Wednesday, July 8, 2020

जाने गूगल कीन क्या है ? और इसका इस्तेमाल कैसे करें, What is the Keen app

By:   Last Updated: in: ,

Keen (Experimental Web App) kya hai hindi
image source- https://play.google.com/

 What is Google Keen? नमस्कार दोस्तों- हाल ही में गूगल ने Keen नामक Service को launch किया है, जिसे Pintrest के प्रतिद्वंदी के रूप में संदर्भित किया जा रहा है। Kean App की सबसे खास बात है कि इसमें आपको अपनी Interest और जरूरत के Subject में जानकारी ढूंढने में मदद मिलेगी

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Keen App kya hai और Keen App ka upyog kaise kare

 तो चलिए जानते हैं What is google Keen in Hindi

कीन ऐप क्या है (What is the Keen app)


कीन Google द्वारा लांच किया गया एक Social app है यह ऐप CJ Adams और इनके चार साथियों के द्वारा Develop किया गया है यह सभी लोग google Experimental area 120 Team के सदस्य हैं

एरिया 120 गूगल की एक ऐसी Team है जो Experimental project पर कार्य करती है, Kean एक machine learning applications है जो User को उसके Favorite Topic से related ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करता है

जिससे यूजर के समय की भी बचत होगी इस app में  User को उसके interest और Passion के आधार पर जानकारी उपलब्ध कराता है, यह ऐप उपयोगकर्ता को किसी भी विषय जैसे- Photography, Sports, cooking,Paintings, Fashion, poetry, आदि पर एक Kean यानी Board (पिंटरेस्ट बोर्ड के जैसा) बनाने की सुविधा प्रदान करता है

 गूगल कीन कैसे कार्य करता है (How does Google Keen work)


CJ Adams के बयान के अनुसार यह app यूजर को उसकी पसंद के Content दिखाता है और यूजर के save किए गए कंटेंट से related नई-नई चीजें Search कर उपलब्ध कराता है इसमें यूजर Photo के साथ Link और अन्य सामग्री भी Add कर सकता है

इसमें User  अपने किसी भी Favorite Topic के आधार पर कीन (बोर्ड) Create करके उसमें उस से related अन्य Content जैसे Photo, link जोड़कर उसे share कर सकता है,

दूसरे यूजर को अगर वो Content पसंद आता है तो वह उसके कीन (बोर्ड) को फॉलो कर सकता है, इसमें यूजर अपने Keen को  सार्वजनिक (Public) और निजी (Private) भी कर सकता है

गूगल के अनुसार Kean App को लांच करने का मुख्य उद्देश्य User को जानकारी ढूंढने में कई घंटों की Browsing को आसान बना कर, कम समय में जानकारी उपलब्ध कराना है

यानी कि इनको लाने का मुख्य उद्देश्य यूजर को online Browse करने के लिए Mindless होना एक बेहतर विकल्प है यह User  के लिए ऐसा स्थान है जहां वह अपनी पसंदीदा चीजें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, और प्रिय जनों, से share कर सकते हैं और उसे विकसित कर सकते हैं

  क्या गूगल कीन और पिंटरेस्ट में कुछ अंतर है (Is there any difference between google keen and pintrest)


 वैसे तो google keen और Pintrest में कुछ खास अंतर नहीं है गूगल कीन भी पिंटरेस्ट की तरह यह सभी गूगल कि AI और Search engine तकनीक के अनुसार काम करता है,

इसमें जब भी आप कोई कीन (बोर्ड) Create करेंगे तो site को कोई संकेत अथवा Search देना होता है, गूगल कीन आपकी Interest से related Content के साथ Auto populate करता है

यहां भी आपको Pintrest की तरह कई प्रकार के Social media feed दिखाई देंगे, जिनको पसंद आने पर आप उन्हें Browser सकते हैं

CJ Adams के अनुसार यह आपकी रुचि से संबंधित सहायक जानकारी प्रदान करेगा, अगर आप किसी विषय के जानकार नहीं है, तो आप अपनी जिज्ञासा के अनुसार कुछ Interesting link और Images को सहेज सकते हैं

हालांकि Pintrest ने इस मार्केट में hobby focused side को पहले से ही अपने Pinboard के Style के साथ Capture किया है, बाकी आने वाले समय में पता चल जाएगा कि गूगल google keen में क्या कुछ नया है, और पिंटरेस्ट और गूगल कीन में कौन बेहतर है

इसे भी पढ़ें ➨ गूगल असिस्टेंट क्या है ? और इसका इस्तेमाल कैसे करें

गूगल कीन को कैसे डाउनलोड करें (How to download google keen)


On what platform is the Keen app available? google keen अभी Android और Web version के लिए उपलब्ध है और आने वाले समय में यह IOS Platform के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा आप चाहे तो Google play store से इसका App download कर सकते हैं और चाहे तो आप इसे Web version में भी Use कर सकते हैं

 ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें DOWNLOAD KEEN APP

 google keen को Web version पर यूज करने के लिए यहां क्लिक करें GOOGLE KEEN WEB VERSION

अगर आप TECH और COMPUTER से related जानकारी हिंदी में पाना चाहते हैं, तो आप मेरे एक दोस्त की वेबसाइटwww.examhelpbook.com/ पर  Visit कर सकते हैं

गूगल कीन का अकाउंट कैसे बनाएं (How to create google keen account)


google keen account बनाना बहुत ही आसान है, इसे आप अपने Google account से Sign in कर सकते हैं, इसके बाद आप यहां कीन (बोर्ड) बनाना शुरू कर सकते हैं, कीन बनाते समय आप अपने keen के नाम से Related keyword भी चुन सकते हैं

keen बनाने के बाद भी आप चाहे तो कीन को Edit कर सकते हैं Delete कर सकते हैं, आप चाहे तो अपने दोस्तों को अपने कीन में शामिल होने के लिए Invite कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें ➨ जाने, सर्च इंजन क्या है और यह कैसे काम करता है

हमने जाना


 दोस्तों- आज के इस पोस्ट में हमने Keen (Experimental Web App)
 के बारे में जाना यह एक ऐसा उत्सुक मंच है, जो विभिन्न Websites से  content  Curate करता है

अगर आपका कोई Blog website या Youtube channel है तो आप यहां से Backlink Create करके अपने Website की Referral traffic में इजाफा कर सकते हैं
दोस्तों- अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें
www.technofriendajay.in  पर विजिट करने के लिए धन्यवाद ~जय हिंद ~भारत माता की जय ~

2 comments:
Write comment