Tuesday, March 12, 2024

165+ Best Family Shayari in Hindi | फैमिली शायरी कोट्स हिंदी में

Hello friends, in today's post here we have given a collection of Best Family Shayari in Hindi, Shayari on Family Day, Pariwar Shayari. All the Family Shayari in Hindi for Instagram given here have been written by our famous poets. You can also recite all these Shayari on Family in Hindi at any event or stage. And you can also send this message to all your family members. How much importance does your family have in your life? You can express your feelings through this poetry.

Family plays a vital role in our lives. Family plays a very big role in our success and happiness. Our life seems incomplete without family. Family provides us security, social, emotional, financial and many other supports.

There is no other wealth in the world greater than family. You are just a human being in the eyes of the whole world. But in the eyes of your family, you are a whole world. Earning bread is not a big deal. But eating bread while sitting with the family is a very big thing. Therefore we should respect the family. One should be included in their happiness, sorrow and pain. This is life.

So here some family shayari in Hindi is given in 2 lines. Let's read it. We have hope. That you will like all these रिश्ते परिवार शायरी, परिवार दिवस पर शायरी, family sad shayari, shayari for family, New Family Shayari in Hindi, घर परिवार के लिए शायरी, फैमिली शायरी कोट्स हिंदी में, Shayari on Family. Share the best poetry on this family with your friends also.

Best Family Shayari in Hindi | फैमिली शायरी कोट्स हिंदी में

family sad shayari

जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है

और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है


रिश्ते तो ओर भी बहुत है इस जमाने में

एक परिवार ही होता है जो जान लगा दे साथ निभाने में


आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है

पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है


जो परिवार के हर गम को चुराता है

वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है


जन्म से लेकर मौत तक मोहब्बत रहे

ऐसी मोहब्बत सिर्फ परिवार में होती है


बहुतों से मैंने मुहब्बत की

और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा

अच्छे हो या बुरा हर हालात में

मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा


दुनिया मे सबसे बड़ी जीत

परिवार के साथ जुड़े रहना


घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता,

बल्कि एक साथ जीना और...

