Tuesday, March 31, 2020

मोबाइल से पैसे कमाने के 7 बेस्ट तरीके

make money using your cell phone
how to earn money from mobile

नमस्कार दोस्तों- आज के समय में लगभग हर किसी के पास Smartphone है जिसमें आप फेसबुक, Whatsapp, Youtube, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन के जरिए बहुत आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं,

आपने अक्सर कई लोगों से सुना होगा कि वह अपने Mobile से पैसे कमाते हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं अपने मोबाइल के जरिए Online पैसे- कैसे कमाए, तो इस पोस्ट को Last तक पढ़े इस Post में मैं आपको 7 आसान तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

 मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए


 1. एक बढ़िया Smartphone

2. Internet कनेक्शन

3. इंग्लिश की जानकारी

1. लिंक Shortener से पैसे कमाए


URL link शार्टनर पैसे कमाने का सबसे Easy तरीका है इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी यूआरएल Shortener वेबसाइट  जैसे gplink.in, Adf.ly, Ouo.io, Short.st,आदि पर Account बनाना होता है,

अकाउंट बनाने के बाद आप किसी भी लिंक को URL शार्टनर वेबसाइट के जरिए उस Link को शार्ट करके Share करना होता है। यूआरएल Shortener से पैसे -कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर Click करके पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े ➦ URL शार्टनर से पैसे कैसे कमाए

 2. game खेल कर पैसे कमायें


 जी हां दोस्तों- आप चाहे तो गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं Hago app,loco game, player zone, whaff rewards, ,bulb smash आदि ऐसे कई गेम है जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं

 इन गेम्स में आप जितना  ज्यादा Score बनाएंगे उसी को के हिसाब से Coin (पैसे) मिलेगा जिसे आप अपने डिजिटल Volet जैसे- Paytm, PhonePe  में ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. मोबाइल Applications रेफर कर के पैसे कमायें


दोस्तों- गूगल Play store पर ऐसे कई Apps है जो अन्य ऐप से competition करने में और खुद का Promotion करने के लिए Referral प्रोग्राम provide करते हैं। इसमें सबसे पहले आपको Referral प्रोग्राम प्रोवाइड करने वाले ऐप को download करना है,

उसके बाद उसमें अपना अकाउंट बनाना होता है Account बनाने के पश्चात आपको रेफरल Link अपने दोस्तों, और social media पर भेजना होता है, आपके भेजे गए रेफरल Link से जितने लोग उस ऐप को download करके अकाउंट बनाएंगे आपको उस हिसाब से पैसे मिलेंगे,

Paytm, PhonePe, Google Pay, dream11 जैसे कई app हैं जो रेफरल program प्रोवाइड करते हैं, ये Apps एक Referral का लगभग 50 से 100 रुपये देते हैं।

इसे भी पढ़े ➦ CPA मार्केटिंग क्या है और इससे Online पैसा कैसे कमाएं

4. Online फोटो Sell करके पैसे कमायें


यदि आप एक अच्छे Photographer हैं और अच्छे अच्छे Photo निकालते हैं, तो आप अपने Photos को ऑनलाइन सेल करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं,

इसके लिए आपको सबसे पहले Online फोटो बेचने वाली Website पर जाना होगा Istock Photos, Fotolia, Shutterstock आदि वेबसाइट ये सुविधा प्रदान करती हैं इन Website पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है,

उसके बाद उन पर अपने फोटोस Upload करना होता है। अब जैसे ही कोई आपके अपलोड किए Photos को खरीदेगा, उसके पैसे आपके वेबसाइट वाले अकाउंट में आ जाएंगे।

5. Affiliate Marketing से पैसे कमायें


Affiliate मार्केटिंग भी पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है, इसमें आपको Product और सर्विस को Online Sell करना होता है, जिसके बदले में आपको कमीशन (पैसे) मिलते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इसे पढ़े

6. Whatsapp से पैसे कमायें


दोस्तों- आज लगभग हर स्मार्टफोन User व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Whatsapp से पैसे भी कमाए जा सकते हैं, वैसे व्हाट्सएप आपको किसी प्रकार के कोई भी पैसे नहीं देता।

लेकिन इसका सही Use करके आप पैसे कमा सकते हैं, व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए के बारे मैं विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए Link पर Click करके पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं

इसे भी पढ़े ➦ व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

 7. ऑनलाइन Review करके पैसे कमाए


 ऐसी कई वेबसाइट है जो अपने Product की समीक्षा करने पर पैसे देती है, इसके लिए आपको इनकी Website पर जाकर एक अकाउंट Create करना होता है और इसके बाद रिव्यू लिखना होता है

आप जितने ज्यादा Review लिखेंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. Content Mart, List Verse Semrush, PayPerContent जैसे कई वेबसाइट है जो ऐसी सुविधा प्रदान करते हैं

दोस्तों- आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको mobile से Online पैसे कमाने के कुछ आजमाए तरीकों के बारे में सही जानकारी देने की कोशिश की अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें हमारे blog पर Visit करने के लिए आपका, धन्यवाद...

1 comment:
Write comment