Friday, September 13, 2019

बिना बफरिंग के यूट्यूब वीडियो कैसे देखें



how to watch youtube videos without buffering on android

नमस्कार दोस्तों हमारे देश में जब से इंटरनेट डाटा सस्ता हुआ है, तब से ही Online वीडियोस ज्यादा देखे जाने लगे हैं| और Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर यूजर अपनी पसंद के Videos  Movie आसानी से देख सकता है|लेकिन कभी-कभार Internet Speed कम होने पर यूट्यूब Video देखने में परेशानी होने लगती है, क्योंकि नेट स्पीड कम होने की वजह से वीडियो रुक-रुक कर चलती है या Video आगे प्ले ही नहीं होती बस Buffering होती रहती है| तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना बफरिंग के यूट्यूब वीडियो कैसे देखें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें..

1. यूट्यूब Cache को Clear करें- इसके लिए आप अपने फोन  के Chrome ब्राउजर में जाएं
~ अब हां मेनू ऑप्शन में दिखाई दे रहे 3dot पर क्लिक करें
~ अब इसके बाद history मैं जाकर Clear browsing data पर क्लिक करके ब्राउजिंग डाटा को क्लियर कर ले जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं
how to watch youtube videos without buffering on android mobile


4 बेस्ट ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप

2. वीडियो quality कम करें- जी हां दोस्तों अगर आपको यूट्यूब पर Video देखने में परेशानी हो रही है या Net स्पीड Slow है तो वीडियो को Low Quality में देखें इससे यह होगा कि की वीडियो Quality कम कर देने से आप स्लो नेट स्पीड में बिना रुके वीडियो देख पाएंगे वीडियो Quality कम करने के लिए
~ आप जो वीडियो देखना चाहते हैं उसे Play कर ले
~उसके बाद ऊपर दाई तरफ बने 3dot पर क्लिक करें
 ~उसके बाद Quality वाले ऑप्शन को Select करें जैसा आप इमेज 1,2,3,में देख सकते हैं
अब आप 240p या Auto सेलेक्ट करके वीडियो देख करते हैं इसमें आपको Video थोड़ी अच्छी नहीं दिखेगी

bina buffering ka video youtube

3.YouTube go ऐप का इस्तेमाल करें- यूट्यूब गो app उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें slow net speed का सामना करना पड़ता है YouTube go की खास बात यह है कि इससे स्लो नेटवर्क या 2G नेटवर्क मैं भी यूट्यूब वीडियो बिना Buffering  के देख सकते हैं 
youtube always buffering on fast connection



No comments:
Write comment