Thursday, September 12, 2019

स्लो स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाएं इन 5 तरीकों से


android phone ko fast kaise kare
slow smartphone ki speed kaise badhye

नमस्कार दोस्तों, हर Smartphone user अपना फोन बेहतर तरीके चलाने के लिए कई उपाय करते हैं लेकिन फिर भी कुछ कारणों से Phone के स्लो होने की समस्या का सामना करना पड़ता है तो अगर आप भी परेशान हैं अपने फोन के slow होने से तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस Post में मैं आपको पांच ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने स्लो स्मार्टफोन को फास्ट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं Android phone ki speed Kaise badhayen

1. फालतू के Apps को uninstall करें- दोस्तों अगर आप के फोन मैं ऐसे ऐप हैं जिनका उपयोग आप कभी नहीं करते तो उन्हें अनइनस्टॉल कर देना ही बेहतर होगा क्योंकि हमारे फोन में मौजूद अधिकतर Apps बैकग्राउंड में Run करते रहते हैं और फोन की Processing को धीमा कर देते हैं ऐसे में फालतू ऐप को डिलीट करना ही ठीक होगा


mobile slow chale to kya kare1

2.इंटरनल Storage से cache वा junk file को डिलीट करें- इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की setting में जाना होगा उसके बाद आपको Storage का ऑप्शन select करना है अब इसके बाद आपको cache data का ऑप्शन मिलेगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं इसके बाद हमें कैसे डाटा पर क्लिक करके clear cache data कर लेना है| cache clear करने पर ऐप में मौजूद पुराना data delete हो जाता है| इसलिए हमें समय-समय पर cache clear करते रहना चाहिए आप चाहे तो junk files और cache को clear करने के लिए मोबाइल क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

how to make android phone run faster2


3.अपने फोन को अपडेट करें- एंड्राइड फोन में समय-समय पर कई Update आते रहते हैं और पुराने Software के कारण भी आपका मोबाइल slow चलने लगता है इसलिए अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहे क्योंकि इन Update से आप अपने Android phone को पहले से बेहतर बना सकते हैं

how can i speed up my android phone?2
4 बेस्ट ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप

4. स्लो चलने पर फोन को रीबूट करें- जी हां दोस्तों आपको जब भी महसूस हो कि आपका phone slow चल रहा है तो उसे Restart कर ले Restart करने का फायदा यह है कि आपका phone सही तरीके से काम करने लगेगा और आपके फोन मैं जो cache हैं वह तो क्लियर हो जाएगा और साथ ही unnecessary running apps भी बंद हो जाएंगे

speed up android phone performance



5. फोन को reset करें- अगर यह सब करने के बाद भी आपका फोन slow चल रहा है या कभी कभार Hang होता है तो आप अपने फोन को factory data reset कर ले फैक्ट्री डाटा रिसेट करने पर Internal storage में मौजूद सारा data delete हो जाता है इसलिए रिसेट करने से पहले अपना जरूरी डेटा SD card या Computer में copy कर ले फोन रिसेट होने पर आपके मोबाइल की सारी setting बिल्कुल नए जैसी हो जाती है
how to speed up android phone without rooting

आपके फोन की स्टोरेज को खा रहा है व्हाट्सएप ! बदलें ये सेटिंग

तो दोस्तों  यह थे चलो इस Smartphone ko fast banane ke tips उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आप कुछ सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं thank you


3 comments:
Write comment