सबकी परवाह करन, परिवार कहलाता है

Family Shayari in Hindi 2 Line | New Family Shayari in Hindi 2024

family shayari in hindi 2 line
family sad shayari

कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है

मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है।


परिवार से अलग हो गए तो बिखर जाएंगे

जुड़े रहे अगर परिवार से तो और भी निखर जाएंगे


दुनिया में हमारे परिवार के अलावा ऐसी कोई अदालत नहीं 

जहां हमारी हर गलती को माफ किया जाता हो


बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब

इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती 


मेरा परिवार, मेरी फैमली मेरी जान हैं

इससे ही मेरी असली पहचान हैं


परिवार है तो संसार है

संग अपनो की प्रीत है तो

हर परिस्थिति में जीत है


परिवार से अलग हो गए तो बिखर जाएंगे

जुड़े रहे अगर परिवार से तो और भी निखर जाएंगे


ना कोई राह आसान चाहिए

ना ही हमें कोई पहचान चाहिए

एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से

अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए

Shayari for Family | घर परिवार के लिए शायरी

shayari for family
Pariwar Shayari

परिवार को एक जुट कर के 

रखना भी एक बहुत बड़ी

कला है जो हर किसी मे नहीं होती


बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर

मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर


इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है

खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है


किस्मत वाले होते हैं जिनको मिलता है परिवार

वरना आज के समय मे कहाँ है ऐसा अपनों में प्यार


परिवार से बड़ा कोई धन नहीं

इससे बड़ा जीवन मे कोई बंधन नहीं


हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में

कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में


परिवार को जोड़ कर रखने में डिग्रियां काम मे नही आती

अक्सर मैंने ज्यादा पढ़े लिखे लोगो को बिखरते देखा है


अपनो ने हमे ज्ञान दिया और अपनों से है हमारा सम्मान

अपनो ने ही हमे नाम दिया अपनो से ही है अभिमान

Heart Touching Family Shayari in Hindi

Best Family Shayari in Hindi
New Family Shayari in Hindi

जिंदगी में उसके लिए हर रास्ता खुला हुआ है 

जो रहा परिवार के संग उसका हमेशा भला हुआ है 


पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया

तरक्की के इस दौर में मेरा परिवार ना जाने कहाँ खो गया


जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,

और जब कोई नया धोखा देता है तो परिवार याद आता है 


घर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई

जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा


जिस प्रकार माला की डोरी टूटने

बिखर जाता है मोतियों का हार

उसी प्रकार लड़ाई झगड़ों से

बिखर जाता है पूरा परिवार


पापा से नाम मिला माँ से संस्कार

दादा से लाड मिला और दादी से दुलार

भाई से साथ मिला और बहनों से प्यार

यही है मेरा खूबसूरत सँसार


मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए

ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए


हर खुशी नही मिलती मोबाइल के पास

कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ 

Family Shayari in Hindi for Instagram

घर परिवार के लिए शायरी
फैमिली शायरी कोट्स हिंदी में

परिवार से अलग होकर अपना भाग्य जरूर बनाइए

पर परिवार से जुड़े रहकर भाग्यवान बने रहिए


घर बडा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो

इंसान तो क्या चीटियां भी नही आती।


एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये

बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये

मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी

अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये


लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है

पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है


न जाने कितनी बुरी परिस्थितियां आती है

जब परिवार साथ हो तो हर बुरी घड़ी निकल जाती है


 दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है

असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है


हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में

कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में।

Family Sad Shayari | परिवार पर सैड शायरी

Heart Touching Family shayari in hindi
परिवार दिवस पर शायरी

अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है 

अपनों का साथ मिल जाए वो ही बहुत बड़ी बात है


मदद का दिखावा करने वाले यहाँ लाखो मिल जायेंगे 

लेकिन मदद करने वाला यहाँ पर एक भी नहीं दिखेगा


मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान 

जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था


बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि 

दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है


रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं 

प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं


क्या भरोसा करे कोई किसी और पर 

जब हमारे अपने ही गैर बन जाए


वक़्त सब दिखा देता है 

अपनों का साथ भी और 

अपनों की औकात भी 


परिवार अगर पहला प्यार होता 

तो इंसान परिवार के होते अकेला नही रोता


जहां पर अपनों पर बात आती है 

परिवार के लोग स्वार्थी बन जाते है 


उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने

जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने।


हम तो पेड़ की पत्तियों के समान है

और परिवार पेड़ की जड़ के समान हैं


जहां हो हंसता खेलता परिवार

होती है वहां खुशियां हजार

Selfish Family Quotes In Hindi

Family shayari in hindi for instagram
रिश्ते परिवार शायरी

यदि अपने इतने अपने होते

तो दूसरों को कोई जगह क्यों देते


जब परिवार में स्वार्थ के विवाद हो जाता है 

तो धीरे धीरे परिवार बिखर जाता है


कुछ लोग होते है जिन्हें 

परिवार से ज्यादा पैसा प्यारा होता है 


जहां पर तुम्हारा सम्मान न हो 

वहां पर रिश्ता निभाने का क्या फायदा


मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है 

धोखा वही देता है जिस पे भरोसा होता है


मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग 

जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग


स्वार्थी इंसान रिश्तों के मायने नहीं देखता 

बल्कि वो तो रिश्तों में अपने फायदे ही देखता है


जिंदगी तो तभी बदल गयी थी 

जब वो लोग बदल गए 

जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे 


जीन परिवारों में स्वार्थ की जगह होती है

फिर वहां रिश्तों के मायने खत्म हो जाते है 


लाइफ भर जिनको प्यार दिया

धोखा दिया उसने जिस पर भरोसा किया


आप परिवार की कीमत उन से पूछो

जो बिना परिवार के सडको पे सोते है

Family Sad Shayari

परिवार दिवस पर शायरी
Family shayari in hindi for instagram

वैसे तो कहने को तो सारे नाते अपने होते है 

बुरे वक़्त में साथ देने वाले कोई नही होते


इस मतलब के जमाने में

अपने ही स्वार्थी होते है


जब इंसान अपनो से दुखी हो जाता है

तो ज़िन्दगी भी बोझ लगने लगती है


न जाने कितनों से मुझे प्यार हुआ

लेकिन हर किसी ने मेरा दिल तोड़ दिया,

स्थिति के आधार पर अच्छा या बुरा

मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा


मेरी जयदाद भी तू ले ले मेरे भाई

घर के बीचो बीच में दीवार ना कर 

माँ बाप के प्यार का अपमान न कर

Also Read😍👇

झूठा प्यार स्टेटस और शायरी 

One Side Love Shayari

इंतजार शायरी इन हिंदी

Majburi Shayari in Hindi

No comments:
Write comment