Saturday, March 28, 2020

कंप्यूटर क्या है,कंप्यूटर की सामान्य जानकारी

By:   Last Updated: in: ,

computer ke bare me jankari
कंप्यूटर क्या है

नमस्कार दोस्तों- कंप्यूटर हमारे कई जरूरी कार्य को पूरा करने वाला एक Electronic उपकरण है। यह एक ऐसा उपकरण है जो Data प्राप्त करता है, प्रोसेसिंग करता है, और और डाटा स्टोर करता है

आज का यह पोस्ट computer kya hai कंप्यूटर का इतिहास क्या है, कंप्यूटर कैसे कार्य करता है, पर आधारित है।

 कंप्यूटर क्या है (what is Computer)


कंप्यूटर अंग्रेजी के `Compute, शब्द से बना है, Compute, शब्द का अर्थ गणना करना होता है। कंप्यूटर का आविष्कार ब्रिटेन के `चार्ल्स बैबेज, ने 1834 ने किया था। कंप्यूटर मुख्यतः तीन काम करता है, पहला डाटा रिसीव करना, जिसको इनपुट कहा जाता है। दूसरा उस डाटा को प्रोसेसिंग करने का काम होता है, और तीसरा काम processed डाटा को दिखाना जिसे आउटपुट कहा जाता है।

कंप्यूटर का इतिहास क्या है(What is the history of computer)


 कंप्यूटर का प्रारंभिक उपयोग सिर्फ calculation करने के लिए किया जाता था। धीरे-धीरे कंप्यूटर विकसित होता गया, और आजकल इसका उपयोग कई जरूरी कार्य जैसे- ई-मेल, Document, एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवाद,  Play games, Audio and video, banking, मौसम की सूचना, और शैक्षणिक संस्थानों, आदि में किया जाता है

कंप्यूटर कार्य कैसे करता है(How does the computer work)


दोस्तों- computer कोई भी कार्य अपने आप नहीं करता, बल्कि वह हमारे दिए गए निर्देशों पर काम करता है, हर program को काम करने के लिए Input डाटा की जरूरत होती है, जैसे- माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर आदि के जरिए अपना डाटा कंप्यूटर को भेजते हैं और computer का CPU  प्रोसेसर के जरिए हमारे दिए गए command या डाटा का पालन करता है।

कंप्यूटर मुख्यतः तीन तरीके पर काम करता है

इनपुट (Input)प्रोसेसिंग (Processing)आउटपुट (Output)

1. Input

इनपुट के साधनों से हम इनपुट डिवाइस का raw information कंप्यूटर को भेजते हैं, जैसे- कोई Document, Photo या Video

2. Process

प्रोसेस हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को  प्रोसेसर द्वारा Software में उपलब्ध जानकारी के अनुसार Process करता है, यह पूर्ण रूप से Internal प्रोसेस होता है।

3. Output

  हमारे द्वारा दिए गए निर्देश (program) के आधार पर, Process हो जाने पर result के आउटपुट को प्रिंटर स्क्रीन, या अन्य साधनों पर Show  कर देता है, अब आप चाहे तो उस रिजल्ट को Memory में भी रख लें, अथवा Save भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें ➤ विंडोज शॉर्टकट Key जो आपके बहुत काम की हैं

इसे भी पढ़ें ➤ जानें गूगल के 12 मजेदार सीक्रेट tricks

कंप्यूटर के प्रकार (Type of computer)


 कंप्यूटर एक Multi Purpose machine है जो हमारे बहुत काम आती है, वैसे तो कंप्यूटर कई प्रकार के हैं लेकिन मुख्य  Base के आधार पर classified किया गया है

1.कार्यप्रणाली के आधार पर (based on mechanism)

2.उद्देश्य के आधार पर (based on purpose)

3.आकार के आधार पर (based on size)

कार्यप्रणाली के आधार पर इन को तीन भागों में classified किया गया है

Analog, Digital और Hybrid

1. Analog कंप्यूटर


एनालॉग की श्रेणी में वह कंप्यूटर आते हैं जो Analog डाटा को Process करते हैं, एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग भौतिक आंकड़ों को इकट्ठा करने में किया जाता है, जैसे तापमान (Temperature) लंबाई, blood pressure, वोल्टेज, Heart beat, के आंकड़ों को इकट्ठा करने में करते हैं।

2. Digital कंप्यूटर   


Digital कंप्यूटर आमतौर पर सबसे ज्यादा प्रचलन में हैं, डिजिटल कंप्यूटर Input के आधार पर इनमें डिजिटल तरीके से डाटा को Feed करके Output प्राप्त किया जाता है, डिजिटल कंप्यूटर डाटा को 0 और 1 में Changed करके उसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में लाते हैं डिजिटल कंप्यूटर business Purpose के लिए बनाया गया था।

3.Hybrid कंप्यूटर 


हाइब्रिड कंप्यूटर वास्तव एक में Combination कंप्यूटर है। जो Analog और Digital कंप्यूटर के Best फीचर को आपस में Combine  किया होता है, इसलिए हाइब्रिड कंप्यूटर में Analog, और Digital दोनों कंप्यूटर के भी गुण होते हैं। इसका अधिकतर उपयोग अस्पतालों में किया जाता है, जिसकी मदद से Patient (रोगी) का Heart beat और blood pressure आदि को मापने के लिए Analog डिवाइस का इस्तेमाल होता है, और यह Analog से प्राप्त आंकड़ो को  डिजिटल रूप में डिस्प्ले करता है हाइब्रिड कंप्यूटर का सबसे ज्यादा उपयोग मौसम विभाग और चिकित्‍सा के क्षेत्र में किया जाता है

इसे भी पढ़ें ➤PUBG में जीतना है Chicken Dinner तो अपनाएं यह 7 Tips

दोस्तों- इस पोस्ट में हमने जाना कंप्यूटर क्या है, यह कैसे काम करता है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें,
.technofriendajay.in/ पर  Visit करने के लिए आपका धन्यवाद, 

No comments:
Write comment