Saturday, January 27, 2024

238+ Best Safar Shayari in Hindi | सफर शायरी हिंदी में - Travel Shayari

Best Safar Shayari in Hindi: Hello friends- Our life is also a unique journey. We all are on our own journey in search of some destination.

Our today's post Zindagi Ka Suhana Safar Shayari In Hindi With Images is for those people who not only enjoy travelling, but also want to enjoy the journey through the medium of poetry.

In this post we are presenting for you the best safar shayari in hindi, naya safar shayari, safar 2 line shayari, safar ki shayari, safar ki shayari in hindi. You can know how poets have expressed the changes in life's journey by reading this Travel Shayari in Hindi.

Best Safar Shayari in Hindi

safar shayari in hindi
naya safar shayari

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने

वो किताबों में दर्ज था ही नहीं, जो पढ़ाया सबक जमाने ने


इस जीवन में सब का सफर

और सब का रास्ता अलग-अलग है।


दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम

तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे


इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई 

हम न सोए रात थक कर सो गई 


अच्छा नहीं होता सफर के बीच में जाना,

ऐसे नहीं निभती कसमें मोहब्बत की।


ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए,

मेरा ये सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए।


अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं

रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं


सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो

सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो


ये तेरी संघर्ष कि जो कहानी है ये,

एक शानदार सफर कि कहानी है

सफर शायरी हिंदी में - Travel Shayari

safar 2 line shayari
safar ki shayari

ज़िंदगी में किसी की राय,

आपका सफर नहीं बदल सकता।


एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों

जिसमें पैर नहीं दिल थक जाते हैं।


तुमसे दूर जाने के सफर में,

हमसफ़र बन जाती हैं तुम्हारी यादें।


क्या बताऊं कैसे गुज़र रही है राह-ए-ज़िंदगी, 

शामें तन्हा है और रातें अकेली।


मैं तेरे साथ सितारों से गुज़र सकता हूँ

कितना आसान मोहब्बत का सफ़र लगता है


माना की जिंदगी में गम बहुत है ,

कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां


कितना मुश्किल है ज़िंदगी का ये सफ़र,

खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना।


कशमकश के इस सफर को छोड़ नहीं पाता हूं,

हर मोड़ पे तुझे छोड़कर तुझमें ही मिल जाता हूं।


बड़े बड़े ग़म खड़े हुए थे रस्ता रोके राहों में

छोटी छोटी ख़ुशियों से ही हम ने दिल को शाद किया


जिंदगी के इस सफर में 

रिश्तों का बोझ जितना कम हो,

सफर उतना आसान हो जाता है

Safar Shayari 2 Line - सफर शायरी दो लाइन

safar ki shayari in hindi
safar par shayari

याद रहे यह सफर...

सिर्फ बड़ा आदमी बनने का नहीं है,

अच्छा आदमी बनने का भी है।


मुझे मालूम है माँ की दुआएँ साथ चलती हैं

सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है


वापसी का सफर अब मुमकिन नही,

हम तो निकल पड़े आँख से आँसू की तरह।


मंजिल, सफर, वादियाँ सब झूठ है,

रात में थककर सबको नींद आती है।


न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं

अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं


ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ दूर के साथी हैं

फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है


दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में,

एक सब्र तो दूसरा इम्तिहान।


एक सफर वो भी है जिसमें,

पैर नहीं दिल दुखता है।


सफर में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है, 

कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।

जिंदगी का सफर स्टेटस और कोट्स - Safar ki Shayari

safar pe shayari
safar sad shayari

अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है,

सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है


है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को 

कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है 


सफ़र है ज़िंदगी और इसकी मंज़िल मौत है

सफ़र में मौत हो जाती तो बढ़िया होता "प्रीत"


ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,

जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में, इसलिये सफर जारी है।


ख्वाब ए हकीकत में बदलने की,

सफर ए कारवां अभी जारी है।


किताब, फ़िल्म, सफ़र इश्क़, शायरी, औरत

कहाँ कहाँ न गया ख़ुद को ढूँढता हुआ मैं


जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही

की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही


मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा,

ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा


मंजिल को खबर भी नहीं की

सफर ने क्या क्या छीना है हमसे।


थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना,

सफर में अभी और भी किरदार निभाने हैं।

सफर शायरी हिंदी में - Zindagi Safar Shayari

safar shayari 2 line
safar shayari hindi

एक मुद्दत से हैं सफ़र में हम

घर में रह कर भी जैसे बेघर से


सफर-ए-जिंदगी में जब भी कोई मुश्किल मकाम आया,

ना गैरों ने तवज्जो दी ना ही अपना कोई काम आया।


चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा ,

ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा


मुझे तो बस सफ़र से इश्क़ है

मंज़िलें तो मुसाफ़िरों की होती है


ज़िंदगी में रंग और उमंग होना चाहिए,

एक सच्चा हमसफ़र भी संग होना चाहिए,

माता पिता, गुरुओं का आशीष बना रहे,

ज़िंदगी जीने का नया ढ़ंग होना चाहिए।


अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी, 

मंज़िल मिलती है मौत के बाद।


ज़िंदगी के सफर के पड़ाव कई बिता दिये,

पर किरदार हमारा है के कुछ बदलता नहीं


बड़ी दूर तक याद आते हैं

सफर में बेवक्त बिछड़ने वाले।


ज़िन्दगी के सफर में कही ख्वाब टूट जाते हैं,

संभाल सकें जो अक्सर वो हाथ छूट जाते हैं।


दहशत सी होने लगी है इस सफर से,

अब तो ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले

मुश्किल सफर शायरी - Safar Par Shayari

shayari safar
zindagi ka safar shayari

Everyone should travel in their life because sometimes we start feeling tired and suffocated while working, due to which everything seems boring to us, which affects our personal life very badly. Therefore, we should go on a journey which gives peace to our mind and refreshes our mood, which makes our life and journey of life also better.

You will definitely like the safar sad shayari, safar shayari 2 line, सुहाना सफर पर शायरी, सफर शायरी हिंदी में, मुश्किल सफर शायरी, मंजिल सफर शायरी, सफर शायरी दो लाइन,  safar shayari hindi, shayari safar, zindagi ka safar shayari, zindagi safar shayari given in this post. 

