Monday, February 17, 2020

PUBG में जीतना है Chicken Dinner तो अपनाएं यह 7 Tips


नमस्कार दोस्तों Gaming प्रेमियों के बीच PUBG नाम का वीडियो Game आज के समय का सबसे लोकप्रिय गेम है, जिसको आप अकेले भी खेल सकते हैं, और दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं,

तो आज का यह Article भी pubg game tips and tricks पर आधारित है, इस आर्टिकल में मैं आपको PUBG Game जीतने के 7 तरीके बताऊंगा जिन का Use करके आप हमेशा Winner होंगे और Chicken Dinner कर पाएंगे,

वैसे तो Players अपने तरीके से अच्छा ही खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ Important. Point को ध्यान नहीं देते और Chicken Dinner से चूक जाते हैं तो आइए जानते हैं, pubg game jitne Ka Tarika in Hindi

1. PUBG खेलते समय बढ़िया Headphone का इस्तेमाल करें


अगर आप इसको पर खेल रहे हैं, तो बढ़िया Headphone का Use करना बेहतर रहेगा क्योंकि PUBG में आपको 3D साउंड Effect मिलता है,

ऐसे में अगर आप हेडफोन का Use करेंगे तो आप इन चीजों का अंदाजा पहले ही लगा सकते हैं, कि गोलियां किस तरफ से चल रही हैं, और अपने दुश्मनों के कदमों की आवाज से ही जान पाएंगे कि वह आप से कितनी दूरी पर हैं,

साथ ही Headphone के इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों और अपनी Team से आपका Communication बढ़िया रहेगा इसलिए Headphone का यूज करना महत्वपूर्ण पॉइंट है

2. Landing Spot का रखें ख्याल


 Landing Spot इस गेम में बेहद महत्वपूर्ण है आप जिस Location पर Landing करना चाहते हैं तो आप का Time बिल्कुल Perfect होना चाहिए आपको अपने Target से 600 या 800 मीटर की दूरी पर ही उतरना चाहिए

ऐसा करने के बाद टारगेट से लगभग 100 से 120 मीटर तक 231 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा Terminal Velocity से उड़ान भरने की आवश्यकता होती है इसके लिए आप Down Direction Button का Use कर सकते हैं

3. Costume का ध्यान रखें


इस गेम के अंदर Players को बहुत सारे Costume Option मिलते हैं इसमें कुछ Free होते हैं और कुछ को Buy करने पड़ते हैं लेकिन आपको ऐसा Costume चुनना चाहिए जिसकी मदद से आप जंगल या रेगिस्तान में छुप जाएं और आसानी से दिखाई ना दे,

कुछ लोग बढ़िया दिखाई देने के लिए चमकदार और रंगीन Costume चुनते हैं जिसके कारण वह दुश्मन को आसानी से दिख जाते हैं क्योंकि ऐसे Costume किसी भी प्लेयर की छुपने में सहायता नहीं करते

इसे भी पढ़ें ➤ अपने मोबाइल और Personal Data को Secure कैसे रखें
इसे भी पढ़ें ➤ क्या आपका भी स्मार्टफोन होता है गर्म, अपनाएं यह उपाय


4. Firing Mode और Gun का इस्तेमाल अच्छे से करें



दोस्तों- Pubg गेम में यह काफी महत्वपूर्ण Tips है कि आपको firing mode और Gun  का इस्तेमाल सही तरीके से करना चाहिए,

Pubg में आपकी गन में तीन mode होते हैं Single mode, auto mode, burst mode जब आपका दुश्मन कम दूरी पर हो तो आपको ऑटो मोड का चुनाव करना ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि auto mode में आप अपने हिसाब से 10 से लेकर 48 गोलियां एक साथ fire सकते हैं,

लेकिन अगर आप का Target ज्यादा दूरी पर है, तो आप Gun को सिंगल मोड में रखें Single mode पर रखने से आपकी गन स्टेबल होने के साथ Recoil भी कम होगी और फायर करने पर गोली डायरेक्ट enemy के सिर में लगेगी

5. Pick button का Use करें


 यह Tips आपको Pubg गेम खेलते समय काफी Helpful साबित होगा, जब आप किसी पेड़ या अन्य चीज के पीछे छुप कर जहां, आपको छुप कर सिर्फ Gun निकालनी हो,

वहां पर इसकी मदद से आप आसानी से Shoot कर सकते हैं खासकर Snapping करते समय Pick button आपकी काफी मदद करता है, Pubg में यह बटन Enable करना पड़ता है, इसे Manually इनेबल करने के लिए, आपको Setting में जाकर Basic सेटिंग में जाना होगा,

यहां आपको तीसरे नंबर पर Pick and fire नाम का Option मिलेगा जहां से आप इसे इनेबल कर सकते हैं, इसे Enable करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दो Button दिखाई देंगे

6. चुपचाप तरीके से Attack करें


 यह भी एक महत्वपूर्ण Point है, जब आपको दूसरे player पर अटैक करना हो, तो बहुत चुपचाप तरीके से अटैक करना बेहतर होता है, जब भी आप किसी building या दीवार के पास हो तो, अंदर जाकर जरूर झांक कर देखें,

इससे आपको कमरे के अंदर मौजूद प्लेयर साफ दिखाई देगा, और आपको उसे मारने में आसानी होगी, आप Design में glitches का यूज कर सकते हैं, साथ ही अगर आप किसी बिल्डिंग में इंटर हो रहे हैं, और यह जानना चाहते हैं कि, वहां कोई प्लेयर दरवाजे के पीछे छुपा है या नहीं तो या जानने के लिए आप एक molly फेंक दें

7. किसी भी Building या Room में Enter होने के बाद Room Door को बंद रखें


आप जब भी किसी कमरे में Enter हों तो इंटर होने के बाद, आप डोर को Close कर दे, इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई इनिमी वहां पर आएगा, तो वह समझेगा कि इस घर में कोई भी नहीं है और वह अंदर आएगा,

ऐसे में आप उसे आसानी से Kill कर पाएंगे और उसके सामान को लूट पाएंगे और गेम के Last में गाड़ी का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि गेम के आखिरी समय में सभी बचे हुए प्लेयर Circle के अंदर छुपे हो सकते है, और गाड़ी की आवाज से सभी को आपके आने की खबर लग जाएगी

 तो दोस्तों यह थे पब्जी गेम जीतने के कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप इस गेम को और भी बेहतर तरीके से खेल पाएंगे हम किसी को भी पब्जी गेम खेलने को प्रोत्साहित नहीं करते और ना ही किसी प्रकार का कोई समर्थन करते हैं
इसे भी पढ़ें ➤ 4 बेस्ट ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप

1 comment:
Write comment
  1. Nice information bro aapne jo bhi point bataye hai sab sahi hai

    ReplyDelete