Thursday, January 2, 2020

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी | how to make money with affiliate marketing | affiliate marketing in hindi

affiliate marketing amazon in hindi
affiliate marketing in hindi

affiliate marketing hindi meaning नमस्कार दोस्तों- आज के समय में लोग अपने अधिकतर कार्य Online ही करते हैं,  आपने affiliate marketing का नाम तो जरूर सुना होगा, ऐसे बहुत से लोग हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए बहुत अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि affiliate marketing क्या है 

और affiliate marketing se paise kaise kamaye तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें, आज के इस पोस्ट में मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताऊंगा 

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं affiliate marketing kya hoti hai

affiliate marketing kya hai / affiliate marketing in hindi


एफिलिएट मार्केटिंग सबसे पुरानी marketing practice में से एक है, यहां आपको कोई भी प्रोडक्ट खरीदने या बनाने की जरूरत नहीं होती, यहां आपको सिर्फ खरीदार और विक्रेता के बीच में एक linkd connection कराना होता है 

अगर आसान भाषा में कहा जाए तो affiliate marketing प्रोग्राम जिसे आप सहयोगी प्रोग्राम भी कह सकते हैं, यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें एक online merchant उसके वेबसाइट पर traffic भेजने और product को सेल करने पर कमीशन का भुगतान करती है affiliate program प्रदान करने वाली वेबसाइट आपको एक खास link प्रदान करती हैं,

 और एक विशेष समझौते के अनुसार commission का भुगतान करती है, आपका यह कमीशन आमतौर पर आपके द्वारा दी गई लिंक के माध्यम से आने वाली ट्रैफिक और उन लोगों की संख्या पर आधारित होता है, जब वह कुछ खरीदते या कोई अन्य कार्यवाही करते हैं 

 आसन भाषा में कहा जाये तो अगर हम किसी भी Company के Product को अपने Blog, Website अथवा Social Media के जरिए Sale करने को Affiliate Marketing कहते हैं। इसमें आपको आपके द्वारा Sale किये गए Product का उसकी कंपनी से Commission मिलता है। और कितना कमीशन मिलता है यह उस Product पर निर्भर करता है, यह Commission उस प्रोडक्ट की कीमत के अनुसार 5% से 30% परसेंट तक हो सकता है।

how to do affiliate marketing
how to earn from affiliate marketing


Affiliate Marketing Program क्या है ?
 एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें /how to make money with affiliate marketing for beginners


 सबसे पहले आप एक blog या Website बनाएं आप चाहे तो ब्लॉगर पर अपने लिए फ्री में blog website बना सकते हैं, अगर आप वेबसाइट नहीं बनाना चाहते तो भी आप अपने फेसबुक पेज, Instagram page, व्हाट्सएप और Twitter आदि के जरिए भी एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हैं 

इसके बाद आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम प्रदान करने वाली website पर जाकर उसका affiliate program ज्वाइन करके सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपना अकाउंट बना सकते

 दोस्तों- इंटरनेट पर Affiliate Marketing Program को Promote करने वाली बहुत सारी कंपनियां हैं, जैसे- Amazon,  Bluehost,  Hostgator,  Flipkart Etc. यह कंपनियां अपनी Service या Product Promote करने पर Affiliate Partner को उस Product का कमीशन देती हैं जिसको Affiliate Marketing Program कहते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए क्या-क्या चीज चाहिए / how to start affiliate marketing


 एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत होती है

  1. अंग्रेजी की जानकारी
  2. लैपटॉप / स्मार्टफोन
  3. Internet connection

affiliate marketing se paise kaise kamaye / how to make money with affiliate marketing


Affiliate Marketing  से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इन कंपनियों के Affiliate Marketing Program को Join करना होगा जो कि बहुत Easy होता है। इसके लिए आप पहले इनकी Website पर जाकर Register करना है, इसके बाद उस वेबसाइट के Product Link तो हमें अपने Blog, Website या Social Media पर डालना होता है,
यहां आप उस product के बारे में कोई लेख लिख सकते हैं या Video बनाकर भी उस प्रोडक्ट को Promote कर सकते हैं 

एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको एक strategy पर काम करना होगा इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके द्वारा प्रकाशित प्रोडक्ट आपके targeted audience तक पहुंचे और जब हमारे द्वारा डाले गए Product Link पर कोई Visitor उस लिंक पर Click करके वह Product खरीदता है, तो हमें Company से उस Product को बेचने का कमीशन मिलता है।

 दोस्तों- अगर आप Blogging, technology, और Make Money से releted जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप मेरे एक मित्र की वेबसाइट  https://withinblogging.com/ पर visit करके अच्छी जानकारी प्राप्त सकते हैं 

इसे भी पढ़े ➦ TikTok से पैसे कैसे कमाए ? 5 Best तरीके

Affiliate Marketing से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण बातें


1. Affiliate Marketing में पैसे कमाने की  वैसे तो कोई Limit नहीं है। यह  आपके मेहनत और काम पर निर्भर         करता है कि आप अपने द्वारा दिए गए Link पर कितने  Visitor से उस प्रोडक्ट को Sale कर पाते हैं

2. आप अपने ब्लॉग Website पर Google AdSense के साथ Affiliate  Marketing का भी Use कर सकते हैं

3. Affiliate Marketing के लिए आपको किसी खास कोर्स की कोई जरूरत नहीं  होती है बस एफिलिएट          मार्केटिंग के बारे में नॉलेज और बढ़िया English आनी चाहिए

4. Affiliate Marketing के लिए जरूरी नहीं कि आपकी अपनी Blog वेबसाइट हो,बहुत से लोग WhatsApp,Facebook और अन्य Social Site के माध्यम से भी Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं

5. एफिलिएट मार्केटिंग में आपका किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लगता या पूरी तरह फ्री होता है

highest paying affiliate programs india 2021


1.Bluehost

2.HostGator

3.Flipkart

4.Amazon

5.Komli

6.GoDaddy

इसे भी पढ़े ➦इंटरनेट से पैसा कमाने के 6 BEST तरीके

तो दोस्तों- आज के इस पोस्ट में हमने affiliate marketing se paise kaise kamaye in hindi के बारे में जाना अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताई बातों को फॉलो करके affiliate marketing  की शुरुआत कर सकते हैं 

अगर आप कोई सुझाव या सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें 

हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका ~धन्यवाद ~जय हिंद ~वंदे मातरम 

3 comments:
Write comment