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है, 

मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।


मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर

सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना


मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर

लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया


किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल 

कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा 


उम्र बिना रुके चली जा रही है,

लगता है सफ़र लम्बा है।


कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं,

कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है।


जिन्दगी से मौत तक के सफर को ही,

ज़िन्दगी कहते हैं


सफर मुश्किल है,

मगर काटेगे अकेले ही।


कोई हसीं नज़ारा तो चाहिये नज़र के लिए,

मंज़िल न सही राह तो चाहिए सफ़र के लिए।

Safar 2 Line Shayari - मंजिल सफर शायरी

zindagi safar shayari
सफर शायरी दो लाइन

इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफर हो जाये,

बीत जाए पल भर में ये वक्त और हसीन सफर हो जाये


ज़िंदगी यूं हुई बसर तन्हा 

क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा 


न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा

हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा


यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना,

जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना।


किया बादलों में सफ़र, ज़िन्दगी भर

ज़मीं पर बनाया ना घर, ज़िन्दगी भर


इरादे मजबूत हो तो सब मुमकिन है,

कोई सफर ऐसा नही जो मुश्किल है।


अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर,

हर सफर में हमसफर नहीं होते।


जिंदगी की खूबसूरती देखना है,

तो कभी सफर पर निकलो


माना की मुश्किल है सफर

पर सुन ओ मुसाफिर

ओ कही अगर तू रुका

तो मंजिल आयेगी ना फिर।


जूते महंगे हैं अब पर छोटा सा सफर है,

एक तरफ ऑफिस, दूसरी तरफ घर है।

Related Posts👇🏻🙏🏻❤️

Dil Shayari in Hindi  

Romantic Kiss Shayari in Hindi

I Hate My Life Shayari in Hindi

Sad Love Shayari in Hindi

जिंदगी का सफर शायरी - Zindagi ka Safar Shayari

जिंदगी का सफर स्टेटस और कोट्स
Travel Shayari in Hindi

सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आएगा

मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा


हमे तो पता था की तू कहीं, और का मुसाफीर था,

हमारा शहर तो बस यूं ही तेरे, रास्ते मैं आ गया था


अजीब सी पहेलियां हैं मेरे हाथों की लकीरों में,

लिखा तो है सफर मगर मंजिल का निशान नहीं


यूँ तो ए जिंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,

मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी।


डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से 

लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा


रस्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,

मंजिल भी वहीं है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ


यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना,

जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना


कोई तुम्हारा सफ़र पर गया तो पूछेंगे

रेल देख के हम हाथ क्यों हिलाते हैं


मिलेगी मंजिल तो बड़ी सिद्दत से बताएंगे

अभी मेरे सफर का हाल मत पूछो।

Safar Shayari in Hindi Text - सुहाना सफर पर शायरी

सफर शायरी हिंदी में
मुश्किल सफर शायरी

ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम,

ऐसा भी नहीं है कि सफर ख़त्म हो गया।


मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर,

सफर सफर है मिरा इंतिजार मत करना


रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,

मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ


ज़िंदगी के सफर में किसी के

साथ का क्या भरोसा...

अकेले आये थे अकेले जाना है


आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,

ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।


ज़िंदगी के सफर में हिंदी वाला "सफर" करते रहिये, 

वर्ना अंग्रेजी वाला "Suffer" तो लगा ही रहेगा।


उम्र बिना रुके सफर कर रही है,

और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।


आज तक उस थकान से दुख रहा है बदन,

एक सफ़र किया था मैंने ख़्वाहिशों के साथ


न हो क़मीज़ तो घुटनों से पेट ढक लेंगे

ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिये

Safar Shayari In Hindi With Images - शायरी सफर की

मंजिल सफर शायरी
सफर शायरी दो लाइन

आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो

ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें

रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।


वो जीवन में क्या आये बदल गयी जिंदगी हमारी,

वरना सफर ए-जिंदगी कट रही थी धीरे-धीरे


मेरी हर मंजिल एक नए

सफर का आगाज होती है


मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था, 

एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया।


ज़िंदगी एक सुहाना सफर है,

अगर साथ एक मनचाहा हमसफ़र है।


है नया सफर नयी राह,

मगर ख्वाब वही मंजिल वही।

Travel Shayari in Hindi - सफर शायरी

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से

लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा


निकला था घर से मंजिल की और 

आज तक मालूम नहीं पड़ा

अभी सफर कितना बाकी है।


मंजिल बड़ी हो तो सफर में कारवां छूट जाता है,

मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है

Safar shayari in hindi in English

जिंदगी का सफर शायरी
Zindagi Ka Suhana Safar Shayari In Hindi With Images

kiya baadlon mein safar zindagi bhar

zameen par banaya na ghar zindagi bhar


safar mein dhoop to hogi jo chal sako to chalo

sabhi hain bheed mein tum bhi nikal sako to chalo


dar hum ko bhi lagta hai raaste ke sannaate se

lekin ek safar par ai dil ab jaana to hoga


ek muddat se hain safar mein hum

ghar mein rah kar bhi jaise beghar se


na hum-safar na kisi hum-nasheen se niklega

hamaare paanv ka kaanta humeen se niklega


awaaz de ke dekh lo shaayad vo mil hi jaaye

warna ye umr bhar ka safar raayegaan to hai


koi tumhaara safar par gaya to poochhenge

rail dekh ke hum haath kyun hilaate hain


mujhe maaloom hai maa ki duaaein saath chalti hain

safar ki mushkilon ko haath malte maine dekha hai


safar hai zindagi aur iski manzil maut hai

safar mein maut ho jaati to badhiya hota preet


na manzilon ko na hum raahguzaar ko dekhte hain

ajab safar hai ki bas hum-safar ko dekhte hain


mujhe to bas safar se ishq hai

manzilen to musafiron ki hoti hai

No comments:
Write comment