूआरएल शार्टनर से short करके व्हाट्सएप Group और अन्य जगहों पर share करना होता है, और जब आप के शेयर किए लिंक पर लोग Click करते हैं तो आपकी कमाई होती है।

2.PPD Netwark द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमाए


PPD का अर्थ (Pay Per Download) होता है, यह भी एक तरीके से Affiliate मार्केटिंग की तरह होता है, PPD नेटवर्क की बहुत सी साइट है

जैसे-
1.FileIce.net
2.UploadOcean
3.Up-load.io
4.AdscendMedia.com

 इसमें आपको downloading करवाने के पैसे मिलते हैं, यहाँ सबसे पहले आपको अपना एक Account बनाना होता है,  यहां आपको Movies, trailer, ऑडियो, वीडियो, Photos, etc.यहां से आपको कोई भी Link अपने Whatsapp ग्रुप में शेयर करना होता है, और जब कोई आपके द्वारा share किए गए लिंक से download करता है, तो आपको उसके पैसे मिलते हैं।

3. App लिंक वा Promo कोड के जरिए Whatsapp से पैसे कमाए


अगर आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप Group हैं, तो आप एप Link और प्रोमो Code के माध्यम से कमाई कर सकते हैं। Google Play store पर ऐसे कई Apps हैं, जो अपना Promotion करवाते हैं, जिससे उनका एप्स ज्यादा लोगों तक पहुंचे, अगर आप चाहें तो किसी Website अथवा App के promo code को अपने Whatsapp ग्रुप में शेयर करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं

4. Referral Program के जरिए व्हाट्सएप से पैसे कमाए



Google play स्टोर पर ऐसे कई Apps हैं जैसे- Paytm, PhonePe, dream11,Fantasy cricket, जिनको Join करने और Login करने पर पैसे मिलते हैं अगर आप इसे Referral Program के माध्यम से Whatsapp group में भेज कर दूसरों को भी ज्वाइन कराते हैं, तो भी आपको पैसे मिलते हैं इसमें आपको प्रत्येक Joining के ₹25 से लेकर ₹100 तक मिलते हैं
इसे भी पढ़े ➦ 10 बेहतरीन पैसे कमाने वाले Apps

5. Affiliate मार्केटिंग द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमाए

Affiliate marketing के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, अगर आपको नहीं पता है एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है, तो यहाँ आपको एक Link मिलेगा जिस पर Click करके, आप इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं
इसे भी पढ़े ➦ Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए, पूरी जानकारी
Affiliate मार्केटिंग पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है इसमें आपको Online शॉपिंग किसी भी कंपनी का Affiliate program ज्वाइन करना होता है, और जैसा की आप सब जानते हैं आजकल लोग ऑनलाइन Shopping को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, एफिलिएट प्रोग्राम Join करने के बाद, आपको वहां से किसी भी Product के लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में share करना है जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए Link के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उस Product की कीमत के अनुसार कमीशन मिलेगा दोस्तों- आज के इस Article में मैंने आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Post को अपने दोस्तों से भी शेयर करें... हमारे blog पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे

1 comment:
Write comment